Ad

Tag: CentralGovernemtEmployees

केंद्र के ११५ लाख कर्मी+पेंशनरों को एक जुलाई से अतिरिक्त ५% महंगाई भत्ता

(नई दिल्ली)११५ लाख कर्मी+पेंशनरों को एक जुलाई से अतिरिक्त ५% महंगाई भत्ता
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मूल्‍य-वृद्धि की क्षति-पूर्ति के लिए, मूल वेतन/पेंशन के 12 प्रतिशत की मौजूदा दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 1 जुलाई, 2019 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के लिए अतिरिक्‍त धनराशि जारी करने हेतु अपनी मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि स्‍वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।
पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के कारण प्रतिवर्ष 7319.15 करोड़ रूपये और मौजूदा वित्‍त में 4870 करोड़ रूपये का अतिरिक्‍त बोझ पड़ने का अनुमान है।

कांग्रेस के खुर्राट रणनीति कार शिक्षाभत्ते को बढ़ा कर ५० लाख केंद्रीय सरकारी कर्मियों तक पहुँच ही गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम ने एक बार फिर कर के दिखा दिया | एक ही झटके में शिक्षा खर्च भत्ते में ३००००००००००/= दे दिए\|ओये हुन केंद्र सरकार के कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मिल रहे शिक्षा खर्च भत्ता में छह हजार रुपये प्रति बच्चा की बढ़ोत्तरी कर दी गई है ओये अब सबको १८०००/=प्रति बच्चा मिलेगा|मानता है न हसाड़ी सरकार सबके विकास के लिए सबके साथ है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा वाकई आप लोगों के वड्डे वड्डे नेता जनता तक पहुँचने में कामयाब नहीं हो पा रहे लेकिन आप जी के खुर्राट रणनीति कार आठवें चरण के आम चुनावों में टाइमिंग का बखूबी प्रयोग करते हुए ५०००००० कर्मियों तक पहुँच ही गए