Ad

Tag: ChiefMinisterAkhileshYadav

मुलायम सिंह ने समाजवादियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए पढ़-लिखकर ही बोलने को कहा

[लखनउ,यूपी] मुलायम सिंह ने अपने समाजवादियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए पढ़-लिखकर ही बोलने को कहा
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सभी समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को समस्या की आलोचना करने के साथ ही उसका समाधान भी सुझाने की सलाह दी |
उन्होंने कहा कि सभी सियासतदानों को पढ़ने-लिखने और तब बोलने की आदत डालनी चाहिये, तभी वे रचनात्मक राजनीति कर पाएंगे।
सपा प्रमुख ने अपने भाई और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के 70वें जन्मदिन और उनकी पुस्तक ‘संसद में मेरी बात’ के विमोचन के सिलसिले में आयोजित समारोह में कहा ‘‘मैंने बार-बार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि पढ़ा करो, लिखो और तब बोलो। आपको पढ़ना, लिखना और बोलना चाहिये, तभी अच्छी राजनीति कर पाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले और इसकी इच्छा रखने वाले सभी लोगों को रामगोपाल की पुस्तक पढ़नी चाहिये। इस किताब में समस्याओं की आलोचना के साथ समाधान भी सुझाए गये हैं। सिर्फ आलोचना से काम नहीं चलता है। आप आलोचना के साथ-साथ समाधान की भी बात करें।
यादव ने कहा कि उन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रकरण की आलोचना की और रामगोपाल ने समाधान की बात भी कही। इसे सभी ने सराहा। सपा ही ऐसी पार्टी है जिसे देश की समस्याओं और विदेश नीति पर सबसे अच्छी राय मिलती है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज देश को एक धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी नेता की जरूरत है। इस मौके पर यहां एकत्र समाजवादियों को नेताजी ने सींचा है। आने वाले वक्त में समाजवादी लोग ही दिखेंगे। आज हम लोग चुनाव में जा रहे हैं, ऐसे में लोगों को रामगोपाल की किताब से तमाम बिंदुओं पर समाजवादियों के पक्ष को जानने-समझने का मौका मिलेगा।

समाजवादी साइकिल की मथुरा के दंगों में बर्स्ट हुई ट्यूबों पर लगाए ट्रांसफर के2पंचर

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया! हमारे मुख्य मंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने एक झटके में दंगों की आग में झुलसे मथुरा के दागी डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह को हटा दिया है और इसकी जानकारी ट्वीट पर भी दे दी है|ओये! इसे कहते हैं ताबड़ तोड़ न्याय | जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा किये बगैर ही दोषी ऑफिसर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो चुके पहलवान जी!
मथुरा में आपके द्वारा बिछाई गई कीलों से समाजवादी साइकिल की ट्यूबें बर्स्ट हो गई हैं, जिनका इलाज करने के लिए आप इन दो पञ्चरों का प्रयोग कर रहे हो |ऑफिसर्स के लिए ट्रांसफर कोई सजा नहीं होती|साइकिल चलेगी नहीं |बैलेंस बिगड़ा ही रहेगा|

अयोध्या में भजन संध्यास्थल निर्माणार्थ ‘अखिलेश’ने१४७७.६७लाख रु किये सैंक्शन

[लखनऊ,यूपी] अखिलेश सरकार ने अयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण को मंजूरी दी|
यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी सरकार की मंत्रीपरिषद की मीटिंग में अयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण को मंजूरी दी गई है|इसके अलावा मंत्रीपरिषद द्वारा चित्रकूट में परिक्रमा पथ के पुनर्विकास एवं भजन संध्या स्थल के निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव पर भी अनुमोदन कर दिया गया है
अयोध्या में भजन संध्या स्थल निर्माण के लिए १४७७.६७ लाख रु और चित्रकूट के लिए १३७५.७९ लाख रु को अनुमोदित किया गया है

अखिलेश जी!आज दांडी मार्च है,प्रॉपर्टीटैक्स के कालेकानून को तोड़ने को भी मार्च कराएं

अखिलेश जी!आज दांडी मार्च है,प्रॉपर्टीटैक्स के कालेकानून को तोड़ने को भी मार्च कराएं
आदरणीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादवजी!
आज बारह मार्च है
वर्ष १९३० के आज ही के दिन
महात्मा मोहन दास करम चद गांधी ने अंग्रेजों के काले नमक
कानून के खिलाफ दांडी मार्च निकाला था जिसने भारतियों की सोच को नई दिशा प्रदान की और
नए इतिहास की रचना की | दुर्भाग्य से ८६ साल बाद भी अनेकों काले कानून प्रचलन में हैं और आम जनता की
कमर तोड़ रहे हैं |ऐसा ही एक कालाकानून हाउस टैक्स या प्रॉपर्टी टैक्स भी है जिसे अनाप शनाप थोप कर आम जनता में
अनावश्यक आक्रोश पैदा किया जा रहा है|

