Ad

Tag: CantonmentBoard

२१०बी के दुकानदारों का सासंद+केंट बोर्ड के उत्पीड़क रवैय्ये पर रोष

[मेरठ,यूपी]२१०बी के दुकानदारों ने शासन+प्रशासन के उत्पीड़क रवैय्ये पर रोष जताया
थाना सादर बाज़ार के क्षेत्र स्थित कोठी नो॰ 210 B के आरआर मॉल के ध्वस्तीकरण में बची दुकानों को बचाने को लेकर संघर्षरत व्यापारियों ने आज मौके पर अनेको बोर्ड लगाए|बोर्डों में भाजपा के सांसद राजिंदर अग्रवाल और केंट बोर्ड के दागी अधिकारी अनुज सिंह के खिलाफ नारे लिखे हुए थे | आरोप है के अनुज चौधरी ने पहले तो ये अवैध दुकाने बनवा दी अब उन्हें उजड़ने के लिए कमर कैसे हुए हैं जबकि सांसद राजिंदर अग्रवाल पीड़ितों को न्याय दिलाने में असमर्थ हुए है केवल आश्वासन देकर ही अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने में लगे हुए है |

File photo

File photo

एक बैनर पर लिखा है माननीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जी के बोल,व्यापारियों की दुकानें तोड़ दो, उन्हें उजाड़ दो | इसके अलावा अनेकों लोगों ने अनुज सिंह को व्यपारियों का हत्यारा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है
आज इन दुकानों को गिराया जाना था अब ये ध्वस्तीकरण आगामी सोमवार 23अप्रैल को हो सकती है।
Meerut Cantonment Board Ready For Action File Photo

Meerut Cantonment Board Ready For Action
File Photo

पाकिस्तान से आये लाखों पीड़ितों के वंशजों को अभी भी अपने हक़+न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है

[नई दिल्ली]पाकिस्तान से आये लाखों पीड़ितों के वंशजों को अभी भी अपने हक़+न्याय के लिए भटकना पड़ रहा हैभारत और पाकिस्तान ने ६९वीं बार उजाला करके अपने अपने स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मना लिए लेकिन इस दिन की कालिमा आज भी हजारों विस्थापितों के वंशजों को साळ रही है| बुजुर्गों की अंत्येष्टि नही हुई+वंशजों को कम्पेन्सेशन मिला नहीं+यहां तक कि इनकी स्मृति में कोई सरकारी स्मारक भी नही बनाया जा सका है |अपनी इसी पीड़ा की अभिव्यक्ति के लिए पंजाबी परिवारों ने १४ अगस्त की संध्या में समूचे उत्तर प्रदेश में मोमबत्ती जला कर अपने पूर्वजो को श्रद्धांजलि दी और व्यवस्था पर रोष प्रगट किया |वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लीक से हट कर नया करने के लिए प्रसिद्ध हैं सो पुरानी लीक से हट कर कुछ करने के लिए पीड़ितों की उनकी तरफ टकटकी लगी है
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तान में समकक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी है | दुर्भाग्यवश इसी दिन मारे गए लाखों निर्दोषों को श्रद्धांजलि देना दोनों नेता भूल गए ।
प्रधान मंत्री बनने के पश्चात ,श्री मोदी लगातार गुजरात+भारत+विदेशों में ख़ुशी हो या गम सभी में अपनी भागे दारी दर्ज करा रहे हैं ।इसी कड़ी में पाकिस्तान को उसके जन्म दिन पर शुभकामनाएं ट्वीट की है ।इतिहास के जिन पन्नो से पीएम ने यह इंडिपेंडेंस डे निकाला है उन्ही पन्नो में दोनों पक्षों में लाखों निर्दोषों के कत्लेआम +लूटपाट की निर्मम घटनाएँ भी दर्ज हैं ।
पाकिस्तान में गए लोगों को मुहाजिर कह कर अपमानित किया जा रहा जबकि पाकिस्तान से भारत आये लाखों लुटे पिटे शरणार्थियों के वंशजों को अभी भी अपने हक़ के लिए +न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है| मृतकों कि आत्मा की शांति के लिए गैर सरकारी संगठन पंचनद द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजन किया जा चूका है |एक स्मारक भी बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं |मुल्क के बंटवारे के दौरान मुल्कों में छूटी अचल संपत्ति का मुआवजा या शरणार्थियों की पुनः प्रतिष्ठा के लिए केंद्रीय स्तर पर विशेष रिहैबिलिटेशन विभाग बनाये गए अनेकों को मुआवजा दिया भी गया इस सबके बावजूद अभी भी बढ़ी संख्या में पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहे हैं |पंजाब राज्य में तो न्यायलय के द्वार भी खटखटाये जा रहे हैं|
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ घटनाओं में भूमि एलॉट की गई मगर जहां एलॉट की गई वहां खसरा नंबर के वजूद को ही नकार दिया गया जिसके पश्चात एलॉटमेंट को कैंसिल करने के लिए दो लाइन का आदेश लिख कर इतिश्री कर ली गई|अनेकों प्रदेशों की छावनियों में कुछ कालोनियां बना कर कुछ को बसाया गया मगर अब उन्हें वहां से भी उजाड़ा जा रहा है |प्रधान मंत्री के अपने पीएमओ में शरणार्थियों के कल्याण के लिए एक फण्ड बनाया गया था दुर्भाग्यवश उसे भी पीएमएनआरऍफ़ का नाम देकर उसे भी जरुरत मंद पंजाबियों से दूर कर दिया गया है |
फोटो मेरठ से नितिन

