Ad

Tag: ChiefMinisterNarenderModi

अमेरिका ने भी भारतीय राजनीती की हवा का रुख भांप कर कहा ,नरेंदर मोदी वीजा के लिए अप्लाई करने को स्वतंत्र हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो अमेरिका कैसे गिरगिटी रंग बदल रहा है|ओये हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी ने कर्नाटका मे दिए अपने भाषण में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंदर मोदी को जहर की खेती उगाने वालाबतायाइसके बावजूद अमेरिका कह रहा है कि मौत के सौदागर मोदी अगर चाहें तो अमेरिका के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैंस्टेट डिपार्टमेंट के डिप्टी स्पोक्सपर्सन मैरी हर्फ़[ MarieHarf] ने खुले आम प्रेस कांफ्रेंस में मोदी को यह न्यौता दे दिया है|Jhalla Sablok

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी २००२ के दंगों के लिए आप लोगों ने २००५ में अमेरिका के लिए मोदी का वीजा कैंसिल करवा दिया था|उस समय आपकी चलती थी अब मोदी के डबल मार्च से आप के विश्राम में जाने के आसार बन रहे हैं ऐसे में अमेरिका जैसा चतुर व्यापारी हवा का रुख देख कर ही कदम बढ़ाता है |

भाजपा लीडर नरेंदर मोदी ने आज सिने स्टार सलमान [दबंग]खान की डोर पर चुनावी पतंग उड़ाई

भाजपा लीडर नरेंदर मोदी ने आज सिने स्टार सलमान खान की डोर पर चुनावी पतंग उड़ाई |
अपनी नई फिल्म “जय हो” के प्रोमोशन के सिलसिले में सलमान खान ने मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में अंतराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने मोदी के साथ लंच खाया और जाते-जाते मीडिया के सामने अपने मेजबान नरेंदर मोदी को अच्छा व्यक्ति [ GoodMan ]होने का प्रमाणपत्र भी दे गए।
लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पेंचबाजी के बीच सलमान खान ने मोदी को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दी | प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि सबसे अच्छे व्यक्तिBestMan को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
बॉलीवुड फिल्मो के सुपरस्टार सलमान आज [मंगलवार] को अहमदाबाद में थे। मोदी के साथ लंच करने के बाद वह पतंग उड़ाने भी गए। स्थानीय निवासियों के साथ ही मीडिया का भी लगभग दो घंटे तक मुख्य आकर्षण बने रहे |
पत्रकारों के सवालों के जवाब में सलमान ने कहा कि मोदी ने गुजरात को बहुत ही विकसित कर दिया है। वह आप सबके पसंदीदा हैं। प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर सलमान ने सीधा जवाब देने के बजाय कहा, मेरी राजनीतिक समझ बहुत कम है। मैं इस तरह के सवालों के जवाब नहीं दे सकता. अगर कुछ बोलूंगा तो फंस जाऊंगा। मैं बस यही चाहता हूं कि हर जगह सबसे अच्छा आदमी जीते और देश का खूब विकास हो। फ़िल्म स्टार सलमान खान ने चलते चलते कहा कि मोदी महान हैं, अपने प्रदेश के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं उन्हें ऑल द बेस्ट बोल रहा हूं।
लेकिन जब सलमान खान से पूछा गया कि उनकी नजर में बेस्ट कौन है तो वह चतुराई से टाल गए। उन्होंने उल्टे वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आपके लिए कौन है बेस्ट मैन यहां पर? जवाब में मोदी आया तो सलमान बोले हां, देखिए यहां आपके लिए नरेंदर मोदी जी हैं। मैं मुम्बई के बांद्रा में रहता हूं। हमारे लिए वहां पर बाबा सिद्दिकी हैं | बाबा सिद्दिकी विधायक हैं।

मोदी के टैक्स सरलीकरण दाँव से राजनीतिक चर्चा सम्प्रदायिकता से हट कर विकास की नीतियों की तरफ मुडी