अखिलेश जी!आज दांडी मार्च है,प्रॉपर्टीटैक्स के कालेकानून को तोड़ने को भी मार्च कराएं

अखिलेश जी!आज दांडी मार्च है,प्रॉपर्टीटैक्स के कालेकानून को तोड़ने को भी मार्च कराएं

नॉन परफार्मिंग अपर क्लास को एक मुश्त सेटलमेंट और लोअर क्लास से तो लेने के बजाय और दिया जाना सियासी मजबूरी बन चुकी है ऐसे में शहरी लोअर मिडिल क्लास के लिए कुतर्की प्रॉपर्टी टैक्स के नाम पर प्रताड़ना को अनुचित ही कहा जाएगा
इस काले टैक्स की कोई अपील + कोई दलील की सुनवाई ही नहीं हो रही है|
सम्भवत करोड़ों अरबों के घोटाले करने वाले नगर निगम अपने कागजों में केवल अपनी लेनदारी बढ़ा कर दिखाने के लिए ही
यह गोरख धंदा जिन्दा रखे हुए हैं |
सुविधाओं के नाम पर शून्य लेकिन अनाप शनाप टैक्स पानी की सप्लाई नही मगर पानी के लिए ८% टैक्स +फिर उस पर पेनल्टी दर पेनल्टी का पसंदीदा खेल चल रहा है |
आज कल अधिकांश बैंक अपने नॉन परफार्मिंग खाते धारकों के लिए भी एक मुश्त सेटलमेंट की योजनाएं ला रहे हैं|करोड़ों डकारने वालों को भी यह सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है |इधर लोन लेकर अपन घर बनाने वाले ईमानदारी से हाउस टैक्स देने को तैयार हैं
ईमानदारी से टैक्स देने वाले मिडिल क्लास के लिए भी कोई वन टाइम सेटलमेंट योजना लाइ जानी चहिये
यहां यह कहना तर्क संगत ही होगा के नॉन परफार्मिंग अपर क्लास को एक मुश्त सेटलमेंट और लोअर क्लास से तो लेने के बजाय और दिया जाना सियासी मजबूरी बन चुकी है |ऐसे में शहरी लोअर मिडिल क्लास के लिए प्रॉपर्टी टैक्स के नाम पर प्रताड़ना को अनुचित ही कहा जाएगा |
इसीलिए आपसे अपेक्षा है की आप राजनितिक निर्णय लेकर ऐसे काले कानूनों की सफाई को भी मार्च करें |
जिसकी शुरुआत काले हाउस टैक्स +प्रॉपर्टी टैक्स से की जा सकती है

माधवपट्टी को पिछड़ेपन से मुक्ति दिलाने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने निर्देश दिए

[लखनउ,यूं पी]माधवपट्टी को पिछड़ेपन से मुक्ति दिलाने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने निर्देश दिए इससे पिछड़ेपन के दंश से पीड़ित माधवपट्टी के बहुरने के दिन आने की संभावना बढ़ने लगी है |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर जिले के माधवपट्टी गांव का समग्र विकास कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार माधवपट्टी गांव के पिछड़ेपन को लेकर मीडिया में आयी खबरों पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया। खबरों में बताया गया था कि बड़ी संख्या में आईएएस और अन्य सेवाओं के लिए अधिकारी देने वाले इस गांव का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है।
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने माधवपट्टी गांव का चयन जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत करते हुए विकास कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है

पीएम मोदी ने मित्रों+सहयोगियों और राजनितिक विरोधियों को उनके जन्म दिन की शुभ कामनाएं भेजी

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मित्रों+सहयोगियों और राजनितिक विरोधियों को उनके जन्म दिन की शुभ कामनाएं भेजी
एम वेंकैय्या नायडू गरु को बधाई ट्वीट में श्री मोदी ने कहा
Dear @MVenkaiahNaidu Garu, wishing you a very Happy Birthday. May Almighty bless you with a long life filled with good health.
केंद्रीय मंत्री मंडल में ही शामिल यूं पी के कलराज मिश्रा के स्वास्थ्य + दीर्घायु की कामना करते हुए ट्वीट किया
“मंत्रिमंडल में मेरे साथी श्री @KalrajMishra जी को जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनायें। उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की शुभेच्छा।
एमपी के राज्यपाल राम नरेश यादव के लिए बधाई सन्देश में कहा
मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नरेश यादव जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनायें । उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की शुभेच्छा।
पीएम ने इसके साथ ही हरियाणा के राज्य पाल कप्तान सिंह सोलंकी के लिए बधाई सन्देश में कहा
“My good wishes to Governor of Haryana Shri Kaptan Singh Solanki on his birthday. I pray that he is blessed with good health & a long life.”
राजनितिक विरोधी उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की दीर्घायु की कामना करते हुए पीएम ने पोस्ट किया
“Warm birthday wishes to the Chief Minister of UP Shri @yadavakhilesh. May you always remain in good health & are blessed with a long life.”

