Ad

Tag: ChandigarhNagarNigam

पार्किंग सुविधाएँ नहीं, रेट दोगुने वसूलने पर नगर निगम आमादा

[चंडीगढ़] सुविधाएँ नहीं पार्किंग के रेट डबल वसूलने पर नगर निगम आमादा | पहली अप्रैल से पार्किंग के रेट पहले से दोगुने किये जाने से सभी खफा हैं लेकिन इसके बावजूद नगर निगम अपनी आमदनी बढ़ाने के नाम पर पार्किंग रेट बढ़ाने पर उतारू है|
पहले कार पार्किंग के लिए १० रु और बाइक के लिए ५ रु दिए जाते थे लेकिन पहली अप्रैल से पहले चार घंटों के लिए क्रमश २० रु और १० रु लिए जाते हैं |मेयर देवेश मोदगिल+कमिश्नर जीतेन्द्र यादव+भाजपा की सांसद किरण खेर से इस विषय में फोन पर सम्पर्क नहीं हो पाया| पार्किंग व्यवस्था से त्रस्त नागरिकों का कहना है के चंडीगढ़ जैसे विकसित शहर में पार्किंग स्थानोंकी बेहद कमी है|पार्किंग के लिएएक दूसरे से खुद ही जूझना पढता है| सी सी टी वी कैमरों के आभाव में कर्मचारियों की मनमानी बेरोकटोक जारी रहती है|विपक्ष का आरोप है के पार्किंग ठेकेदार को फायदा पहुँचाने के लिए ही यह प्रपंच रचा जा रहा है|
फाइल फोटो