Ad

Tag: CaptainAmrinderSingh

Punjab Congress Leader Amarinder Suspects CM Badal’s Hand Behind Violence

[Chandigarh,Punjab]Punjab Congress Leader Amarinder Singh Suspects CM Badal’s Hand Behind Violence
captain alleged that Badal is trying to push the panthic crisis to serious propositions so that no one talks about the shattered economy+Rs 1.25 lakh crore debt+widespread unemployment+agrarian crisis + law and order problem.
Senior Congress leader Amarinder Singh today suspected that Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal may have orchestrated incidents of violence in the state in which two youths were killed to divert the attention of the people from the government’s failure.
“Punjab is facing the worst agrarian crisis…farmers and farm labourers have lost all hope. They are protesting for about a month now. Similarly, youths are protesting over unemployment,” Amarinder said in a statement.
He said”Having realized that he has failed on all fronts, Badal has resorted to what he is best at – raking up panthic issues and exploiting the sentiments of innocent Punjabis,” .
“I really can’t rule out his hand behind the incidents in run up to the violence and subsequent firing on protesters as he is quite capable of doing such things,” the Congress leader said.

Congress Opposes New Airports In Punjab

[Amritsar]Congress Opposes New Airports In Punjab
Senior Congress leader Capt Amarinder Singh today said that he welcomes the construction of more airports in Punjab but these developments must not be done at the cost of existing ones.
Amarinder said that he was very much in favour of building and developing airports at other places like Mohali and Chandigarh, but that must not be at the cost of the existing airports like the one at Amritsar.
He was here today to preside over a meeting of the Airport Advisory Committee at Amritsar Airport.
Undoubtedly the facilities at the Amritsar Airport had improved during the last decade, he said, adding but what matters the most is the frequency of flights particularly to the foreign countries.
The deputy leader in the Lok Sabha said as the Chief Minister, he had facilitated the operation of international flights from Amritsar Airport, however, these flights were later taken off.
Amarinder said he will soon be meeting the Union Civil Aviation Minister and will bring to his notice the problems at the Airport here and seek remedial measures.
The priority will be to ensure operation of more international flights from here particularly to the UK and Canada, Amarinder said.
A delegation of taxi operators also met the Congress leader and urged him that the staying time for the taxis be increased from five minutes to 10 minutes

अमृतसर नूँ कहंदे रब्ब दा घर लेकिन रब्ब के घर तक पहुँचने के लिए नारकीय मार्गों से गुजरना होगा

Traffic Hazard In Amritsar

Traffic Hazard In Amritsar

[अमृतसर]अमृतसर नूँ कहंदे रब्ब दा घर लेकिन रब्ब के इस घर तक पहुँचने वाले मार्ग नारकीय जीवन के दर्शन भी कराते है|
अमृतसर जिन्नू कहंदे रब्ब दा घर लेकिन यह भी सत्य है कि इस रब्ब के घर तक पहुँचने वाले सभी मार्ग नारकीय जीवन के दर्शन करा रहे हैं|कहा जाता है कि स्वर्ग में पहुँचने के लिए नरक से होकर गुजरना होता है शायद उस कथन को यहाँ चरिथार्त् होते देखा जा सकता है| यहाँ देसी श्रद्धालूओं के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी बढ़ी संख्या में आते हैं ऐसे में रब्ब के घर से आशीर्वाद के साथ ही नारकीय जीवन की दुखद यादें भी साथ ले जाते हैं |इसके फलस्वरूप केंद्र और राज्य सरकारों के साथ साथ स्थानीय प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| इस ऐतिहासिक और धार्मिक शहर को हरमिंदर साहेब और दुर्गयाना टेम्पल के रूप में दो पवित्र आशीर्वाद प्राप्त हैं इसके आलावा विश्व प्रसिद्द जलियाँवाला बाग़ भी है|दुर्भाग्य वश इनमे प्रवेश करने से पूर्व टूटी फूटी सड़कों और लगातार बहते पानी से होकर गुजरना लाजमी हो चला है| इनमे प्रवेश के पश्चात आस्था से सुचारू व्यवस्था देख कर कुछ राहत भी मिलती है |
Durgyana Temple Amritsar

Durgyana Temple Amritsar

व्यवसाइक दृष्टि से भी इसका अपना विशेष महत्व है|राजनितिक दृष्टि से देखा जाये तो नवजोत सिंह सिद्धू|अरुण जेटली और कप्तान अमरिंदर सिंह जैसे भरी भरकम नाम जुड़े हैं| इस सब के बावजूद स्वर्ग और नरक के अंतर को समाप्त नहीं किया जा सका है
थोक व्यापार वाले संकरे बाजारों में भी ट्रैफिक जाम अक्सर यात्रियों का ब्लड प्रेशर बढ़ाते रहते हैं |जिन बाजारों में पैदल चलना दूभर हो रहा है उसी बाजार में ट्रक तक चलते हैं छोटी मोटी गाड़ियों के लगातार हार्न तो सामान्य बात हो चली है| सड़कें गड्डों में हैं या गड्डों में सड़कें हैं यह एक शोध और जांच का विषय है |शहर के प्रवेश द्वार के रूप में एक भव्य निर्माण किया जा रहा है जबकि शहर के अंदर सडकों के किनारें पर बने अनेकों भवन जर्जर हालात में खड़े किसी अनहोनी की आशंका से डराते रहते हैं|नालियों[ Drainage]को देख कर लगता है कि ये कभी कभार ही साफ़ की जाती होंगी|
टेम्पो रिक्शा व्यवसाय पर ईस्टर्न यूं पी और बिहार के लोगों का कब्जा है|शायद इसीलिए इन्हें व्यवस्थित करने के स्थान पर इनका दोहन, व्यवस्था का पसंदीदा खेल बन चुका है|
यहाँ तक कि मल्टी लेवल पार्किंग ,जो कि अभी तक निर्माणाधीन ही है, में गाड़ियों को सीधे ऊपरी मंजिलों में महंगे दामों पर पार्क कराया जाता है |इसमें लिफ्ट नाम की कोई चीज नहीं है|यहाँ से सीधे टेम्पो रिक्शा मिलता है लेकिन उसके लिए मनमाने पैसे वसूले जाते हैं कंपनी के आलावा किसी भी टेम्पो को पार्किंग के अंदर घुसने भी नहीं दिया जाता |थके मांदे बुजुर्गों के लिए यह किसी यातना से कम नहीं है |

