Ad

Tag: ChAcharansingh

नरेंद्र मोदी ने रालोद के गढ़ में चौ अजित सिंह पर भी आलोचनाओं के सटीक बाण चलाये

नरेंद्र मोदी ने रालोद के गढ़ मेरठ की धरती में चौ अजित सिंह पर भी आलोचनाओं के सटीक बाण चलाये।गौरतलब है कि प्. उ.प्र. को जाट व मुस्लिम बाहुल छेत्र माना जाता है।यह रालोद का भरोसे मंद वोट बैंक रहा है इसी के बल पर चौ. अजित सिंह अपनी राजनितिक गोटियां फिट करते आये हैं लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों के पश्चात सरकार कि उपेक्षा से त्रस्त जाट और मुस्लिम दोनों ही रालोद से नाराज चल रहे हैं जिन्हे जोड़े रखने के लिए अजित सिंह और उनके युवा पुत्र सांसद जयंत सिंह लगातार प्रयासरत हैं | अजित सिंह को अपने बेटे जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान । कई स्थानों पर विरोध भी झेलना पड़ा| गन्ना बकाया भुगतान को लेकर कई संकल्प रैलियां भी की गई
शायद इसीलिए रालोद को चुनौती देते हुए इस छेत्रिय दल के वोट बैंक को अपनी और मोड़ने के लिए भाजपा के इस मंच से मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी |
[१]भाषण प्रारम्भ करते समय मोदी की नजर बिजली के खंभे पर चढ़े युवाओं की ओर गई तो उन्होंने कहा, ‘वीर पुरुषों नीचे उतर आओ, तुम्हें चौधरी चरण सिंह की सौगंध है, नीचे उतर आओ, वरना कोई हादसा हो गया तो हम जवाब नहीं दे पाएंगे।’ मोदी के इतना कहने पर खंभे पर चढ़े युवा झंडा वहीं लगाकर नीचे उतर आए। चौधरी चरण सिंह का नाम लेते ही दर्शकों ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया
[२]वेस्ट यूपी के भरोसे ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था चलती है,अगर ये इलाका इतना बदहाल है तो दूसरों की बरबादी का अंदाजा लगा लीजिए।बिजली संकट, कानून व्यवस्था, विकास, किसानों की बदहाली और गन्ना मूल्य भुगतान जैसे सवाल उठाए। उन्होंने पश्चिमी उप्र की उपेक्षा को अंग्रेजी काल से जोड़ा। कहा कि अंग्रेजों के गुस्से के कारण मेरठ के आसपास का विकास नहीं हो सका। रेलवे जैसे सुविधा भी आधी अधूरी दी लेकिन आजाद भारत में मेरठ को सड़क,रेल एयरपोर्ट क्यों नहीं मिला?
[३]मोदी ने एयरपोर्ट पर अजित सिंह को निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि इस छेत्र का नेता केंद्र में उडडयन मंत्री होने के बावजूद मेरठ में अभी तक एयर पोर्ट नहीं बनाया जा सका है|
[४]मोदी ने गन्ना किसानों के जख्मों को सहलाते हुए कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह या किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत होते तो किसानों की बदहाली न देख पाते।
[५] मोदी ने मुजफ्फरनगर दंगों पर भले ही एक भी शब्द नहीं बोला हो परन्तु मेरठ के ही ओज के वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार के अहमदाबाद दौरे का हवाला देकर गुजरात को दंगामुक्त कर देने की बात कही।उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश देंगे।
[६] वोटर को संगठित करने का प्रयास किया।मुंबई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह नौकरी से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई अब खबर है कि सत्यपाल सिंह को चौ. अजित सिंह के सामने बागपत से प्रत्याशी बनाया जा सकता है
मालूम हो कि पूर्व में अजित सिंह अपने गढ़ में सोम पाल शास्त्री से चुनाव हार चुके हैं