मेरठ छावनी परिषद की चुनौतियों का सामना करने को राजीव श्रीवास्तव ने सीईओ पदभार ग्रहण कर ही लिया

Rajiv Shrivastava

Rajiv Shrivastava

[मेरठ] मेरठ की ऐतिहासिक छावनी की परिषद में व्याप्त चुनौतियों का सामना करने के लिए राजीव श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को सीईओ पद भार ग्रहण कर लिया |कार्यवाहक अधिकारी नरेंद्र नाथ ने जबलपुर से आये श्रीवास्तव को यह कार्यभार सौंपा|
नए युवा सीईओ के आने से ठहरी हुई छावनी में विकास होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है | गौरतलब है के बीते छह महीनों से छावनी का विकास रुका हुआ है | नए चुने हुए बोर्ड की बैठक भी अटकी हुई है |
Mr Nath Taking charge From Out Going CEO

Mr Nath Taking charge From Out Going CEO

परिषद की अनेकों मल्टी लेवल पार्किंग+कम्युनिटी सेंटर जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को परवान चढ़ाने के साथ छेत्र में सुरसा से फैले अतिक्रमण से निबटने में नए सी ई ओ को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करनी होगी इसके अलावा स्मार्ट सिटी जैसी योजनाओं में छावनी को भी शामिल करने में अहम भूमिका निभानी होगी

बारिश ने ईद की तैयारियों के दावों की पोल खोली

Kothi No 173 Alternative Parking

Kothi No 173 Alternative Parking

[मेरठ]आज की बारिश ने ईद की तैयारियों के दावों की पोल खोली
शहर में भारी बारिश से यूं तो कई जगह जलभराव+कीचड से जीवन अस्तव्यस्त है लेकिन मुस्लिम इलाकों में जहां ईद की खुशियां बांटने के लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं |शासन+प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुधर के दावे किये जा रहे हैं लेकिन अधिकाँश मुस्लिम इलाकों में जलभराव है|यहां लगाने वाले बाजार अपनी बेनूरी पर रोते हुए ग्राहकों के लिए तरस रहे हैं |मेरठ के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले आबूलेन पर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था के लिए बंगला नंबर १७३ में हजारों रुपये फूंके जा चुके हैं मगर आज वहां कीचड का साम्राज्य है
मेरठ में सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने और भारी ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है ।
आज का तापमान भी २७ डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहा जिससे गर्मी से त्रस्त लोगों को थोड़ी राहत मिली
लेकिन आद्रता से दिक्कत का सामना भी करना पढ़ रहा है।