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] एक बार फिर कांग्रेस द्वारा फैलाये गए साम्प्रदायिक व्यूह से बाहर निकल कर भारतीय अर्थअव्यवस्था को उछालने में सफल होती दिख रही है इस समय भाजपा के खेवनहार के रूप में योग गुरु बाबा राम देव ने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में नरेंद्र मोदी को अपना मंच उपलब्ध कराया जहां से बाब राम देव और भाजपा दोनों ने एक स्वर में मौजूदा अर्थ व्यवस्था और विकास की धारा की आलोचना की और उनमे बदलाव को जरूरी बतलाया| यह प्रयास राजनितिक रूप से कहाँ तक सफल होगा यह तो २०१४ के चुनावों में नतीजों में नजर आयेंगे लेकिन वर्त्तमान में तो प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी को दुर्भागयपूर्ण पी एम् बताया था उसका जवाब भाजपा ने दे दिया है|

Yog Guru Baba Ram dev

Yog Guru Baba Ram dev

बीते दिनों डॉ मन मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री के रूप में सम्भवत अंतिम प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमे अनेको सामान्य प्रश्नो का उत्तर भी दियाअपनी असफलताएं स्वीकार की लेकिन उनके लिए ठीकरा दूसरों के सर पर फोड़ दिया |महंगाई+बेरोजगारी+मुद्रा अवमूल्यन+भ्रष्टाचारआदि फ्रन्टों पर असफलता के लिए अपने पार्टी +मंत्रियों +के साथ ही नौकर शाही पर ही दोष मढते नजर आये|इस प्रश्नोत्तर को अपनी पार्टी की पुरानी लाईन की तरफ मोड़ने का एक प्रश्न ने अवसर प्रदान कर दिया एक पत्रकार के प्रश्नउत्तर में उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर भाजपा के नरेंदर मोदी प्रधान मंत्री बनते हैं तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण Disastrous होगा इससे “कमल “के समर्थकों में बौखलाहट स्वाभाविक थी और आनन् फानन मेंकांग्रेस से खार खाये बैठे बाबाराम देव ने एक नया राजनितिक शोशा छेड़ दिया बाबा ने पत्रकारों के समक्ष यह एलान कर दिया कि अगर नरेंदर मोदी अपने मुद्दों को स्पष्ठ करते हैं और देश में आय कर को समाप्त करके एक ही बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स लगाने की घोषणा करते हैं तो बाबा राम देव की संस्था मोदी को चुनावों में समर्थन करेगी इस नए प्रयोग के समर्थन में उन्होंने विकल्प भी सुझाये|अगले दिन ही बाबा राम देव के मंच से नरेंद्र मोदी ने बाबा का आशीर्वाद लिया और कांग्रेस पर गरजे और बरसे भी |नरेंद मोदी ने कांग्रेस नीत यूं पी ऐ सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की और अपनी सोच को उजागर किया | यधपि मोदी ने सीधे सीधे बाबा राम देव के सुझाव को स्वीकार करते हुए इनकम टैक्स को समाप्त करने का आश्वासन तो नहीं दिया लेकिन बाब राम देव और उनकी संस्था की आशाओं के अनुरूप खरा उतरने का संकेत जरुर दे दिया|जिसके बाद मीडिया में डॉ मन मोहन सिंह की टिपण्णी के बजाय टैक्स समाप्ति की चर्चा शुरू हो गई
अब इस का लाभ भाजपा को मिलेगा या नहीं ये तो चुनावों में सामने आयेगा लेकिन यह तो स्प्ष्ट हो गया कि चर्चा एक बार फिर सम्प्रादायिकता से हट कर विकास और नीतियों की तरफ मुड़ गई है |

राज नाथ सिंह ने कांग्रेस की तुलना रामायण की “मंथरा” और महाभारत के “कंस” से की

कांग्रेस शासित झाड़खंड के रांची [ध्रुव ]में इस साल की आखिरी विशाल विजय संकल्प रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह भी काग्रेस पर जम कर बरसे |उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों में वर्णित कथाओं के माध्य्म से कांग्रेस की तुलना रामायण की पात्र “मंथरा” और महाभारत के कंस से की उन्होंने कहा कि नरेंदर मोदी के प्रधान मंत्री बनाने में रोड़े अटका कर कांग्रेस आज कल मंथरा और कंस की भूमिका निभा रही है |कैकैई कि दासी मंथरा ने जिस प्रकार श्री राम के बनवास का कुचक्र रचा था उसी प्रकार केंद्र सरकार के मंत्री भी मोदी के खिलाफ रोज नए नए षड्यंत्र रच रहे है |स्नूपिंग काण्ड की जाँच आयोग का गठन भी उसी कड़ी का हिस्सा है|कंस ने तो कृष्ण के जन्म से पूर्व देवकी से जन्मी कन्यायों का वध कर दिया था |कांग्रेस भी उसी दिशा में अग्रसर है|