अलीगढ में विकास शुल्क वसूलने के बावजूद नागरिक सुविधाएं देने के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है

[अलीगढ] अलीगढ में विकास शुल्क वसूलने के बावजूद नागरिक सुविधाएं देने के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है
अलीगढ विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क नियमित रूप से वसूले जाने के बावजूद भी नागरिक सुविधा देने के नाम पर पूर्णतय उदासीनता बरती जा रही है |यहाँ किसी तरह का भी नागरिक सुविधा विकास परिलक्षित नहीं है|यहाँ की आबादी बढ़ रही है सो निर्माण कार्यों में भी निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है मगर महिला प्रसाधन जैसी नागरिक सुविधाओं एक नाम पर केवल टरकाया जा रहा है|
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार
१]सन २०११ की जन गणना में महानगर की जनसंख्या ८७२,५७५ है जिनमे पुरुष ४६३,१२३ एवम महिला ४०९,१२३ है
२]शहर के नियोजित विकास के क्रम में बहुत सारे व्यावसायिक भवन+स्कुलो के बहुमंजिला भवन की अनुमति प्रदान की गई है किन्तु इनमे कही भी पुरुष एवम महिलाओं के लिए प्रसाधन (मल-मूत्रालय) की कोई व्यवस्था और ना ही इनमे कही वाहन पार्किंग की व्यवस्था ही करवाई गई
३]शहर में नए बनने वाले बहुमंजिला आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों की अनुमति के रूप में विकास प्राधिकरण लाखो रुपयों की रकम विकास शुल्क के नाम वसूल रही है किन्तु शहर में नागरिक सुविधा में किसी तरह का भी विकास परिलक्षित नहीं है
इन समस्यायों का उल्लेख करते हुए आर टी आई एक्टिविस्ट ग्रुप ट्रैप द्वारा निम्न मांगो को उठाया है इनके लिए विकास प्राधिकरण अधिकारियों+मेयर +मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश + सतीश गौतम , सांसद , अलीगढ+जिलाधिकारी , अलीगढ आदि को भी पत्र लिखे गए हैं
अ]जनसख्या के अनुपात से महानगर में कम से कम ३०० सार्वजनिक पुरुष एवम महिलाओं के लिए प्रसाधन (मल-मूत्रालय) की कोई व्यवस्था की जानी अपेक्षित है
आ]सिटी बस स्टाप के लिए भी भी कम से कम २५/३० स्टाप बनाए जाने चाहिए जिससे यात्रिओ को सुविधा के साथ साथ शहर को भी जाम से कुछ राहत प्राप्त हो सके
इ]जनसंख्या के अनुपात से शहर में कम से कम ८० फेरी क्षेत्र (वेंडिंग जोन) जरूरी हैं इससे शहर में जगह जगह बेतरतीब तरीके से लगाने वाले धकेलो पर नियंत्रण हो सकेगा और शहर को जाम से कुछ रियायत मिल सकेगी
ई] इसी प्रकार कूड़ा एकत्रीकरण स्थल का भी निर्माण किया जाना जरूरी है जिससे नागरिको को सुविधा के साथ साथ निगम को भी लाभ होगा

अखिलेशयादव जी अपर्याप्त बिजली के बड़े बिल ऑनलाइन जमा करवाने की व्यवस्था सस्ती कीजिये

