Ad

Tag: CentralHomeMinisterOfIndia

अनियंत्रित हाथी तो कुचलता ही है सामने मायावती के समर्थक हों या फिर सैनिक हो हेमू के

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

झओऐल्लेया ये क्या हो रहा है?ओऐ !मायावती ने अपने समर्थकों को लुभाने के लिए+बहकाने के लिए लखनऊ में रैली आयोजित की और उसमे भगदड़ करवा कर दो निर्दोष समर्थकों की मौत हो गई और अभी तक घायलोंकी संख्या की जानकारी अपेक्षित है |ओऐ!हसाड़े गृह मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह ने त्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक[डीजीपी]जावीद अहमद से रिपोर्ट तलब कर ली है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी !हाथी तो हाथी ही है| अनियंत्रित हाथी तो कुचलता ही है |अब सामने मायावती के समर्थक हों या फिर सैनिक हो हेमू के

केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की संचालन क्षमताओं की मजबूती के लिए महानिदेशकों के अधिकारों में400%बढ़ोत्‍तरी

[नई दिल्ली] केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की सञ्चालन क्षमताओं की मजबूती के लिए इनके महानिदेशकों के अधिकारों में 400% बढ़ोत्‍तरी| यह वृद्धि वर्ष २००९ के पश्चात की गई है
केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वार्षिक खरीद योजना + केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इनके महानिदेशकों को प्रदत्‍त वित्‍तीय अधिकारों में बढ़ोत्‍तरी कर दी है।
इससे पहले वर्ष 2009 में प्रदत्‍त अधिकारों के मुकाबले यह वृद्धि 400 प्रतिशत है जो स्‍वीकृत वित्‍तीय अधिकारों की अधिकतम सीमा के बराबर है।
[१]शस्‍त्र +गोलाबारूद + मशीनरी + उपकरणों की खरीद की वर्तमान प्रदत्‍त शक्‍तियों को 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
[२]वस्‍त्र और टेंट की खरीद की शक्‍ति भी वर्तमान 6 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपए और
[३] कम्‍प्‍यूटर एवं उसके उपकरणों की प्रदत्‍त शक्‍ति 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी गई है।
[४]वर्तमान में महानिदेशकों के पास नई वस्‍तुओं के ट्रायल मूल्‍यांकन के लिए प्रदत्‍त 50 लाख रुपए खर्च करने के अधिकार को भी, राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड को छोड़कर, सभी केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों के लिए बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है,
[५]जबकि राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए यह सीमा 2 करोड़ रुपए तक बढ़ा दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों को उपरोक्‍त साजो-सामान को समय पर खरीद पाने में दिक्‍कतें आ रही थीं। ऐसा उनके सीमित वित्‍तीय अधिकारों के चलते हो रहा था |
सुरक्षा बलों के महानिदेशकों की बढ़ाई गई इन वित्‍तीय शक्‍तियों के बाद अब केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की संचालन क्षमताओं को मजबूत करने के वास्‍ते खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी।

राजनाथ सिंह ने भी ज्या+प्रो राम गोपाल की तरह संसद की कैंटीन का बासी खाना ग्रहण तो नहीं किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे गृह मंत्री राजनाथ सिंह की कल रात अचानक तबियत ख़राब हो गई |ठाकुर साहब को एम्स में भर्ती कराना पड़ गया |अभी मेडिकल रिपोर्ट तो नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि उनके पेट में दर्द है |ओये ६३ साल की उम्र में भी विपक्षियों को मात देने में सक्षम ठाकुर साहब की गैरहाजरी में संसद में चर्चा में भाग कौन लेगा ?

झल्ला

हाय ओये रब्बा ये ठाकुर साहब ने बीते दिनों देर रात तक भूखे खड़े रह कर विपक्षियों के सवालों के जवाब दिए थे |कहीं उन्होंने भी तो ज्या बच्चन+प्रो राम गोपाल यादव की तरह संसद की कैंटीन का बासी खाना ग्रहण तो नहीं कर लिया |अगर ऐसा है तो बुलाओ सी बी आई+रॉ +सिट+ सी आई ऐ +के जी बी +++ और बैठाओ जांच

संसद में आज कल कांग्रेस और भाजपा में प्रश्नों के माध्यम से एक अजीब सा आतंकवाद चल रहा है

[नई दिल्ली]संसद में आज कल एक अजीब सा आतंकवाद चल रहा है| प्रमुख विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा में आये दिन एक दूसरे को डाउन करने या कहें कि एक दूसरे की पोल खोलने के लिए एक दूसरे पर सवाल दागे जा रहे हैं और ग्यारह से बारह बजे का प्रश्न काल का समय बेमानी साबित हो गया है|वैसे तो यह रोजाना का दृश्य है लेकिन सोमवार को विशेष रूप से दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने विरोधियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी|इस दौरान नमक मजदूरों से सम्बंधित प्रश्न उठा कर पिछली यूं पी ऐ सरकार के गरीबी हटाओ के नारे की पोल भी खोलने का प्रयास किया गया |
गुजरात के सांसदों ने लोक सभा में नमक मजदूरों की व्यथा को उठाया| सांसदों ने देश में लगभग ४० लाख नमक मजदूरों के लिए आवास सम्बन्धी नीति पर प्रश्न किये |इस पर मंत्री एन एस तोमर ने बताया कि पिछली सरकार के दौरान नमक मजदूरों के लिए ५० हजार रुपयों की लागत के ५ हजार घर बनाने के लिए प्रावधान किया गया था इसमें से ४५ हजार रुपये केंद्र और शेष ५ हजार रुपये राज्य सरकारों द्वारा दिए जाने थे |कुछ राज्य सरकारों दवारा मूल्य वृद्धि को लेकर राशि बढ़ाये जाने की मांग की गई थी जिसे गरीबों की और गरीबों के लिए सरकार ने स्वीकार नहीं किया जिसके फलस्वरूप लगभग २५ करोड़ रुपये की गरीबों के लिए यह आवासीय योजना परवान नहीं चढ़ सकी और यह प्रोजेक्ट बंद पड़ा है| एक अन्य सभासद ने कहा कि नमक गुजरात में पकाया जाता है लेकिन इनके मंत्रालय के कमिशनर की कचहरी राजस्थान में है क्या उसे गुजरात में ट्रांसफर करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन हों तो मंत्री का उत्तर ही नकारात्मक रहा |
राज्य सभा में कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी ने हिंदी पर प्रश्न पूछ कर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया जिसे गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने बढ़ी चतुराई से विफल कर दिया|हिंदी के विकास सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री ने बताय कि केंद्र सरकार देश के सभी भाषाओं की समृद्धि को वचन बद्ध है|गौरतलब है कि सरकार के गठन होने के कुछ दिन में ही हिंदी को लेकर बवाल खड़ा हो गया था उसकी पुनरावृति टाल दी गई| राज्य सभा में गृह मंत्री पर अनेकों प्रश्नों की बौछार की गई और गृह मंत्री ने भी धैर्य से उन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया यहाँ तक कि भूखे रहने का दावा करने वाले वाम पंथी सीता राम येचुरी डिनर के लिए अनुग्रह करते रहे