ऐतिहासिक कैथोलिक दुर्ग गिरजाघर की असंवैधानिक रूप से दीवार ढाने के विरुद्ध रक्षा मंत्री को शिकायत

[मेरठ]ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च की दीवार ढाये जाने छावनी परिषद के विरुद्ध विरोध स्वर मुखर होने लग गए हैं|पूर्व सभासद और पत्रकार जे शाकाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर परिर्कर को पत्र लिख कर केंट बोर्ड के दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है|
छावनी परिषद छेत्र में सदियों पुराना ऐतिहासिक भव्य दुर्ग गिरजाघर[संत जोसफ] हैं |यहां लगातार पैरिश प्रीस्ट की निगरानी में पूजा अर्चना की जाती हैं इसके निकट ही चर्च द्वारा एक इंटर कालेज भी चलाया जाता है |
इस गिरजा घर की बॉउंड्री वाल टूट गई है जिसकी केंट बोर्ड के नियमों के अनुरूप ही मरम्मत कराई जा रही थी लेकिन अचानक बीते दिनों भरी बरसात के मध्य दीवार तोड़ने के लिए बोर्ड के अधिकारीयों द्वारा हथौड़े चलवा दिए गए इससे शांति प्रिय समुदाय में रोष और भय का वातावरण प्याप्त है
फाइल फोटो कैंटोनमेंट बोर्ड

मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादू

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

[मेरठ]मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादूप्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जादू आज मेरठ के सर पर भी चढ़ कर बोला यस क्लीन इंडिया
शोभित यूनिवर्सिटी+राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल+ एस एल ऐ ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप+छावनी परिषद में बढ़ी संख्या में लोगों ने शपथ ग्रहण कीऔर इच्छा से झाड़ू चलाये |
[१] गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में गाॅधी जंयती के अवसर पर महात्मा गाॅधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए बच्चो ने रघुपति राघव राजा राम नामक गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वर्तमान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने संस्थान एवं शहर को स्वच्छ रखने की शपथ खायी। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी विद्यार्थीयो को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायी। इसके बाद सभी उपस्थित विद्यार्थीयो शिक्षको एवं कर्मचारीयो ने स्कूल परिसर की संकेतात्मक सफाई की। इस अवसर पर एक पौधा रोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गयी। । प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने विस्तार से स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे सभी को जानकारी दी। गुनगुन, शुभ, निष्ठा, अवि जिन्दल, मयंकपाल, संयम सिंह, ओवेश नवाज, शिवम, पार्थ, रिह्दम, रोहन, उदय, कनिका, वेदांत आदि बच्चे उपस्थित रहे।
RGPSchool

RGPSchool


[२]पी एम +शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी यू जी सी के द्वारा स्वछता के प्रति जागरूकता बनाये रखने के सन्देश का शोभित विश्वविद्यालय ने पालन किया| शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलसचिव डॉ जयानंद, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ रेखा दिक्षीत, प्रो योगेश अवस्थी तथा शिक्षकगण, छात्रगण तथा कर्मचारी ने सामूहिक तौर पर कैंपस के हर एक कोने, हर एक विभाग, कक्षा, कैंटीन, मेस तथा क्रीडास्थलों की सफाई की| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा की इस अभियान से छात्रों में सफाई व् स्वछता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी|
SLA 510 AB Workshop

SLA 510 AB Workshop

अभियान को शुरू करने के साथ प्रो योगेश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इसमें कहा गया, ‘मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्‍वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा, ना किसी और को करने दूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। कैंपस के पेय जल, शौचालयों की साफ सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलायी गयी
[३]छावनी छेत्र में स्थित सी डी ऐ के अधीनस्थ कार्यालय ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप में ऐ ऐ ओ चांदबीर सिंह ने शपथ ग्रहण कराई |परिसर की सफाई भी की गई|
[४]छावनी परिषद के अधिकारी और पार्षदों ने मिल कर प्रतीकात्मक सफाई अभियान चलाया |

सेना की संगीनों के साये में छावनी परिषद के पीले पंजे ने दशकों से लग रही सदर सब्ज़ी मंडी को भी ध्वस्त किया