[मेरठ]अखिलेशयादव जी अपर्याप्त बिजली के बढे बिल ऑनलाइन जमा करवाने की व्यवस्था सस्ती कीजिये यूं पी के सी एम अखिलेश यादव जी के नाम खुला पत्र
आदरणीय बिजली का बिल जमा करवाने में भी २००/= तक एक्स्ट्रा वसूला जा रहा है कृपया राहत दिलवाएं
आपजी के प्रदेश में आप जी की कृपा से बिजली से बिलबिलाये बेकसूर भारतीय उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों से भी जूझना पड़ रहा है।
आप ने बिजली के बिलों को ओन लाइन [ONLINE ]जमा करवाने के लिए सुविधा देने की कृपा की हुई है |यह सुविधा सम्भवत भीषण गर्मी में
बिजली घरों में घंटों लाइन में लगने से राहत प्रदान करने के लिए की गई थी
यह आधुनिक व्यवस्था भी अच्छे अच्छों के पसीने छुटवा रही है | महंगी बिजली के लिए आ रहे बिलों को जमा करवाने के लिए टैक्स पयेर्स को भारी भरकम राशि देनी पड़ रही है| आप जी की जानकारी के लिए ऑनलाइन बिल जाम करवाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा बिल अमाउंट पर २% एक्सट्रा चार्ज किया जाता है |यह राशि बिल के अमाउंट के अनुरूप बदलती रहती है|यह राशि नॉर्मली २०/= से लेकर २००/= तक जा पहुंचती है ।महंगी बिजली होने के कारण सामान्यतः ५ से १० हजार रुपयों तक बिल आ रहे हैं |जाहिर हैं जिसे करवाने के लिए २००/= तक एक्स्ट्रा वसूला जा रहा है|
बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों से नियमों की जानकारी मांगने पर लखनयू का रास्ता दिखाया जाता है ।
माननीय आप और आपका परिवार भी लखनयू में ही बैठे हैं |इसीलिए आप से उनके मधुर सम्बन्ध होने स्वभाविक हैं।ऐसे में यह आम धारणा बन रही है कि आपके आशीर्वाद से यह दुखदाई व्यवस्था फल फूल रही है।
क्षमा के साथ एक बात और कहना चाहता हूँ कि इस व्यवस्था से त्रस्त अधिकाँश उपभोक्ता या तो लाइन में लग कर कॅश जमा करवाने या फिर चेक से भुगतान करने को अभिशिप्त हैं|इस कार्य के लिए भी बिजली विभाग दवारा आउट सोर्सिंग से काम कराया जा रहा है
नेचुअरली इस पर अतिरिक्त खर्चा हो रहा है |बिजली उत्पादन के खर्चे में जोड़ कर बिजली महंगी की जा रही है
ये तो आप भी मानेंगे कि आपकी समाजवादी पार्टी की यह व्यवस्था उन समाज वादियों के सिधान्तो के अनुरूप नहीं होगी जिनके नक़्शे कदमो पर आप राजनीती करने का दम भरते हैं ।इसीलिए कम से कम स्वर्गीय समाजवादियों की आत्मा की शन्ति के लिए व्यवस्था को अच्छी गवर्नेंस दिखलाइये और उपभोक्ताओं को राहत दिलवाइए|
यहां यह भी कहना अनुपयुक्त नहीं होगा कि आप जी की सरकार को समाजवादी तरीके से अनुरोध करने पर भी विशेष तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सारा ठीकरा भाजपा+बसपा+कांग्रेस के सर फोड़ने की कवायद बन गई है इससे होता हवाता तो कुछ ख़ास नही हाँ स्टाफ को शह जरूर मिल जाती है और ये लोग शाह बनते जा रहे हैं |वैसे में आप जी को बता दूँ कि भाजपा के लिए इसमें कोई हिन्दुत्त्व का मुद्दा नहीं है+कांग्रेस यूं पी कहीं है नही + बसपा अपने आप को बचाती फिर रही हैऔर रालोद बेचारा अपना मुँह नहीं दिखा पा रहा इसीलिए आप इस पर कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया देने के बजाय सीधे सीधी राहत प्रदान कराएं

किसान को पेशाब पिलाने वाले पोलिस अधिकारीयों के निलंबन और ऍफ़ आई आर दर्ज करने के आदेश

किसान को पेशाब पिलाने वाले पोलिस अधिकारी और कर्मियों के निलंबन और ऍफ़ आई आर दर्ज करने के आदेश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं|
ललितपुर में पेशाब पिलाने की इस अमानवीय घटना पर मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कड़ा रुख अपना कर चौकी इंचार्ज तथा सम्बन्धित सी.ओ. निलम्बित कराया और पुलिस अधीक्षक का तबादला किया
इसके अलावा चौकी इंचार्ज व अन्य के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज करने के आदेश जारी किये गए हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ललितपुर में पुलिस चौकी इंचार्ज विजय सिंह चौहान द्वारा किसान को पेशाब पिलाए जाने की घटना पर गंभीर रुख अपनाया है। सम्बन्धित चौकी इंचार्ज +सी.ओ. को निलम्बित तथा पुलिस अधीक्षक को स्थानान्तरित कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में विभागीय जांच प्रारम्भ करते हुए सम्बन्धित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने ललितपुर की इस घटना की जानकारी के लिए कानपुर रेंज के डी.आई.जी. को तत्काल घटनास्थल पहुंचकर तथ्यों की पड़ताल कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं