Ad

Tag: centralCivilAviationMinister

स्पाइसजेट लाइन्स से समय रहते कर्ज वसूल लो वरना ये भी चल पढ़ेगी “विजय माल्या” की किंग फिशर राह

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

डीजीसीऐ का चीयर लीडर

ओये झल्लेयादेखा हसाडे नागरिक उड्डयन के महा निदेशक प्रभात कुमार साहब ने अपनी रीड सीधी करते हुए साउथ के पॉलिटिशियन्स की स्पाइस जेट एयर लाइन्स को भी १६०० करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए चेतावनी दे दी है |उसे अलॉटेड १८६ फ्लाईंग स्लॉट्स पर उसके प्लेन खड़े नहीं हो सकेंगे ओये और तो और हसाडे माननीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने स्पाइस जेट को उधार देने को भी मना कर दिया है |पहले एन सी पी के प्रफ्फुल और फिर रालोद के अजित सिंह के कार्यकाल में जबरदस्ती सुलाया गया हसाड़ा उड्डयन विभाग अब जाग गया है | अब देखते हैं कैसे ये एयरलाइन्स सस्ते हवाई टिकेट देने का नाटक करती है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी अभी तक आप जी ने किंग फिशर एयर लाइन्स से अपना अरबों रुपयों का कर्ज वसूला नहीं है उसके तो मार्किट शेयर्स भी डाउन हो चले हैं |इंडिगो एयर लाइन्स चीन से कर्ज लेकर विकसित देशी की तिजोरी भर रही हैं और उसके प्लेन लैंड करने के बजाय देसी आकाश में ही चक्कर लगाते रहते हैंऔर यात्रियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करते रहते हैं |ये कथित सस्ती एयर लाइन्स का गणित समझो और वसूली शुरू करके व्यवस्था को समय रहते संभाल लो

सुश्री उमा भारती ने चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया

[नई दिल्ली]सुश्री उमा भारती ने चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया |
आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री + एन डी ऐ के घटक दल के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने 30 मई, 2014 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार मंत्री साध्वी सुश्री उमा भारती से कर्टसी मुलाकात की |
इस अवसर पर एन चंद्रबाबू नायडू + सुश्री उमा भारती ने आंध्र प्रदेश में जल संसाधनों और नदी परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
श्री नायडू द्वारा उठाए गए एक विशेष मुद्दे के संदर्भ में सुश्री उमा भारती ने कहा कि “केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा करेगी”।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू भी चर्चा में शामिल हुए।