[मेरठ] सेना की संगीनों के साये में छावनी परिषद का पीला पंजा और हथौड़ा आज एक और सब्ज़ी मंडी पर चल गया |सिविल मामलों में सेना के इस तरह से प्रयोग का सभी तरफ विरोध हो रहा है|
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छावनी परिषद ने सदर सब्जी मंडी में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान चलाया|इस दौरान अनेकों ठाणे की पोलिस और सेना के त्वरित एक्शन फ़ोर्स[QRT ]की मदद से ठेले+अनधिकृत फड़ दुकानों को हटाया गया और नाले पर बनीदुकानों को ध्वस्त किया गया |छावनी परिषद के बुलडोजरों ने एक एक करके अनधिकृत टिन शेड ढाने शुरू किये |जिसे देखकर दुकान दार खुद ही अपना सामान बटोरने लगे|गौरतलब है कि इससे पूर्व लालकुर्ती कि सब्जी मंडी को भी इसीप्रकार हटाया गया और आधे अधूरे बकरी लेन में शिफ्ट कराया गया |जिसका विरोध अभी भी जारी है|

Demolition Of Encroachment In Meerut

Demolition Of Encroachment In Meerut

बुधवार को जब लालकुर्ती इलाके में सब्जी की दुकानों पर कैंट बोर्ड की जेसीबी चली। उस समय लोगों ने कैंट बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की और एक गुस्साए युवक ने मिटटी का तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयासभी किया
दुकानदारों ने कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और बसपा नेता सुनील वाधवा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद वहां सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी पहुंच गए। उनका भी दुकानदारों ने विरोध किया। सांसद ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि यदि कैंट बोर्ड उन्हें सुविधा नहीं देता, तो वह उनकी लड़ाई लड़ेंगे।
गौरतलब है कि लालकुर्ती की तरह ही यहाँ सदर में भी अधिकारी गण आश्वासन देते रहे और कुछ व्यापारी और राजनितिक नेता गण मीडिया के कैमरे के सामने आकर विरोध दर्ज करने की औपचारिकता पूरी करते रहे| sadar sabzi mandi

मेरठ के कैंट बोर्ड ने इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील किये

 इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

मेरठ के कैंट बोर्ड ने आज 2 अप्रैल को इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील कर दिया। इंडाना बार में सीलिंग में पूरी प्रक्रिया कैंट बोर्ड की ओर से की गई, जबकि राजमहल होटल के बार में दबाव में आकर खानापूर्ति कर टीम लौट गयी। इस दौरान कैंट बोर्ड को पुलिस सहायता नहीं मिली। ऐसे में फौज की मौजूदगी में सीलिंग की कर्यवाही की गई।राज महल के मालिक कांग्रेसी नेता हैं और आजकल प्रत्याशी नगमा का चुना अभियान सम्भाले हुए हैं |
कैंट बोर्ड की टीम पीयूष गौतम की अगुवाई में बुधवार दोपहर 12.15 बजे इंडाना बार पहुंची। यहां हल्का-फुल्का विरोध हुआ। संचालक का कहना था कि उन्होंने शराब बिक्री बंद कर दी है, लेकिन टीम ने बार वाले एरिया को सील कर दिया। इसके बाद टीम राजमहल होटल पहुंची, लेकिन रमेश धींगड़ा के वकील ने कैंट बोर्ड का आदेश मानने से इनकार कर दिया। एनओसी न होने की स्थिति में उन्होंने बार बंद करने संबंधी चस्पा नोटिस भी दिखा दिया।
कैंट क्षेत्र में शराब की दुकानों और बार में हो रही सीलिंग की कार्रवाई पर राहत देने से हाईकोर्ट ने मना कर दिया है।यदपि अभी तक कोर्ट के आर्डर कि प्रति प्राप्त नहीं हुई है लेकिन वकील जय गोपाल आनन्द ने बताया कि माननीय उच्च नयायालय ने कैंट बोर्ड को निर्देश दिए हैं जिनके फलस्वरूप एक्साइज कमिश्नर से जाँच करवाई जानी है बीते दिन छावनी में सभी शराब की दुकाने सील की जा चुकी हैं