नरेंदर मोदी को बहु बनना है तो सासों के ताने तो झेलने ही पड़ेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी मानसिकता वालों का क्या इलाज किया जाये ये लोग गुजरात में २००२ के दंगों को लेकर हसाडे सोणे नरेंदर मोदी की जान छोड़ ही नहीं रहे |पहले कहते थे जनता न्याय करेगी तो जनता ने २००२ +२००७ और फिर २०१२ में मोदी को मुख्य मंत्री बना कर न्याय कर दिया |फिर कहने लगे कि न्यायिक प्रक्रिया से बेदाग निकलें तो मानेंगे भई माननीय सुप्रीम कोर्ट +एस आई टी और अब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रट ने भी मोदी को क्लीन चिट दे दी है | इसके बावजूद ये कथित सेक्युलर लोग कहने लग गए बेशक मोदी कानूनी लड़ाई जीत गए मगर सामाजिक तौर पर +मानवीय आधार पर दोषी हैं सो बेचारे मोदी जी ने अब ब्लॉग के माध्यम से गुजरात के दंगों पर अपनी संवेदना और अफ़सोस प्रकट कर दिया |ये कांग्रेसी तो अब कह रहे हैं कि “में न मानू” मोदी ने माफ़ी तो मांगी ही नही|

झल्ला

भापा जी ये तो सास बहु वाला झगड़ा है सास को आटा गूंधती बहु भी ख्वाहमखाह हिलती दिखती है | अब आपके मोदी को बहु बनना है तो सासों[MotherInLaw ]के ताने तो झेलने ही पड़ेंगे |और राजनितिक सासें भी बेहिसाब हैं |

नरेंदर मोदी ने कांग्रेस के साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक के ड्रीम प्रोजेक्ट को”तबाही का नुस्खा”बताया

[नई दिल्ली]नरेंदर मोदी ने कांग्रेस के साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक के ड्रीम प्रोजेक्ट को “तबाही का नुस्खा” बता कर एक नई बहस को छेड़ दिया है|
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर सांप्रदायिक हिंसा विधेयक का विरोध करते हुए प्रस्तावित विधेयक को ‘तबाही का नुस्खा’ बताया |कांग्रेस ने इसे संसद के मौजूदा सत्र में पास कराने की घोषणा की है |
श्री मोदी ने साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक को राज्यों के अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण का आरोप लगाया और इस संबंध में आगे कोई कदम उठाने से पहले इस पर राज्य सरकारों+ राजनीतिक पार्टियों+ पुलिस + सुरक्षा एजेंसी जैसे साझेदारों से सहमति बनाने पर बल दिया |
संसद के मौजूदा सत्र में विधेयक पर धुआंधार चर्चा होने की उम्मीद है। भाजपा ने महज वोट बैंक राजनीति के चलते विधेयक को लाने का आरोप लगाया है |
कांग्रेस को बाहर से स्पोर्ट कर रहे एस पी +बी एस पी+पुराने सहयोगी वाम पंथी भी असहयोगी स्वर निकाल रहे हैं |

चूंकि जहर ही जहर को मारता है और कांग्रेस,भाजपा[ बकौल इन्ही के] दोनों जहरीले है इसीलिए दोनों ही डूबेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चकित वोटर

ओये झल्लेया ये क्या सुनने में आ रहा हैं | ओये कांग्रेसी सुप्रीमो श्री मति सोनिया गांधी फरमाती फिर रही हैं कि नरेंदर मोदी देश में जहर फैला रहे हैं और ये भजपाईया पी एम् उम्मीदवार नरेंदर भाई मोदी हाथ उछाल उछाल कर बता रहे हैं कि पूरी कांग्रेस ही जहरीली है|ओये अभी तो केवल पांच राज्यों में ही चुनाव होने है और इतना जहर निकल रहा है २०१४ में जब देश के लिए चुनाव होगा तो हसाडे मुल्क का क्या होगा?

