Ad

Tag: CentralParkingInAbulane

बारिश ने ईद की तैयारियों के दावों की पोल खोली

Kothi No 173 Alternative Parking

Kothi No 173 Alternative Parking

[मेरठ]आज की बारिश ने ईद की तैयारियों के दावों की पोल खोली
शहर में भारी बारिश से यूं तो कई जगह जलभराव+कीचड से जीवन अस्तव्यस्त है लेकिन मुस्लिम इलाकों में जहां ईद की खुशियां बांटने के लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं |शासन+प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुधर के दावे किये जा रहे हैं लेकिन अधिकाँश मुस्लिम इलाकों में जलभराव है|यहां लगाने वाले बाजार अपनी बेनूरी पर रोते हुए ग्राहकों के लिए तरस रहे हैं |मेरठ के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले आबूलेन पर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था के लिए बंगला नंबर १७३ में हजारों रुपये फूंके जा चुके हैं मगर आज वहां कीचड का साम्राज्य है
मेरठ में सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने और भारी ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है ।
आज का तापमान भी २७ डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहा जिससे गर्मी से त्रस्त लोगों को थोड़ी राहत मिली
लेकिन आद्रता से दिक्कत का सामना भी करना पढ़ रहा है।

कैंटबोर्ड की१०दिनों की कवायद पर पानी फेरते हुए व्यापारियों ने आबूलेन पर व्यवस्था को तहस नहस किया

abu lane Central parking[मेरठ] कैंटबोर्ड की १० दिनों की सारी कवायद पर पानी फेरते हुए आक्रोशित व्यापारियों ने आज आबूलेन पर व्यवस्था को तहस नहस कर दिया |
बीते दस दिनों से जिस बात की आशंका जताई जा रही थी आखिरकार आज वहीं हुआ।
मेरठ के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले प्रमुख बाजार आबूलेन की सेंट्रल पार्किंग को कैंट बोर्ड द्वारा आज हटा दिया गया और बीच मार्ग में पुताई करवा कर गमले लगाये गए |

Central Parking At Abulane

Central Parking At Abulane

यहां पार्क किये जाने वाले वाहनों के लिए अबुनाळे और एक बंगलो में व्यवस्था की गई है | आक्रोशित व्यापारियों ने गमलों को तोड़ डाला| २१ जून को सांसद ने अपने निवास पर व्यापारियों की मुलाकात रक्षा मंत्री मनोहर पर्निकर से कराई थी उसी के फलस्वरूप व्यापारी अधिक उत्साहित नजर आये
बाजार में से पार्किंग को हटाये जाने को लेकर व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है|जिसे ऐन्केश करते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी आज \के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और अपना विरोध जताया। पार्किंग स्थल पर रखे गमलों को व्यापारियों द्वारा तोडे जाने पर कैंट बोर्ड कर्मचारी गुस्सा गये तथा उनकी व्यापारियों से आमने-सामने की भिडंत हो गई।एक समय था जब केंट बोर्ड का एक कारिंदा बाजार से गुजरता था तब पूरे बाजार सहम जाता था आज ये आलम है कि केंट बोर्ड कर्मियों की पूरी फौज तैनात होने के बावजूद पूरी व्यवस्था नेस्तनाबूत हो गई |एक दिन डंडा चला कर ठेले वालों को धकियाया जाता है तो दूसरे सारे ठेले+औटो रिक्शा वाले अपनी जगह पर लौट आते हैं
abu lane central parking|सम्भवत बोर्ड और खोमचे वाले एक दूसरे की फितरत को समझ चुके हैं | शायद यही मानसिकता बोर्ड और इसके सदस्यों की प्रतिष्ठा पर भी प्रश्न चिन्ह भी लगाती है |