Ad

Tag: Cargo airport in Rohtak district of Haryana.

एनसीआर में दूसरे एयरपोर्ट के लिए लोकसभा में दी गई जानकारी में यूंपी के मेरठ और जेवर के नाम गायब

[नई दिल्ली]एनसीआर में दूसरे एयरपोर्ट के लिए लोक सभा में दी गई जानकरी में मेरठ और जेवर के नाम गायब :राजस्थान और हरियाणा आगे
मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में लोक सभा में बताया कि नेशनल कैपिटल रीजन [NCR] में दूसरे एयरपोर्ट निर्माण के लिए जो प्रस्ताव आये उनके अनुसार ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कोटकासिम तहसील [अलवर]और हरियाणा के रोहतक में कार्गो एयरपोर्ट के लिए सुझाव आये हैं| गौरतलब है कि मेरठ में मौजूदा हवाई पट्टी के विस्तार के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा चुके हैं और अधिकाँश जमीन भी अधिकृत की जा चुकी है लेकिन लगता है उसे फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है |सूत्रों के अनुसार डॉ महेश शर्मा ने अपने छेत्र जेवर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए जोड़ तोड़ शुरू की हुई है जिसका उनके वरिष्ठ मंत्री अशोक गजपति राजू ने विरोध भी किया है|इस नई सूची से लगता है कि फ़िलहाल यूं पी को दूसरा एयरपोर्ट मिलने नहीं जा रहा