Ad

Tag: CEC

NO Reverting Back To Era Of Ballot Paper :CEC Sunil Arora

[New Delhi] NO Reverting Back To Era Of Ballot Paper :CEC
Chief Election Commissioner Sunil Arora on Thursday asserted that the Election Commission is not going back to ballot papers.
He said ,EVMs are being used as a “football” due to a “motivated slugfest”,
“I would like to make it very, very clear one more time that we are not going back to the era of ballot papers,” Arora said, addressing a gathering ahead of National Voters Day.
He said the poll panel would not take the country back to an era where ballot papers were lifted by musclemen.
“We are open to any criticism and feedback. But we are not going to be bullied. We are going to keep using EVMs,” he said using strong words to defend the machines.
His remarks came days after a self proclaimed cyber expert claimed the machines can be hacked.
Following his claims, several parties Including SP And BSP have demanded the use of ballot papers in the coming Lok Sabha polls.
File Photo

गिरिराज सिंह ने मोदी विरोधी लोगों को आतंक वादी और पाकिस्तान परस्त बता कर नए सांसदों को संकेत दिया?

भाजपा के बिहार में कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने आज फिर एक विवादित सियासी बयान उछाल कर विरोधियों को नया मुद्दा दे दिया | गिरिराज सिंह ने आज फिर यह कह कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया कि सभी आतंकवादी एक ही ‘‘समुदाय विशेष से आते हैं |वैसे यह आरोप कोई नए नहीं है इससे पूर्व भी ऐसे बयान दिए जाते रहे हैं लेकिन गिरिराज सिंह ने कुछ लोगों को आतंक वादी और पाकिस्तान परस्त बताते हुए जिस प्रकार मुस्कुराते हुए “कुछ लोग” शब्दों का उच्चारण किया उससे लगता है कि यह किसी सोची समझी रन नीति के अंतर्गत ही किया गया है | बिहार से चुन कर आने वाले हिंदूवादी सांसदों के लिए यह एक संकेत हो सकता है|
गिरिराज सिंह ने कहा है कि आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए लोग एक ही समुदाय के क्यों हैं? सिंह यहीं नहीं रुके वरन उन्होंने मोदीके कुछ विरोधियों को आतंक वादी और पाकिस्तान परस्त भी बता डाला|
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही बोकारो में चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया था जिसपर काफी बवाल हुआ था।श्री सिंह ने कहा था कि मोदी को रोकने वाले लोग पाकिस्तान परस्त हैं। चुनाव बाद ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।इसको लेकर ऍफ़ आई आर भी दर्ज हुई थी और श्री सिंह को जमानत भी दी गई है|
चुनाव आयोग ने गिरिराज पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। उनके इस बयान का काफी विरोध हुआ था। इसके बाद पार्टी की ओर से भी उन्हें हिदायत दी गई कि इस तरह के विवादित बयान न दें लेकिन गिरिराज सिंह ने एकबार फिर से विवादित बयान देकर पार्टी को मुश्किलों में डालने का काम कर डाला है |

एग्जिट पोल के नतीजे १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के बाद ही डिक्लेयर किये जा सकेंगे

एग्जिट पोल के नतीजे १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के बाद ही डिक्लेयर किये जा सकेंगे|
इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार आम चुनावों के अंतिम दिन यानि १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के पश्चात ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी किये जा सकेंगे| रिप्रजेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट , १९५१ के सेक्शन १२६ ऐ के अंतर्गत यह क्लेरिफिकेशन जारी की गई है

,

Pravin Togadia’s Hate Speeches Should not Be Allowed to Vitiate the Peaceful Atmosphere :AAP

A storm has been created over VHP President Pravin Togadia’s reported statement that Muslims should be stopped from buying property in Hindu-majority areas, remarks which drew sharp attacks from political parties today even as the Election Commission sought a tape of his speech.
The Aam Aadmi Party strongly condemned the speech given by Vishwa Hindu Parishad’s (VHP) president Pravin Togadia in Bhavnagar, Gujarat on Saturday evening targeting Muslims for buying properties in certain areas.
AAP Party Has Called It an extremely shocking and a shameful act & against the constitution of India
AAP demanded that Gujarat chief minister Narendra Modi should publicly repudiate this act, take strict action against Togadia and the mob that gathered on that night and assure no such incidents will be allowed in future. If no action is taken against Togadia and his followers, Modi’s complicity in such actions will become clear.The AAP Party has demanded that the Election Commission of India should direct immediate registration of an FIR against Togadia and the Commisssion should take strict action against him, so that he is not allowed to vitiate the peaceful atmosphere during elections.

