Ad

Tag: china incursion

Dragon Again Militarizes The Demilitarized Area In Uttrakhand

[New Delhi] Dragon Again Militarizes The Demilitarized Area In Uttrakhand
Chinese troops recently violated the border in Chamoli district of Uttarakhand area and were seen camping along with arms despite the two nations having agreed to keep it a demilitarised area.
The incident took place on July 19 when a team led by Chamoli District Magistrate and others including officials from ITBP went for a survey of Barahoti ground,
The sources said that the civilian team was sent back by Chinese People’s Liberation Army troops, who claimed it to be their land.
The 80 square kilometre ground has been agreed by the two countries to be a disputed part since 1957 and was to be sorted out at the negotiating table by the two sides.
Over the past few years, Chinese troops have been spotted in the area and even air violations have taken place in this area
Uttarakhand Chief Minister Harisgh Harish termed the development as “something to worry about” hoping that Centre will pay heed to his request for increased vigil, Union Minister of State for Home Kiren Rijiju said ITBP had been asked to look into the matter.New Delhi]

चीनियों ने अरुणाचल के चागलागम इलाके में छोलदारी लगा कर चार दिन की चांदनी लूटी और लौट गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक चिंतित फौजी

ओये झल्लेया ये हसाड़े बार्डर पर क्या मखौल हो रहा है?पहले पाकिस्तान फिर तालिबान और अब चीन ने हसाडी फौजों के साथ आंख मिचौली का खेल खेलना शुरू कर दिया है| 15 अप्रैल को चीनी सैनिक लद्दाख के दिपसांग इलाके में केवल 19 किमी भीतर तक घुसे तो अब अरुणाचल के चागलागम इलाके में 20 किमी भीतर तक घुस आए और लगातार चार दिन तक डेरे डाले रहे| ओये चीन शायद भूल गया है कि अभी हमने सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 को अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक लैंड करवा कर उच्चाई पर लैंडिंग का विश्‍व कीर्तिमान बनाया है|

झल्ला

ओये जवाना ये चीनी अब अफीमी नहीं रहे इन्हें मालूम चल गया है कि हसाड़े मुल्क में स्वतंत्रता दिवस पर चार दिन की सरकारी चांदनी रहती है इसीलिए चीन से आये इन टूरिस्ट फोजियों ने ११ अगस्त को भारत की सीमा में आकर छोलदारी लगाईं और चार दिन की चांदनी लूट कर १५ अगस्त को वापिस चले गए|इसीलिए लाल किले की प्राचीर से प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और विपक्षी नरेंदर मोदी ने अपने भाषणों में भी चीन के इस टूरिज्म को गंभीरता से नहीं लिया |वैसे अगर इतिहास में जाएँ तो पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु ने पहले चीन के बड़े आक्रमण में हथियाई गई भारतीय भूमि को यह कह कर छोड़ दिया था कि वोह तो बंजर भूमि है |

चीन जैसे बड़ों के सामने मुह नही खोला करते समझे या नहीं समझे ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बौखलाया हुआ भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेस के नेताओं को कौन सा सांप सूंघ गया है?ओये
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी सरहद पार कर हसाडी सीमा में 19 किलोमीटर अंदर घुसकर १५ अप्रैल से 21 दिनों तक जमी रही। उन्हें बाहर निकालने के लिए भारत ने अपने ही क्षेत्र के चुमार पोस्ट से बंकर नष्ट करने का फैसला कर लिया और कांग्रेसी विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चीन में जाकर वहां के के विदेश मंत्री वांग ई से 3 घंटे की लंबी गैप शप तो की मगर इस घुस पैंठ पर कोई एक मिनट तक का भी डायलाग स्थापित नही किया| और खुर्शीद साहब बड़ी दरियादिली से कह रहे हैं कि बाल की खाल निकालने की कोई वजह नहीं है।अब १९ मई को चीनी प्रधान मंत्री भारत आयेंगे और मुह चिडा कर पाकिस्तान चले जायेंगे |

झल्ला

ओ भोले सेठ जी बुजुर्गों ने कहा है कि डाडे दे २० चौके वी १०० [२०X४=१००]ही होते हैंइसीलिए बड़ों के सामने मुह नही खोला करते समझे या नहीं समझे ?

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला की गूँज में कोई बिजनेस नहीं हुआ

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला के अलावा प्रथक तेलंगाना की गूँज के बावजूद भी कोई बिजनेस नहीं हुआ |अब गुरूवार को अगली बैठक होगी|
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया जिसके फलस्वरूप मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश है|
[१] सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के खिलाफ विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के नजदीक [वेल]पहुंच गए, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई थी।
गौरतलब है कि लद्दाख के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सीमा के तकरीबन 10 किलोमीटर अंदर लगभग 15-20 चीनी सैनिक 15 अप्रैल से ही एक शिविर बनाकर रह रहे हैं। भारतीय फौज भी उनके सामने डटी हुई है|यह शुरू से ही विवादित छेत्र होने के कारण चीन ने इस बात से इंकार किया है कि उसके सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। दोनों पक्षों के सैन्य कमांडर बीते सप्ताह ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के लिए मिले थे, लेकिन वे गतिरोध दूर करने में नाकाम रहे।
[२]तृणमूल कांग्रेस [टी एम् सी]के सांसद भी पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन [वेल]के नजदीक पहुंच गए। लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो
[३] भाजपा सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी, आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एम. थम्बीदुरई सदन की कार्यवाही नही चला पाए सो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।