Ad

Tag: Chatt ffestival

छठ पूजा से दिल्ली और नॉएडा के बीच की दूरी बढ़ी

[नई दिल्ली] छठ पूजा से दिल्ली और नॉएडा के बीच की दूरी बढ़ी
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार तड़के भारी संख्या में लोगों के छठ पूजा के लिए घाटों पर पहुंचें जिसके फलस्वरूप यातायात बेहद धीमा रहा।
दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार ‘‘छठ पूजा के चलते कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर यातायात बाधित है।
उन्होंने ट्विटर पर लोगों से कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम के चलते ना जाने की अपील की है।
’’ आईटीओ और विकास मार्ग पर भी जाम देखने को मिला।
यातायात का सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के लिए करीब 3000 यातायात पुलिस कर्मी घाटों की ओर जाने वाले 200 प्रमुख चौराहों पर तैनात किए गए हैं। इसमें से अधिकतर मध्य, उत्तर, पूर्व और दक्षिणपूर्व जिलों में तैनात किए गए हैं।

नितीश कुमार सोमवार से भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं

[पटना] बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं|नितीश कुमार आज कल छठ उत्सव पर भगवन भास्कर की पूजा और व्यवस्था में व्यस्त हैं|इस अवसर पर पत्रकारों ने जब उनसे भाजपा के आरोपों पर सवाल किये तो उन्होंने मुस्कुरा कर कहा कि अभी तो छठ उत्सव जारी है ऐसे में राजनीती ठीक नहीं एक बार शांति और श्रद्धा के वातावरण में लोक आस्था का यह महा पर्व सम्पन्न हो जाये फिर इस विषय पर आपसे मुलाक़ात करेंगे |गौरतलब है कि २७ अक्टूबर कोनरेंदर मोदी की पटना रैली में अनेको सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिसमे छह लोग मरे गए और अनेकों घायल हुए थे उसे लेकर प्रदेश सरकार पर भाजपा लगातार अकर्मण्यता+ साजिश+और वोट बैंक के आरोप लगा रही है| इन्ही आरोपो का जवाब देने के लिए जब ८ को पत्रकारों ने पुछा तो नितीश कुमार ने यह जवाब दिया |मालूम हो कि सोम वार को नितीश कुमार के आवास पर जनता दरबार भी लगेगा
नितीश कुमार आज कल छठ पूजा में व्यस्त हैं |९ नवम्बर को भी अपने आवास एक अणे मार्ग स्थित तालाब में भगवान् भास्कर को उन्होंने अपने परिजनों के साथ अर्ध्य अर्पित किया |और सुख +शांति+समृद्धि के लिए प्रार्थना की|मुख्य मंत्री के साथ बड़े भाई सतीश कुमार+भाभी श्रीमती गीता देवी+से आशीर्वाद लिया |पुत्र निशांत कुमार+सुनील कुमार[भांजा]श्रीमती विभा कुमारी आदि ने भी पूजा की