Ad

Tag: ChiefElectionCommissioner

५ असेम्बलियों की ६९०सीटों के लिए चुनावोँ की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू

[नयी दिल्ली]५ राज्यों में चुनावोँ की घोषणा के साथ ही संवैधानिक चुनावी आचार संहिता लागू हो गई
नए विकास के नाम पर गुलाबी को काला करने वाले जादूगरों के सीने पर सांप लौट रहे हैं क्योंकि
[१[अब किसी भी तरह के वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं होगी
[२] किसी तरह के वादे नहीं होंगें
[३ ]किसी भी योजना या परियोजना की आधारशिला नहीं रखी जायेगी
[४]सरकार में कोई तदर्थ नियुक्ति भी नहीं होगी
[5]प्रचार सामग्री भी नहीं टंगेगी
निर्वाचन आयोग के अनुसार उप्र में सात चरणों में मतदान होगा
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 11 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा ।
वहीं, पंजाब और गोवा में एक ही दिन चार फरवरी को मतदान होगा तथा
उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे ।
मणिपुर में दो चरणों में चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होगी ।
पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के कुल 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव में 16 करोड़ से अधिक लोग भागीदारी करेंगे । इसके लिए निर्वाचन आयोग 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाएगा । इन मतदान केंद्रों की संख्या 2012 के चुनाव में बनाए गए मतदान केंद्रों से 15 प्रतिशत अधिक है

नजमा हेपतुल्ला द्वारा एम् पी परिषद में खाली की गई सीट के लिए १७ अक्टूबर को उपचुनाव

[नई दिल्ली]नजमा हेपतुल्ला द्वारा एम् पी परिषद में खाली की गई सीट के लिए १७ अक्टूबर को उपचुनाव
राज्य सभा सदस्य डॉ. ए नजमा हेपतुल्ला के इस्तीफे के कारण 20 अगस्त, 2016 को मध्य प्रदेश में विधान परिषद का एक पद खाली हुआ है। इसका कार्यकाल 02 अप्रैल, 2018 तक है।
इसके अलावा, विधान सभा के सदस्यों द्वारा चुने गए सदस्य श्री तुम्‍मला नागेश्वर राव के इस्तीफे की वजह से 23 मई, 2016 को तेलंगाना विधान परिषद में भी एक सीट खाली हुई है, जिसकी कार्यावधि 03 जून, 2021 तक है।

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए पंद्रह राज्यों में चुनाव 11 जून को

[नयी दिल्ली]राज्यसभा की 57 सीटों के लिए पंद्रह राज्यों में चुनाव 11 जून को
राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवाषिर्क चुनाव 11 जून को कराए जाएंगे।
इसमें शराब व्यवसायी विजय माल्या द्वारा खाली की गई एक सीट भी शामिल है।
चुनाव आयोग के अनुसार पंद्रह राज्यों से 55 सदस्यों का कार्यकाल जून और अगस्त के बीच पूरा हो रहा है।
राजस्थान और कर्नाटक से एक-एक सीट क्रमश: आनंद शर्मा :कांग्रेस: और विजय माल्या :निर्दलीय: द्वारा खाली की गई है और इनके लिए भी चुनाव कराए जाएंगे।
इन कुल 57 सीटों में से 14-14 सीटें भाजपा और कांग्रेस से जुड़ी हैं, जबकि
छह सदस्य बसपा,
पांच जदयू और
तीन-तीन सपा, बीजद व अन्नाद्रमुक से हैं।
दो-दो सदस्य द्रमुक, राकांपा और तेदेपा से हैं,
जबकि एक सदस्य शिवसेना का है।
माल्या एक निर्दलीय सदस्य थे जिन्होंने 5 मई को इस्तीफा दे दिया।
जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें
केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, बिरेन्दर सिंह, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री जयराम रमेश, जदयू नेता शरद यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी शामिल हैं।
जहां सेवानिवृत्त हो रहे सबसे अधिक
11 सदस्य उत्तर प्रदेश से हैं, वहीं
छह-छह सदस्य तमिलनाडु व महाराष्ट्र से हैं।
बिहार से पांच सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे,
जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से चार-चार सीटों पर चुनाव होंगे।
वहीं मध्य प्रदेश और ओड़िशा से तीन-तीन सीटों,
हरियाणा, झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से दो-दो सीटों और उत्तराखंड से एक सीट पर चुनाव होने हैं।
इन चुनावों के लिए अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी।