अरुण जेटली का दिखाया हुआ अमृतसर टूरिस्ट हब का स्वप्न युवाओं में आकर्षण का केंद्र बन रहा है:फेस बुक मीट

अरुण जेटली का दिखाया हुआ अमृतसर टूरिस्ट हब का स्वप्न सोशल मीडिया में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है|बीते दिनअमृतसर के टाउन हाल में सोशल साइट फेस बुक मीट के आयोजन में इसका असर दिखाई दिया | फेसबुक मीट में अरुण जेटली और अमृतसर के युवाओं को आमंत्रित किया गया था|इस मीट में युवाओं ने छेत्र के विकास सम्बन्धी प्रश्न उठाये युवाओं में भाजपा के राज्य सभा में नेता जेटली दवारा अमृतसर को टूरिज्म टाउन बनाये जाने और सीमाओं को व्यापार के लिए खोले जाने के विजन को बेहद स्पोर्ट मिला| अमृतसर से पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह का सामना कर रहे अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में बताया है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास नहीं होने के कारण इस छेत्र में आई टी हब नहीं बन पाया है| जिसके फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या है| युवाओं में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है |इन सबसे छुटकारे के लिए विशेष रूप में ग्रामीण युवाओं में विभिन्न भाषाओं का ज्ञान कराया जाना जरूरी है

राज्य सभा का नेता बनते ही मैंने पांच साल पहले लीगल प्रैक्टिस छोड़ दी थी:अरुण जैटली

अरुण जैटली ने आज कैप्टैन अमरिंदर सिंह को हवा में आरोप लगाने वाला नेता बताया| भाजपा के अमृतसर में उम्मीदवार अरुण जैटली ने अपने प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के कैप्टैन अमरिंदर सिंह के सवालों का करारा जवाब देते प्रश्न करता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया |जैटली ने आज अपनी कैंपेन डायरी में बताया कि कैप्टैन एक बार फिर गलत साबित हुए हैं|राजयसभा में विपक्ष के नेता जैटली ने अखबारों में छपी ख़बरों का हवाला देते हुए कहा है कि अमरिंदर सिंह ने मीडिया में यह ब्यान दिया है कि में [जैटली] सुप्रीम कोर्ट का बेहद व्यस्त और महंगा वकील हूँ और लाभकारी वकालत छोड़ कर अमृतसर के लोगों की सेवा नहीं करूंगा
कैप्टैन अमरिंदर सिंह खुद अपने नशे में धुत्त हैं इसीलिए उन्होंने तथ्यों की जाँच नहीं की है वास्तव में पांच साल पहले राज्य सभा का नेता बनते ही मैंने लीगल प्रैक्टिस छोड़ दी हैयहाँ तक व्यवसाईक लाइसेंस भी सस्पेंड करा लिया है|

अरुण जेटली को डिप्टी पी एम् बनाने के “बादली” शगूफे की काट के लिए कांग्रेसी चाय की प्याली में उबाल

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

तपा हुआ भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों की नंगई तो देख|ओये चिट्टी दाड़ी वाले हसाडे सहयोगी प्रकाश सिंह बादल ने रब्ब दे घर अमृतसर में अरुण जैटली जी को सम्मान देते हुए जरा इतना असा ही कहा था कि अगर जेटली चुनाव जीत जातें हैं तो देश के डिप्टी पी एम् बनेंगे इस पर जेटलीजी ने खुद ही साफ़ कर दिया कि उनका ध्यान पद की तरफ नहीं हैं |इस जार सी बात को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी शकील अहमद फरमा रहे हैं कि कांग्रेस ने कप्तान अमरिंदर सिंह को जेटली के खिलाफ मैदान में उतारा है इससे प्रकाश सिंह बादल डर गए हैं इसीलिए जनता को गुमराह करने के लिए यह बयान दिया गया है

झल्ला

अरे मेरे सेठ जी बादल साहब ने अपनी दाड़ी धूप में बैठ के सफ़ेद नहीं की है शकील अहमद जैसे कईयों को नीला काला कर दिया है|ये आप जी भी मान ही लो कि बादल साहब ने पूर्व सी एम् अमरिंदर सिंह की मजबूती के खिलाफ अमृतसर के जंवाई राजा जेटली की राह आसान करने के लिए जेटली को डिप्टी पी एम् बनाने का शगूफा छोड़ा था अब इस शगूफे को गुमराह करने के लिए कांग्रेस चाय की प्याली में तूफ़ान तो लाएगी ही