Ad

Tag: CentralHealthMinistry

देश में बिक रही कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं :मंत्री फग्गन सिंह

[नयी दिल्ली]देश में बिक रही कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं :फग्गन सिंह कुलस्ते
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज कहा कि कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं है और एंटीबायोटिक्स का अंधाधुंध प्रयोग स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय फार्माकोविजिलेंस [पीवीपीआई] के तहत देश में इस समय 202 हानिकार औषध प्रतिक्रिया निगरानी केंद्र हैं।
कुलस्ते ने इसके साथ ही बताया कि कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं है और सभी दवाओं को जोखिम लाभ मूल्यांकन के आधार पर बेचने की अनुमति होती है।
एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया गया कि एंटीबायोटिक्स दवाओं का अंधाधुंध प्रयोग व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है और एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध को भी बढ़ाता है जिससे उन लक्षणों के उपचार के लिए दवाई प्रभावहीन हो जाती है जिसके लिए इसे अनुमोदित किया गया था।

डॉ.हर्षवर्धन ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निरीक्षण में सरकारी लक्ष्यों को सीमा से पूर्व प्राप्त करने का आह्वाहन किया

[नई दिल्ली]डॉ.हर्षवर्धन ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निरीक्षण में सरकारी लक्ष्यों को सीमा से पूर्व प्राप्त करने का आह्वाहन कियाकेंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का अौचक दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर डॉ.हर्षवर्धन ने अस्पताल के स्टाफ से भी बातचीत की उनके मुद्दों को जाना। गौरतलब है कि डॉ आर एम एल अस्पताल दिल्ली का एक प्रमुख अस्पताल है।डॉ.हर्षवर्धन ने अपनी चिकित्सक बिरादरी को आग्रह किया कि सरकारी लक्ष्यों की प्राप्ति निर्धारित अवधि से पूर्व कर ली जानी चाहिए |उन्होंने समाज सेवा के हाई स्टैंडर्ड्स की प्राप्ति के लिए भी प्रेरित किया |
गौरतलब है कि दिल्ली में अाये तूफ़ान के कारण राजधानी में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और लगातार कटौती की जा रही है इससे एक ओर जहां आम जनता बेहाल है, इसका असर अस्पतालों में मरीजों के इलाज पर भी पड़ रहा है।इसीलिए जनता में आक्रोश है और कांग्रेस+आप द्वारा इसे मुद्दा बनाया जा रहा है सम्भवत इसी असंतोष को जवाब देने के लिए केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने अस्पतालों का निरीक्षण करने का बीड़ा उठाया है डॉ आर एम एल अस्पताल के निदेशक डॉ एच के कार ने मंत्री को रेन हार्वेस्टिंग+ अस्पताल में कार्यप्रणली की जानकारी दी
दिलशाद गार्डन स्थित गुरुतेग बहादुर अस्पताल(जीटीबी)में भी आपातकालीन सेवाएं बाधित होने के समाचार हैं
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan visited Dr. Ram Manohar Lohia Hospital to review the sanitation drive in the hospitals of New Delhi, in New Delhi on June 11, 2014.