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में एक्जिट पोल पर लगाई रोक

[नयी दिल्ली]चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में एक्जिट पोल पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने चार अप्रैल से 16 मई के बीच एक्जिट पोल करने पर आज प्रतिबंध लगा दिया इस अवधि में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है।
चुनाव संबंधी कानूनों के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘चार अप्रैल सुबह सात बजे से 16 मई शाम 6:30 बजे तक एक्जिट पोल नहीं किये जा सकते और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इनका प्रकाशन-प्रसारण नहीं किया जा सकता या इन्हें किसी अन्य तरीके से प्रचारित नहीं किया जा सकता।’’
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है।
पश्चिम बंगाल और असम में यह समय विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा हालात के मद्देनजर थोड़ा अलग होगा

Senior-Most EC,Dr.Nasim Zaidi to Take Charge Of CEC From Harishankar Brahma

[New Delhi]Senior-Most EC,Dr. Nasim Zaidi to Take Charge Of CEC From Retiring Harishankar Brahma
The President Of India Pranab Mukheree has appointed the senior-most Election Commissioner, Dr. Nasim Zaidi as the Chief Election Commissioner in the Election Commission.
Dr.Nasim Zaidi will assume the charge of office of the Chief Election Commissioner with effect from the 19th April, 2015 vice Shri Harishankar Brahma consequent upon his demitting the office of the Chief Election Commissioner on the 18th April, 2015.

सपा ने यूं पी में होने वाले उपचुनावों में भाजपा को रोकने के लिए चुनाव आयोग के द्वार खटखटाये

सपा ने यूं पी में होने वाले उपचुनावों में भाजपा को रोकने के लिए चुनाव आयोग के द्वार खटखटाये
उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि अराजकता और आतंक फैलाने वालों पर अंकुश लगाए ।
निर्वाचन आयोग को समाजवादी पार्टी द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 13 सितम्बर,2014 को 11 विधानसभाओं +एक लोकसभा क्षेत्र में जिन सांसद महोदय को तथा एक केन्द्रीय मंत्री को प्रभारी बनाया है उससे चुनाव प्रचार में विषाक्त वातावरण बनने के आसार है। ये दोनो ही नेता उपचुनाव में “लवजेहाद“ को एक मुद्दा बनाने का ऐलान कर रहे हैं। गोरखपुर के सॉसद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक समुदाय की लड़कियों को अगवाकर उनका धर्मांतरण करने की धमकी दी गई है।
समाजवादी पार्टी निर्वाचन आयोग के संज्ञान में केन्द्रीय लघु एवं उद्योग मंत्री का यह बयान भी लाई है जिसमें उन्होने गोरखपुर के भाजपा सांसद के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उपचुनाव में “लवजिहाद“ पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण और गम्भीर विषय है। इस तरह के बयान अपराधिक श्रेणी में आते हैं जिनसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ता हैं जानबूझकर सद्भाव का माहौल खराब करनेवालो के खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार बसपा अपनी कुनीतियों के चलते सत्ता से बेदखल हुई और विधान सभा चुनावो में उसका प्रदेश में सूपड़ा ही साफ हो गया। उपचुनावो में जनता के सामने जाने की उसमें हिम्मत ही नहीं बची। प्रदेश का दलित समाज भी अब बसपा के साथ नहीं है। उनका झुकाव समाजवादी पार्टी के साथ है। दलित समाज जानता है कि समाजवादी पार्टी ही वैचारिक तौर पर उनके नजदीक है।
बसपा अध्यक्ष को अब सत्ता में हटने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा की बड़ी चिन्ता हो रही है जबकि उनके पांच साल के राज में इतनी बदहाली रही कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हुई।

प्रणब मुखर्जी ने आम चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी

[नई दिल्ली] भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी|
राष्ट्रपति ने चुनाव निकाय को इससे संबंधित दस्तावेज तैयार करने को भी कहा। मुख्‍य नि‍र्वाचन आयुक्‍त वी. एस. संपत ने आज चुनाव आयुक्‍त एच. एस. ब्रह्मा और डॉ. सईद नसीम अहमद जैदी के साथ राष्‍ट्रपति‍ भवन में प्रणब मुखर्जी को आम चुनाव 2014 का परि‍णाम प्रस्तुत किया
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत दोनों चुनाव आयुक्तों एच एस ब्रह्मा और नसीम जैदी के साथ राष्ट्रपति से मिले और उन्हें 16वीं लोकसभा के लिए नव.निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी ताकि वह सरकार गठन की प्रक्रिया को शुरू कर सकें।
मालूम हो कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 15वीं लोकसभा तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है । इस प्रकार नये सदन के गठन से पहले की औपचारिकता पूरी हो गयी है
फोटो कैप्शन
प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया प्रणब मुख़र्जी मुख्य चुनाव आयुक्त से जनरल इलेक्शन -के रिजल्ट्स प्राप्त करते हुए

