Ad

Tag: Chief of Naval Staff

Navy Gets New Chief In Karambir Singh

[New Delhi]Navy Gets New Chief In Karambir Singh wef 31st May
Karambir Singh, presently is Flag Officer Commander-in-Chief (FOC-in-C) Eastern Naval Command The present Chief of Naval Staff Admiral Sunil Lanba retires on the 31st May
Born on November 03, 1959, Vice Admiral Karambir Singh was commissioned on July 01, 1980 into the Executive Branch of the Indian Navy.
During his long and distinguished service spanning nearly 19 years, he has served in a variety of Command, Staff and Instructional appointments. Vice Admiral Singh’s Sea Command includes Guided Missile Destroyers INS Rana and INS Delhi. He also served as Fleet Operations Officer of the Western Fleet and was Flag Officer Commanding Maharashtra and Gujrat area. Before taking over as FOC-in-C Eastern Naval Command in October 2017, he was Director General Project Seabird, Deputy Chief of Naval Staff and Vice Chief of the Naval Staff.
Vice Admiral Karambir Singh is a graduate of the Defence Services Staff College, Wellington. Vice Admiral Karambir Singh has been decorated with the Param VishishtSeva Medal (PVSM) and the AtiVishishtSeva Medal (AVSM).

सुनील लांबा होंगे नौसेना के २१वे भारतीय प्रमुख:धवन का स्थान लेंगे

[नयी दिल्ली] वाईस एडमिरल सुनील लांबा[पीवीएसएम] होंगे अगले नौसेना प्रमुख| लांबा, धवन का स्थान लेंगे
सुनील लांबा को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है और वह 31 मई को प्रभार संभालेंगे। फिलहाल वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ :एफओसी..इन..सी: हैं।
नौवहन एवं निर्देशन में विशेषज्ञ 58 वर्षीय लांबा का नौसेना प्रमुख पद पर कार्यकाल तीन साल का होगा। वह एडमिरल आर के धवन का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्र रह चुके लांबा नौसेना प्रमुख बनने वाले 21 वें भारतीय होंगे। प्रथम दो नौसेना प्रमुख ब्रिटिश थे।
वह 31 मई को एडमिरल धवन से पदभार लेंगे और वह 31 मई 2019 तक इस पर रहेंगे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ताके अनुसार सरकार ने वाइस एडमिरल सुनील लांबा को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 31 मई की दोपहर से प्रभावी होगी।
वह अग्रिम पंक्ति के चार जंगी जहाज़ों की कमान संभाल चुके हैं
जिनमें आईएनएस काकीनाडा,
आईएनएस हिमगिरि
आईएनएस रणविजय और
आईएनएस मुंबई शामिल है।
लांबा पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन ऑफिसर और दक्षिणी एवं पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का काम भी कर चुके हैं।
उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका

1.5 Million Indians Fought In First World War And 74000 Made Supreme Sacrifice

[New Delhi] 1.5 Million Indians Fought In First World War And 74000 Made Supreme Sacrifice
Indian Army is Commemorating the Centenary of the First World War from 10 Mar to 14 Mar 2015 in New Delhi in memory of the 1.5 million Indian Soldiers who fought in the war and over 74000 who made the supreme sacrifice.
10th March[Today] coincides with the Battle of Neuve Chapelle marking the British Offensive in Artois region of France in which the Garhwal Brigade & Meerut Division of the Indian Corps participated. The time period 2014 to 2018 is being commemorated as the Centenary of World War-1.
As part of the Commemorative Events, a wreath was laid at Amar Jawan Jyoti, India Gate by The Prime Minister of India, Narendra Modi +Raksha Mantri,+Rajya Raksha Mantri+Service Chiefs+ Defence Secretary and senior serving officers of the Regiments that took part in the War, also graced the occasion.
A Commemorative Exhibition is also being held at Manekshaw Centre from 10 to 14 Mar 2015.
Photo caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi laying wreath at Amar Jawan Jyoti on the occasion of the Centenary commemoration of World War –I, in New Delhi on March 10, 2015.
The Chief of Army Staff, General Dalbir Singh and the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan are also seen.