झल्ला

भोले बादशाहो आप जी भी कमाल करते हो |ओ भापा जी आपने सुना नहीं कि लोहा लोहे को काटता है +शीशा शीशे को काटता है और जहरीला जहर ही जहर को मारता है अब इन दोनों का जहर एक दूसरे के जहर को मारेगा तभी नया राजनीतिक सृजन होगा

कोंग्रेस ने मोदी पर लड़की की जासूसी का चार्ज लगाया भाजपा ने रिचार्ज होकर कांग्रेस को घेरा मगर मुद्दे डिस्चार्ज हो कर रह गए

कोंग्रेस ने नरेंद्र मोदी पर लड़की की जासूसी का चार्ज लगाया भाजपा ने इससे रिचार्ज होकर कांग्रेस को घेरा मगर राष्ट्रीय मुद्दे डिस्चार्ज हो कर रह गए |
कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने आज भारतीय जनता पार्टी के पी एम् के उम्मीदवार नरेंदर मोदी को घेरते हुए गुजरात में एक महिला की जासूसी कराने का चार्ज लगाया जिससे भाजपा रिचार्ज हो गई और जासूसी के बजाय उसे पीड़िता को सुरक्षा प्रदान कराने की बात कह कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया लेकिन इस सबके बीच महंगाई+भ्रष्टाचार+रुपये के अवमूल्यन+सीमा पर अशांति जैसे ज्वलंत मुद्दे डिस्चार्ज हो कर गए |
गुजरात सरकार द्वारा एक महिला की कथित जासूसी कराए जाने के मामले की जांच की मांग कर रही कांग्रेस पर भाजपा ने आज यह कहकर पलटवार किया कि कांग्रेस और उससे जुड़े लोगों ने मामले को अनावश्यक रूप से सार्वजनिक कर एक गम्भीर अपराध किया है ।
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मामले से जुड़ी महिला और न ही उसके परिवार के सदस्यों ने इस बारे में कुछ कहा है तो फिर कांग्रेस को जांच की मांग करने का कोई अधिकार ही नहीं है ।उन्होंने कोंग्रेस को ख्वाहमखःकांग्रेस बताया | उन्होंने इसे गुलेल + कोबरा+तहलका+आदि न्यूज़ पोर्टल्स के सहयोग से कांग्रेस की साजिश बताया |उन्होंने कहा कि लड़की के पिता ने मुख्य मंत्री से अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग की थी जिसके जवाब में यह सुरक्षा प्रोवाइड कराई गई|उन्होंने टेलेग्राफ एक्ट+प्राइवेसी एक्ट के उलंघन का आरोप कांग्रेस पर लगाया |इसके साथ ही सी बी आई के कब्जे वाली सी डी का प्रयोग गुलेल द्वारा किये जाने की जांच की मांग भी उठा दी| इसके साथ ही मीडिया की तरफ ऊँगली उठाते हुए कहा कि पोर्टल की वेबसाइट पर बचाव के लिए लिखा गया है कि यह सी डी प्रमाणित नहीं है इसके बावजूद इसे चैनलों पर दिखाया जा रहा है|
नरेंदर मोदी जब बेंगलुरु रैली में भाषण देने के लिए मंच पर तैयार बैठे थे, तब दिल्ली में उन पर कांग्रेस की महिला नेताओं द्वारा हमला बोला गया । कांग्रेस की शीर्ष चार महिला नेता कथित तौर पर एक युवती का पीछा [जासूसी]करवाने के लिए मोदी द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोगों को लेकर सवाल दाग रही थीं।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास+ जयंती नटराजन+ महिला कांग्रेस प्रमुख शोभा ओझा+ उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी ने चार्ज लगाया कि गुजरात पुलिस के समूचे आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा युवा महिला का पीछा करने और जासूसी करने से हर महिला का सम्मान और मर्यादा दांव पर है।नेत्रियों ने कहा कि यदि सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया गया है, तो निश्चित तौर पर मोदी के पास गुजरात में शासन करने का कोई नैतिक और राजनैतिक अधिकार नहीं है।
कांग्रेस की इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीनाक्षी लेखी ने भाजपा का रुख स्प्ष्ट किया
गौरतलब है कि खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट + गुलैल ने 15 नवंबर को दावा किया था कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और मोदी के करीबी सहायक अमित शाह ने ‘साहब’ के इशारे पर एक महिला की निगरानी[जासूसी] का आदेश दिया था।इस पर भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने कहा था कि लड़की के पिता के आग्रह पर यह सुरक्षा मुहैय्या करवाई गई थी
इस दावे की पुष्टि के लिए शाह और एक आईपीएस अधिकारी के बीच बातचीत का टेप [सी डी]जारी किया था। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती।
वर्त्तमान में अमेरिकी $ के मुकाबिले भारतीय रुपया लुढ़क रहा है,। एक्सपोर्ट नहीं हो पा रहा है। सरकारी नीतियों के चलते देश का पशुधन खतरे में है। इन सभी मुद्दो पर चर्चा कराने के बजाय देश कि दोनों बड़ी पार्टियां केवल एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोपों के बल पर ही चुनावी वैतरणी पर करने के लिए प्रयास रत दिख रही हैं

