Ad

Tag: chief minister akhilesh yadav

सलमान खुर्शीद के इशारे पर बोस्टन में बदसुलूकी की गई :आज़म खान

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आजम खान ने केंद्र सरकार के सर पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा है कि अमेरिका के बोस्टन [लोगान]एयरपोर्ट पर उनके साथ की गई बदसलूकी भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इशारे पर की गईहै ।
श्री आजम ने कहा कि सलमान खुर्शीद के पास ताकत नहीं है कि वे भारत में मेरा विरोध कर सकें, इसलिए साजिश कर विदेश में बदसलूकी करवाई गई|
शहरी विकास मंत्री आज़म खान ने अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास को भी निशाने पर लेते हुए कहा के वहां दूतावास के किसी भी कर्मचारी ने उनकी मदद नहीं की उलटे जरुरत पड़ने पर सभी दूर दूर रहे|इससे पूर्व समाजवादी के सांसद नरेश अग्रवाल[हरदोई] भी सलमान खुर्शीद पर यही आरोप लगा चुके हैं|आजम खां रविवार देर रात भारत लौट आए।
गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमेरिका के होवार्ड यूनिवर्सिटी में कुम्भ मेले पर व्याख्यान देने आये थे उन्हें बुधवार को बोस्टन [लोगान]हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद पूछताछ के लिए 10 मिनट तक रोककर रखा गया था।बोसोत्न में हुए बम्ब धमाकों के पश्चात वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है|इससे आग बबूला हो कर आज़म खान और अखिलेश यादव नेअपना कार्यक्रम निरस्त करने के घोषणा कर दी थी| यधपि अभी तक पार्टी लाइन जारी नहीं की गई है फिर भी मेरठ में अमेरिका के पुतले फूंके जाने लगे हैं

आज़म खान से अमेरिका में पूछ ताछ को समाज वादी पार्टी ने कंडैम किया

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आज़म खान के साथ अमेरिका के बोस्टन [लोगान]एयर पोर्ट पर हुई बदसुलूकी की समाजवादी पार्टी ने भर्त्सना की है|पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया के अनुसार मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और आज़म खान ने अमेरिका में दिए जाने वाले व्याख्यान को कैंसिल कर दिया है |भारत में इनकी वापिसी पर ही पार्टी लाईन जारी होगी| समाज वादी नेता आज़म खान के साथ अमेरिका के लोगान[बोस्टन]एयर पोर्ट पर पूछताछ से नाराज़ होकर अखिलेश यादव और आज़म खान द्वारा कुम्भ मेले के प्रबंधन पर दिए जाने वाले व्याख्यान और अमेरिका में ज्यादा रहने की यौजना रद्द कर दीगई है|
गौरतलब है कि आज़म खान अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में महा कुम्भ स्नान संबंधित एक प्रेजेंटेशन देने गए थे लेकिन बुधवार को बोस्टन एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने बदसलूकी की और उन्हें रोक लिया। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी थे।
पार्टी ने इसे कंडैम करते हुए कहा है कि आज़म खान के पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होने के बावजूद भी केवल मुस्लिम होने के फलस्वरूप उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है। गौरतलब है कि अमेरिका के इसी बोस्टन में हाल ही में धमाके हुए हैं और जिसमे तीन लोग मारे गए और लगभग २०० घायल हुए हैं| इसीकारण वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।उत्तर प्रदेश में इसके विरोध में अमेरिकाके पुतले फूंके जाने लगे हैं जबकि श्री भाटिया के अनुसार इस विषय में अभी तक कोई पार्टी लाईन जारी नही की गई है|जिन लोगों को लगता है कि उनके नेता के साथ दुर्व्यवहार हुआ है वोह लोग अपने आक्रोश को इस तरह व्यक्त कर रहे हैं|मालूम हो कि मेरठ में अमेरिका का पुतला फूंका गया है|

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. .यु. मु एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. यु मु..एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. यु मु..एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक जियाउल हक़ की ड्यूटी पर निर्मम हत्या के आरोपी पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री और वर्तमान में निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की तत्काल गिरफ्तारी की मांग इंडियन युनियन मुस्लिम लीग ने उठाई है|मोहम्मद उवेस एडवोकेट द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन में यह मांग उठाई गई है|नईम अंसारी के न्रेतत्व में कचहरी परिसर पहुंचे लीग के सदस्यों ने मुस्लिम उत्पीडन के विरुद्ध भी आवाज़ उठाई प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित बलीपुर में हाल में हुए तिहरे हत्याकांड में मारे गए तत्कालीन ग्राम प्रधान नन्हे यादव तथा उनके भाई सुरेश के परिजनों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पीड़ित परिजनों ने सीबीआई जांच तथा मदद की जो भी मांगें रखी थीं, उन्हें सरकार ने बिना वक्त गंवाए पूरा किया है।इससे पूर्व प्रदेश मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कुंडा का दौरा किया और डी एस पी हक़ की विधवा की मांग पर केस को सी बी आई को दिए जाने की घोषणा के साथ उन्हें सम्मान जनक नौकरी देने का आश्वासन दे दिया है|