Ad

Tag: ChiefSecretaryOfInformationNavneetSehgal

एक्सप्रेसवे पर आयोजित यूपी के विकासोत्सव में प्रसूस ‘नवनीत सहगल’घायल

[लखनऊ,यूपी] यूं पी के विकासोत्सव में प्रमुख सूचना सचिव सहगल घायल
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल और चार अन्य आज उन्नाव में आगरा-लखनउ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना के दौरान घायल हो गये।
भारतीय वायुसेना के एयर शो में शामिल होने के बाद लौटते वक्त ये दुर्घटना हुई।
इनायतपुर गांव के समीप सहगल की सरकारी कार एक अन्य निजी कार से टकरा गयी। सहगल के सिर में चोट आयी है। उन्हें उनके ड्राइवर और गनर तथा दो अन्य घायलों के साथ तत्काल केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेजा गया।
दुर्घटना से कुछ ही घंटे पहले राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगाह किया था कि एक्सप्रेस-वे पर ज्यादा तेज रफ्तार से वाहन ना चलाया जाए। सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज वाहन ना चलायें। शायद किसी को ये अंदाजा नहीं था कि मुख्यमंत्री के आगाह करने के कुछ ही घंटे में ऐसी दुर्घटना हो जाएगी।
अखिलेश 302 किलोमीटर लंबे छह लेन के एक्सप्रेस-वे का 21 नवंबर को उद्घाटन करेंगे।
यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी [अपीडा] ने किया है, जिसके मुख्य कार्याधिकारी भी सहगल ही हैं।

अखिलेश यादव यूं पी में विकलांग छात्रों को फ्री मेस सुविधा देंगे

अखिलेश यादव ने विकलांगजनों की समस्यायों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए विकलांग श्रेणी के विद्यार्थियों को निशुल्क मेस सुविधा देने के निर्देश दिए |
यूं पी के सी एम अखिलेश यादव के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में विकलांगजनों के कल्याण में जुटी संस्थाओं को सम्बोधित कर रहे थे |इसका आयोजन डॉ शकुंतला मिश्रा विश्व विद्यालय द्वारा किया गया था|इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने विकलांग कल्याण के लिए अनेकों घोषणाएं भी की
[१]विकलांग कल्याण विभाग का नाम बदलने का सुझाव स्वीकार किया|
[२]विश्व विद्यालय द्वारा विकलांग जनों के लिए प्रस्तावित इंटर मीडिएट विद्यालय के लिए सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया
[३]पेंशन योजना के दायरे में अवयस्क विकलांग बच्चों को शामिल किये जाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया गया
इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने प्रदेश में समाजवादी पेंशन+ कल्याणकारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया
उन्होंने बताया के प्रारम्भिक दौर में ४० लाख परिवारों को ५०० रुपये प्रति माह का लाभ होगा
अवस्थापना विकास के साथ ही सड़क+पुल +बिजली+ पानी+की परियोजनओं को प्राथमिकता दी गई है
कुलपति प्रो.निशीथ राय+हेंडी केयर संस्था की श्रीमती मृदु गोयल +यूनिवर्सिटी आफ सेंट्रल लंका शायर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ साइन लैंग्वेज एंड डेफ स्टडीज की निदेशिका सुश्री उलराईक जीशान + दृष्टि बाधित संस्थान के अध्यक्ष एस के सिंह तथा डॉ शिवाजी पांडा+ श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल आदि ने अपनी संस्थाओं के विषय में मुख्य मंत्री को अवगत कराया |
अखिलेश कुमार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में राजनितिक पेंशन मंत्री राजेंद्र सिंह+प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल+रिग्जियान सैम्फिल+डॉ रुपेश कुमार आदि भी शामिल थे