अरुण जेटली ने देश में पहले और विश्व में पांचवें आईडीएस मुख्‍यालय भवन की आधारशिला रखी

रक्षा मंत्री ने आईडीएस मुख्‍यालय भवन की आधारशिला रखी|तीनो सेनाओं का एकीकृत यह देश का पहला और विश्व में पांचवां परिसर है|
रक्षा मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज दिल्‍ली कैंट स्थित मेहरामनगर में एकीकृत रक्षा कर्मचारी (आईडीएस) मुख्‍यालय भवन परिसर के लिए आधारशिला रखी।
इस अवसर पर श्री जेटली ने देश की एकता और विवि‍धता की रक्षा करने में सशस्‍त्र बलों की कर्तव्‍यनिष्‍ठा के लिए बेहद सराहना की। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य के प्राय: सभी संचालन, चाहे वे देश के भीतर हों या बाहर, त्रिस्‍तरीय सेवा संचालन का रूप लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बल के मनमुताबिक इस्‍तेमाल तक पहुंच के लिए सेवाओं के बीच तालमेल कायम करना काफी महत्‍वपूर्ण है।
अपने स्‍वागत भाषण में सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने संक्षिप्‍त रूप से आईडीएस स्‍थापना के इतिहास और उसके आधार की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि कारगिल समीक्षा समिति रिपोर्ट और मंत्रियों के समूह के सुझाव के आधार पर एकीकृत रक्षा कर्मचारी की स्‍थापना भारत सरकार की ओर से अक्‍तूबर 2001 में की गई थी। एकीकृत रक्षा कर्मचारी के गठन का उदेद्श्‍य सीओएससी अध्‍यक्ष के लिए एक सचिवालय उपलब्‍ध कराना, रक्षा संकट प्रबंधन समूह (डीसीएमजी) के गठन को आसान बनाना, तीनों सेवाओं के लिए वित्‍तीय और बजटीय प्रस्‍तावों का समन्‍वय करना और रक्षा मंत्री के सामने प्रस्‍तावों का समन्वित सेट प्रस्‍तुत करना था।
प्रस्‍तावित आईडीएस परिसर का बहुमंजिला भवन दिल्‍ली कैंट के मेहरामनगर में एनएसजी मुख्‍यालय के निकट 10.57 एकड़ भूमि में बनकर तैयार होगा। इस परिसर में कार्यालय भवन, ऑफिसर मेस कम्‍पलेक्‍स, सिगनल इंटेलीजेंस निदेशालय, सेंटर फॉर ज्‍वाइंट वारफेयर स्‍टडीज, आईडीएस कैम्‍प मुख्‍यालय और खेल परिसर शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में अन्‍य लोगों के अलावा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धोवन, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, रक्षा सचिव श्री आर.के. माथुर और सीआईएससी ले. जन. अनिल चैत ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley unveiling the plaque to lay the foundation stone of HQ Integrated Defence Staff (IDS) building complex, in New Delhi on June 27, 2014. The Chief of Army Staff, General Bikram Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha are also seen.

अमेरिकी जनरल रेमंड टी . ओदिएर्नो ने अमर जवान ज्योति पर सेल्यूट किया

यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका की आर्मी के चीफ जनरल रेमंड टी . ओदिएर्नो [ Raymond T. Odierno ]आज कल भारत में आये हुए हैं इस दौरे में उन्होंने अनेकों कार्यक्रमो में भाग भी लिया| २४ जुलाई की कुछ गतिविधियों के फोटोज प्रस्तुत हैं:
[१] आर्मी चीफ जनरल रेमंड टी ओदिएर्नो ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर सेल्यूट किया और श्रधांजली अर्पित की

भारत के केन्द्रीय रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी और जनरल रेमंड

भारत के केन्द्रीय रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी और जनरल रेमंड

[२]आगंतुक जनरल ने शिष्टाचार निभाते हुए भारत के केन्द्रीय रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी से नई दिल्ली में मुलाकात की
[3]भारतीय नोसेना के चीफ [ Chief of Naval Staff,] एडमिरल डी के जोशी ने अमेरिकी जनरल को स्मृति चिन्ह[ मोमेंटो प्रस्तुत करके सम्मानित किया
]एडमिरल डी के जोशी जनरल रेमंड को मोमेंटो देते हुए

]एडमिरल डी के जोशी जनरल रेमंड को मोमेंटो देते हुए


]जनरल बिक्रम सिंह से मुलाकात करते हुए जनरल रेमंड

]जनरल बिक्रम सिंह से मुलाकात करते हुए जनरल रेमंड

[4]अतिथि जनरल ने भारतीय सेना के स्वागत करता जनरल बिक्रम सिंह से मुलाकात की