Ad

Tag: CCPA

मोदी सरकार भारतीय खाताधारकों का ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए स्विट्जरलैंड को लिखेगी

[नई दिल्ली]मोदी की सरकार ने विदेशों से काला धन वापिस लाने के लिए राष्ट्र को एक बार फिर आश्वस्त किया|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुणजेटली ने आज पत्रकारों को एक बाइट में बताया कि सरकार स्विट्जरलैंड को वहां के बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा काले धन का ब्योरा शीघ्रतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए लिखेगी। जेटली ने बताया कि यदपि आधिकारिक तौर पर सरकार के पास कोई सूचना नहीं आई है और मीडियामें ख़बरें छपी हैं कि स्विट्जरलैंड के बैंक भारतीय खाताधारकों के नाम साँझा करने की तैयारी कर रहा है|ऐसे में भारत सरकार स्वयं अपने स्तर पर पहल करते हुए स्विट्जर लैंड को खत लिखेगी और जानकारी की मांग करेगी | प्रेट्र ने बीते दिन स्विट्जरलैंड के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि कुछ व्यक्तियों और इकाइयों के नामों की जानकारी भारत को दी जा रही है जो वहां के अधिकारियों की जांच के घेरे में हैं। इसी खबर के आधार पर एक दिन बाद वित्त मंत्री ने आज यह बयान दिया है।
जेटली और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों यह कह चुके हैं कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।खड़गे ने एक टी वी चैनल पर सरकार के पाले में गेंद डालते हुए मांग कि है यदि ऐसी कोई जानकारी सरकार के पास है तो उसे संसद के पटल पर रखा जाना चाहिए |जेटली ने यह स्पष्टीकरण संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति :सीसीपीए की बैठक के बाद दिया|
सीसीपीए की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संसद का बजट सत्र 7 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा और इस बीच नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला आम बजट 10 जुलाई को पेश किया जाएगा। रेल बजट 8 जुलाई को पेश होगा और आर्थिक सर्वेक्षण 9 जुलाई को पेश किया जायेगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley briefing the media, AboutBlackMoney on June 23, 2014.