आम आदमी पार्टी[आप] ने ठीकरा फिर मीडिया के सर फोड़ा

आम आदमी पार्टी[आप] ने अब ठीकरा मीडिया के सर फोड़ा है | इलेक्शन कमिश्नरों को लिखे पत्र में “आप” पार्टी ने मीडिया घरानों के साथ इलेक्शन कमिश्नरों द्वारा एम सी सी के उलंघन पर शुतुरमुर्गीostrichएप्रोच पर आश्चर्य व्यक्त किया है| आरोप लगाया गया है कि आम चुनावों के अंतिम चरण के चुनाव के दौरान भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण का लाइव टेलीकास्ट किया गया |हेडलाइंस टुडे +आई बी एन आज तक+जी न्यूज़+आदि के ११ बजे के टेलीकास्ट के उदहारण दिए गए हैं| चुनावों में वोटरों को प्रभावित करने के इस प्रयास में मीडिया+ई सी की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है और कार्यवाही की मांग की गई है

.

“आप” पार्टी ने वी के मल्हौत्रा के खिलाफ मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा

आम आदमी पार्टी ने आज मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा के नेता वी के मल्हौत्रा के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करवाने की मांग की है |चीफ इलेक्शन कमिशनर को लिखे पत्र में बताया गया है कि श्री मल्हौत्रा द्वारा जामिआनगर +बटला हाउस को आतंकवादियों कि शरण स्थली बताया गया है| यह अल्प संख्यकों के विरुद्ध षड्यंत्र है| यह मॉडल कोड आफ कंडक्ट का भी उल्लंघन है| इसीलिए इनके विरुद्ध क्रिमिनल केस दर्ज कराया जाना चाहिए| यह पत्र सचिव दिलीप पाण्डे दवारा लिखा गया है

१६वी लोकसभा के लिए अप्रैल के अंतिम २४ दिनों में”सात”और मई के पहले १२ दिनों में शेष “दो “चरणों के चुनाव होंगे

१६वी लोक सभा के लिए चुनावों की तारीखें घोषित होने के साथ ही अब चुनावी आचार संहिंता भी लागू हो गई है| ६८ राज्य और यूनियन टेरिटरी में ५४३ सीटों के लिए ७ अप्रैल से चुनाव कराये जायेंगे ये चुनाव नौ चरणों में होंगे| अप्रैल के अंतिम २४ दिनों में सात चरण पूर्ण होंगे जबकि मई के पहले १२ दिनों में देश दोनों चरण पूरे कराये जायेंगे|जे&के में ५ जबकि यूं पी में ६ तारीखों में चुनाव होंगे
[A]]7 अप्रैल दो राज्य, 6 निर्वाचन क्षेत्र
[B]9 अप्रैल पांच राज्य , 7 निर्वाचन क्षेत्र
[C]10 अप्रैल 14 राज्य, 92 निर्वाचन क्षेत्र
[ D ]12 अप्रैल 3 राज्य, 5 निर्वाचन क्षेत्र
[ E ]17 अप्रैल 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 122 निर्वाचन क्षेत्र
[ F ]24 अप्रैल 12 राज्य, 117 निर्वाचन क्षेत्र
[G ]30 अप्रैल 9 राज्य, 89 निर्वाचन क्षेत्र
[ H ]7 मई 7 राज्य, 64 निर्वाचन क्षेत्र
[ I ]12 मई 3 राज्य, 41 निर्वाचन क्षेत्र
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भारत के आगामी आम चुनाव नौ चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 अप्रैल को होगा|१६ मई को मतों की गणना कराई जायेगी
दिल्ली में इस वक्त जारी चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि इन चुनावों के साथ [१]आंध्र प्रदेश[२] ओडिशा [३] सिक्किम के विधानसभा चुनाव भी होंगे| इस बार के आम चुनावों में 81 करोड़ से ज़्यादा मतदाता हैं. पिछले आम चुनावों के मुक़ाबले इस बार मतदाताओं की संख्या 10 करोड़ ज़्यादा है.
श्री संपत ने बताया कि भारत के पहले आम चुनावों में केवल 17.6 करोड़ मतदाता थे|चुनाव की देख रेख के लिए 1.1 करोड़ सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
श्री संपत के अनुसार आम चुनावों के लिए देश भर में नौ लाख तीस हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जबकि पिछले आम चुनावों में इनकी संख्या आख लाख तीस हजार थी
काले धन+पैड न्यूज़+ के इस्तेमाल पर उन्होंने कड़ी नजर रखने का भरोसा दिलाया
आयुक्त ने बताया कि इसके लिए उड़ान दस्ते तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग को भी जरूरी बताया और कहा कि पेड न्यूज के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा
चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर 70 लाख ख़र्च कर सकता है जबकि पहले ये सीमा 40 लाख तक थी.