Ad

Tag: CantonmentBoardElections

भाजपा की गलतियों को सुनील वाधवा ने भुना कर अपनी पत्नी बीना को बनवाया कैंट बोर्ड की उपाध्यक्षा

[मेरठ]भाजपा की गलतियों को सुनील वाधवा ने भुना कर अपनी पत्नी बीना को बनवाया कैंट बोर्ड की उपाध्यक्षा |
बसपा समर्थित बीना वाधवा ८ सदस्यों वाली मेरठ कैंट बोर्ड की उपाध्यक्षा बनी |गौरतलब हे के श्रीमती बिना वाधवा के पति सुनील वाधवा बसपा के टिकट से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं और मेरठ के इसी कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं |
सुनील वाधवा के अनुभव के चलते ही कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष के चुनाव में बसपा समर्थित उनकी पत्नी बीना वाधवा ने भाजपा की पार्षद रिनीजैन की वोट भी हासिल की और उपाध्यक्ष की कुर्सी कब्जाने में कामयाब रही। आज सोमवार को हुए उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की रिनी जैन द्वारा क्रास वोट किये जाने के कारण बीना वाधवा उपाध्यक्षा की कुर्सी पर पहुंचने में कामयाब रही। बीना के समर्थन में [१]बुशरा कमाल[२]रिनी जैन[३]नीरज राठौर [४]मंजू गोयल ने वोट किया। कुल आठ सदस्यों में बीना के पास पांच वोट थी।गौरतलब ही के मेरठ छावनी को भाजपा की छपरौली कहा जाता है कनॉट और शहर विधायक के अलावा सांसद भी भाजपा से ही हैं लेकिन बोर्ड के लिए हुए चुनावों में टिकट वितरण में कर्मठ और समर्पित लोगों की अनदेखी पार्टी को भारी पढ़ गई |८ में से केवल दो सीटें ही मिली और उन दो में से भी एक टूट कर अब बसपा के झोली में जा गिरी|सुनील वाधवा ने भाजपा की अंतर्कलह का लाभ उठाया और भाजपा के एक पार्षद का बीना के पक्ष में समर्थन हासिल करने में सफल रहे

मेरठ के २९ थाना छेत्रों में ३१ मई तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा [धारा १४४]

[मेरठ] मेरठ के २९ थाना छेत्रों में ३१ मई तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा|नौचन्दी मेला और कैन्ट बोर्ड चुनाव के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है
मेरठ में आज से उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचन्दी मेला और कैन्ट बोर्ड चुनाव आदि को लेकर जिला प्रशासन ने मेरठ जनपद में निषेधाज्ञा लागू की है।
जिलाधिकारी पंकज यादव के अनुसार 15 मई तक चलने वाले ऐतिहासिक नौचन्दी मेला एवं कैन्ट बोर्ड (छावनी परिषद) के 17 मई को होने वाले चुनाव तथा लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जनपद के 29 थाना क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से 31 मई तक के लिये धारा 144 लगायी गई है।