भाजपा ने कांग्रेस द्वारा टी वी के दुरूपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा

भाजपा ने कांग्रेस पर देश को धर्म के आधार पर बांटने के लिए टी वी के दुरूपयोग का आरोप लगाया |मुख्य चुनाव आयोग वी एस संपत [V.S. Sampath,Chief Election Commissionerको लिखे पत्र में बताया गया है कि कांग्रेस द्वारा पुराने विज्ञापनों को टेलीविजन पर दिखाने के लिए बेतहाशा धन खर्च किया जा रहा है| स्टैण्डर्ड नियमों के अनुसार टी वी स्लॉट्स को शार्ट स्पीच या संदेशों के लिए उपयोग किया जा सकता है जिसका अब लम्बे लम्बे भाषण रुपी विज्ञापन से दुरूपयोग किया जा रहा है|इसी आधार पर श्रीमती सोनिया गांधी की टी वी पर दिखाई जा रही स्पीच में रिलीजियस कम्युनिटीज का ध्रुवीकरण किया जा रहा है |इसी कारण यह मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन है व्यंग्योक्ति है कि श्रीमति सोनिया गांधी ने इंडिया को भारत और हिंदुस्तान में बाँट दिया है | इसीलिए कांग्रेस पार्टी की इस कोशिश को इलेक्शन कमिशनर द्वारा नकार दिया जाना चाहिए|

BJP Calls Cobra Post Sting a Congress Sponsored Diabolic Move

Furious, Over Cobra Sting, B J P Call It Diabolic Move to Create a Communal Flare Up In The Country.
Questioning the Timing of a ‘Sting’ Operation on the Babri Masjid demolition, the BJP today alleged that it was “Sponsored”, accusing Congress of using “pawns” to vitiate the atmosphere before elections and asked the Election Commission to stop its publication and telecast.
Inviting Attention to a News report Published In Times of India, Shri R. RAMAKRISHNA has written a urgent letter to Shri V.S. Sampath Chief Election Commissioner [CEC] It is stated that entitled Babri Demolition planned; Cobra post sting appears to be a politically motivated and meticulously planned operation to polarise the ongoing Elections.
B J P Says “The Cobra Post investigation being planned at this time is a diabolic move to create a communal flare up and cause widespread impact of a dimension that can challenge even the basic structure of the Election Commission of India to conduct free and fair Lok Sabha Election. This has the potential of undermining our basic democratic structure.
We would therefore urge the Election Commission to act urgently and pass prohibitory orders on the proposed Press briefing at 10 am today in the Press Club of India. We feel such a power vests in the Commission under the mandate given to the commission by the Constitution of India for conducting free and fair elections to the Parliament and state Legislatures”.

भाजपा ने हमलावर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मुख्य चुनाव आयुक्त के अखाड़े में घसीटना शुरू किया

भाजपा ने हमलावर दलों को मुख्य चुनाव आयुक्त के अखाड़े में घसीटना शुरू कर दिया है|कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हमलों का जवाब देने के लिए इलेक्शन कमीशन का दरवाजा खटखटाया जा रहा है|राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनावी अचार संहिता के आदतन उल्लंघन का आरोप लगाया गया है| भाजपा ने रविवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा कर कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आदतन संहिता का उल्लंघन करने और चुनावों से पहले साम्प्रदाइकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है |भाजपा के सांसद+वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी[ M.A. NAQVI ] ने [अ]मुख्य चुनाव आयुक्त[ CEC ] वी एस सम्पत को लिखे पत्र में राहुल गांधी के भाषणों का उल्लेख भी किया है उनमे से कुछ निम्न हैं
[१] जहाँ भी विपक्ष के लोग जाते हैं, किसी न किसी की लड़ाई कराते हैं।हिन्दू को मुसलमान से लड़ाएंगे।किसी एक जात को दूसरी जात से लड़ाएंगे।एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाएंगे।
[२] और विपक्ष के लोगों ने क्या कहा… पार्लियामेंट में उनके सीनियर नेता खड़े हुए … नाम नहीं लेना चाहता हूँ, सबसे सीनियर … और उन्होंने कहा कि देखिये ये राजीव गांधी कंप्यूटर की बात क्यूँ कर रहा है .. हिंदुस्तान को कंप्यूटर कि ज़रुरत नहीं है .. नष्ट हो जायेगा हिंदुस्तान .. रोज़गार चला जायेगा .. किसी को नौकरी नहीं मिलेगी .. कंप्यूटर सबकी नौकरी उठाके भाग जायेगा .. यह इसका कहना था .. और फिर देखिये क्या हुआ… कंप्यूटर ने हिंदुस्तान को बदला .. और दस साल बाद … वो ही नेता बीजेपी के .. उन्होंने ऐसे स्टेज से कहा कि भैया कंप्यूटर तो हम लाये, कंप्यूटर तो हमने दिया हिंदुस्तान को, टेलीफोन तो हमने दिया हिंदुस्तान को .. ये ही इनकी (unclear) है … गांधी जी को मारा इन्होने .. आरएसएस केलोगों नेगांधी जी को गोली मारी .. और आज उनके लोग गांधी जी की बात करते हैं
[आ]इससे पूर्व भाजपा के दिल्ली स्थित कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के आशुतोष+ शाजिया इल्मी के न्रेतत्व में आप कार्यकर्ताओं ने हिंसक झड़प की थी जिसे भाजपा ने अपने ऊपर आप पार्टी का हमला बताया था |झड़प के समय पूरे भारत में आचार संहिता लागू हो चुकी थी और झड़प वाले छेत्र में धारा १४४ भी लगी हुई थीगुजरात कि एक घटना को आधार बना कर दिल्ली में इरादतन संहिता का उल्लंघन किया गया | दिल्ली चुनाव आयोग ने सख्ती से लिया और इसे चुनावी अचार संहिता का उल्लंघन माना है|अब यह रिपोर्ट सी ई सी के पास है |

