Ad

Tag: Campus Placement

आई बी एम् ग्लोबल प्रोसिस सर्विस कम्पनी ने आई आई एम् एस कालेज से छह छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट दिया

[मेरठ]आई बी एम् ग्लोबल प्रोसिस सर्विस कम्पनी ने आई आई एम् एस कालेज से छह मेधावी छात्रों के चयन को फाइनल किया |इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में१५० छात्रों में से ४० छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था उनमे से आज छह छात्रों को सलेक्ट किया गया |
बी बी ऐ +बी सी ऐ के सुभम त्यागी+अनम आलम+राधिका अग्रवाल+रुचिका नेहरा +शुमाली सैफी+शिवम शर्मा भाग्य शाली रहे
कंपनी के केतन बंसल+समन्वय भुटानी+और कालेज के प्रो. इकराम हुसैन+डॉ चन्द्र शेखर शर्मा+डॉ अमित शर्मा+वरुण कौशिक+प्रो. विशांत त्यागी+नीरज गोएल आदि ने चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई|

नोयडा की नील कंठ एलेक्ट्रोमेक्स ने राधा गोबिंद कालेज के ३१ बी टेक छात्रों का चयन किया

नोयडा की नील कंठ एलेक्ट्रोमेक्स प्र.. लि. ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज से बी टेक [सिविल+मैकेनिकल +इलेक्ट्रिकल+इलेक्ट्रोनिक्स स्ट्रीम के ३१ छात्रों का साईट इंजिनियर पद पर चयन किया |१.८ लाख का पैकेज दिया जाएगा|
कंपनी के निदेशक डा. शिव कुमार गौड़+एच आर प्रबंधक अजित सिंह ने कंपनी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह कंपनी भारत के आठ राज्यों में एच वी+ई एच वी+टावर लाइन्स+स्विच यार्ड में विशषता रखती है| चेयर मैन योगेश त्यागी ने सफल छात्रों और प्लेमेंट अधिकारी श्रीमती कत्यानी शुक्ल को बधाई दी |डा. अमित शर्मा ने बताया कि कालेज में विशेष पी डी क्लासेस और माक़ इंटरव्यू कराये जा रहे हैं जिनके फलस्वरूप केम्पस प्लेसमेंट का आंकड़ा १०० पार कर गया है|

११ मेधावी छात्रों का २.५ लाख रुपयों के पैकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के ११ मेधावी छात्रों का २.५ लाख रुपयों के पैकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ है|नोयडा की इंडिया मार्ट इंटरमेष लिमिटेड ने ६ और चेन्नई की श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने ५ छात्रों का चयन किया है|
खुशबू+दीपक +संचित+कपिल+शुभम+वसी+अतुल+हिमांशु+शिवाजी+अविरल+विवेक को चेयर मैनयोगेश त्यागी+निदेशक एच आर सिंह और एच एस राउत ने बधाई दी

श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी ने २४ छात्रों का चयन किया

[मेरठ]राधागोबिंद इंजनियरिंग कालेज में चेन्नई से आई श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी ने पूल केम्प्पस प्लेसमेंट में आन लाईन इंटरव्यू के माध्यम से २४ मेधावी छात्रों का चयन किया|इस आयोजन में विभिन्न कोलेजों के ५०० छात्रों ने भाग लिया था|

नोयडा से आई कोजेंट ई सर्विस ने आई आई एम् एस के ७१ छात्रों को टेक्नीकल सपोर्ट के लिए सलेक्ट किया

नोयडा से आई कोजेंट ई सर्विस ने आज आई आई एम् एस के बी बी ऐ [२०]और बी सी ऐ[५१] के ७१ छात्रों को टेक्नीकल सपोर्ट के लिए सलेक्ट किया|कंपनी के एच आर प्रियंका कौशिक ने अपनी कंपनी के विषय में मल्टी मीडिया पर प्रेसेंटेशन दिया |उन्होंने काल सेंटर और बी पी ओ में अंतर की भी जानकारी दी| उन्होंने बताय की आर्थिक मंदी का असर कभी भी बी पी ओ पर नही पड़ता है| कोजेंट ई सर्विस द्वारा भारत वर्ष में विश्व की ४०० शीर्ष कंपनियों के लिए कार्य करती है|इन कंपनियों के लिए आउट सोर्सिंग मुहैया करवाने के लिए भारत में कार्यालय स्थापित किया जाना है|कीर्ति त्यागी+दीपा+एकता+इरफ़ान+मीनू+दीपक+रवि आदि इस केम्पस प्लेसमेंट अभियान में सफल रहे| चेयर मैन योगेश त्यागी ने सभी को बधाई दी|
डा. सी एस शर्मा+अमित शर्मा+एच एस रावत+विपिन शर्मा+विशान्त त्यागी+आदि उपस्थित थे|

विप्रो ने बी सी ऐ के १७ छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट के लिए चुना

विप्रो ने बी सी ऐ के १७ छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट के लिए चुना

विप्रो ने बी सी ऐ के १७ छात्रों को केम्पस प्लेसमेंट के लिए चुना

विप्रो ने आई आई एम् टी से बी सी ऐ के १७ छात्रों का केम्पस प्लेसमेंट के लिए चयन किया | ज़ी डी+आन लाइन टेस्ट+पर्सनल इंटरव्यू के चरण पार करते हुए मेरठ के सात और मुज्जफरनगर के तीन कालेजों के ३०० छात्रों में से १७ छात्रों को सलेक्ट किया गया|
समीक्षा गुप्ता+प्रशंसा +चाहत+कनिका+श्रुति+प्रियंका+शिवानी+गिन्नी आदि भाग्यशाली रहे|ग्रुप के चेयरमैन [रोटेरियन] योगेश मोहन गुप्ता ने सबको बधाई दी|ओवेश+हितेश और डा. राजू त्यागी ने सहयोग दिया|

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज के पांच छात्रों का सीज फायर में तीन लाख के पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आज एम् बी ऐ के पांच छात्रों का सीज फायर कंपनी में तीन लाख के सालाना पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ | ७० प्रतिबागियों में से एम् बी ऐ के अंतिम वर्ष के छात्र रोनित यादव +मोहित नारायण सिंह+अनुज जैन+राहुल त्यागी+विकास त्यागी भाग्यशाली रहे|अगि शमन और सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी सीज फायर के राष्ट्रीय सेल्स हेड पंकज मल्हौत्रा के निर्देशन में यह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव किया गया|
डाक्टर अमित शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों के चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ग्रुप डिस्कशन +लिखित परीक्षा के अलावा साक्षात्कार का योजना हुआ| कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने सफल छात्रों को बधाई दी|डीन ऐ के सिंह+ डाक्टर माधव सारस्वत+सजीव गोयल+डाक्टर अमित शर्मा उपस्थित रहे|