मोदी के स्टेचू आफ यूनिटी को छोटा करने के लिए नितीश ने “राम” के सबसे बड़े मंदिर के प्रारूप का अनावरण किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

बिहार सरकार का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा ये ट्रेनो में चाय बेचने वाला बड़े दावे कर रहा था कि उसके प्रदेश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है |अरे हसाडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी कि लाइन को छोटा करते हुए प्रदेश में भगवान राम के सबसे बड़े मंदिर के प्रारूप का अनावरण भी कर दिया है |तुझे मालूम भी है अरे पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया में बनने वाले इस विराट रामायण मंदिर के मॉडल का गुजरात के द्वारका में शंकराचार्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में महावीर मंदिर परिसर में अनावरण किया गया है ।
यह मंदिर 2800 फुट लंबा, 1400 फुट चौड़ा और 405 फुट ऊंचा होगा। मंदिर के 66 फुट की ऊंचाई वाले चबूतरे पर 25 हजार श्रद्धालु एकसाथ पूजा-अर्चना कर सकेंगेजिसके निर्माण पर 300-500 करोड़ रुपये की लागत आएगी |इस मंदिर के निर्माण में मुसलमानों से सहयोग से यह मंदिर देश की पहचान बनेगी।

झल्ला

अरे मेरे चतुर भैय्या जी दुकान तो सभी को अपनी अपनी चलानी ही है |इसीलिए चुनावों तक राम नाम की लूट मची रहेगी |अब देखना यह है कि किसके राम की महिमा चुनावों में रंग लाएगी|

नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर पर भी राग वीभत्स शुरू किया

[ नई दिल्ली] नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल शुक्रवार को टी वे चैनलों पर लता मंगेशकर की आलोचना करते दिखाई दिए| नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लता मंगेशकर की ओर से बनाए गए अस्पताल का उद्घाटन करने पुणे में थे इस अवसर पर लता मंगेशकर ने कहा कि वोह सवयम और जनता चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।इसके लिए उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर मंच पर ही ईश्वर से प्रार्थना भी की| यह अस्पताल लता मंगेशकर के पिता स्वर्गीय दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर है।
इस मौके पर लता ने कहा, ‘नरेंद्रभाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस दीपावली के मौके पर मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी इच्छा पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।
लता मंगेशकर किसी की दीदी और किसी की ताई के रूप में विश्व विख्यात है ख्याति लब्ध ऐसी पर्सनालिटी द्वारा नरेंदर मोदी का गुण गान करना निरंतर आलोचनाओं से घिरी कांग्रेस को रास नहीं आया|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लता मंगेशकर अपने स्व्भाव के अनुसार अपने सामने किसी भी प्रतिद्वन्दी को पसंद नहीं करती है उन्होंने गायन के अपने सुनहरे काल में अपने प्रतिद्वंदी गायिकाओं को टिकने नहीं दिया|यही प्रवृति उन्हें मोदी में भी दिखाई दी होगी तभी ये दोनों एक मंच पर एक साथ आ गए|इसके अलावा लता बाल ठाकरे का भी समर्थन कर चुकी हैं|मीम यहीं नहीं रुके उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि लता मंगेशकर छह साल तक सांसद रहीं मगर दो या तीन बार ही राज्य सभा में आई इसीलिए उनकी रूचि राजनीती में नहीं है |कल राहुल गांधी के समर्थन में भी आ सकती है|