१६वी लोकसभा के लिए अप्रैल के अंतिम २४ दिनों में”सात”और मई के पहले १२ दिनों में शेष “दो “चरणों के चुनाव होंगे

१६वी लोक सभा के लिए चुनावों की तारीखें घोषित होने के साथ ही अब चुनावी आचार संहिंता भी लागू हो गई है| ६८ राज्य और यूनियन टेरिटरी में ५४३ सीटों के लिए ७ अप्रैल से चुनाव कराये जायेंगे ये चुनाव नौ चरणों में होंगे| अप्रैल के अंतिम २४ दिनों में सात चरण पूर्ण होंगे जबकि मई के पहले १२ दिनों में देश दोनों चरण पूरे कराये जायेंगे|जे&के में ५ जबकि यूं पी में ६ तारीखों में चुनाव होंगे
[A]]7 अप्रैल दो राज्य, 6 निर्वाचन क्षेत्र
[B]9 अप्रैल पांच राज्य , 7 निर्वाचन क्षेत्र
[C]10 अप्रैल 14 राज्य, 92 निर्वाचन क्षेत्र
[ D ]12 अप्रैल 3 राज्य, 5 निर्वाचन क्षेत्र
[ E ]17 अप्रैल 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 122 निर्वाचन क्षेत्र
[ F ]24 अप्रैल 12 राज्य, 117 निर्वाचन क्षेत्र
[G ]30 अप्रैल 9 राज्य, 89 निर्वाचन क्षेत्र
[ H ]7 मई 7 राज्य, 64 निर्वाचन क्षेत्र
[ I ]12 मई 3 राज्य, 41 निर्वाचन क्षेत्र
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भारत के आगामी आम चुनाव नौ चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 अप्रैल को होगा|१६ मई को मतों की गणना कराई जायेगी
दिल्ली में इस वक्त जारी चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि इन चुनावों के साथ [१]आंध्र प्रदेश[२] ओडिशा [३] सिक्किम के विधानसभा चुनाव भी होंगे| इस बार के आम चुनावों में 81 करोड़ से ज़्यादा मतदाता हैं. पिछले आम चुनावों के मुक़ाबले इस बार मतदाताओं की संख्या 10 करोड़ ज़्यादा है.
श्री संपत ने बताया कि भारत के पहले आम चुनावों में केवल 17.6 करोड़ मतदाता थे|चुनाव की देख रेख के लिए 1.1 करोड़ सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
श्री संपत के अनुसार आम चुनावों के लिए देश भर में नौ लाख तीस हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जबकि पिछले आम चुनावों में इनकी संख्या आख लाख तीस हजार थी
काले धन+पैड न्यूज़+ के इस्तेमाल पर उन्होंने कड़ी नजर रखने का भरोसा दिलाया
आयुक्त ने बताया कि इसके लिए उड़ान दस्ते तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग को भी जरूरी बताया और कहा कि पेड न्यूज के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा
चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर 70 लाख ख़र्च कर सकता है जबकि पहले ये सीमा 40 लाख तक थी.

अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है

जित्थे वेखो हमाम है जिनमे सभी हैं नंगे।
दूरबीन लगा कर भी नहीं विखे बन्दे चंगे ।।
राहुल गांधी आये और नई परिभाषाएंलाये ।
नरेंदर मोदी गुजरात की नई बोलियां सुनाएं ॥
मुख्य चुनाव आयोग ने कर दिया सब बंटा धार ।
एक को थमाया नोटिस तो दूसरे को फटकार ॥
“आप” पार्टी ने भी दिल्ली में घुमाया लंगर नया ।
कांग्रेस ने झाड़ू में दिखा दी विदेशी सीकें अपार||
अब तो भापा दिमाग हुआ हसाडा चक्कर घिन्नी है|
एक वोट उसी को देणा जो दिखेगा सच्ची गिन्नी है||