Ad

Tag: Civil Aviation

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया[AAI] अपने हवाई अडडों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा

एयर पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया[ AAI] ने हवाई अड्डों पर सौर ऊर्जा के लिए समझौता किया | इससे न केवल खर्चे में कटौती होगी वरन कार्बन उतसर्जन में भी कमी आएगी | पहले दौर में ३० एयर पोर्ट्स चिन्हित किये गए है इस अवसर पर नागर विमानन सचिव अशोक लवासा ने कारगर तरीके से ऊर्जा के इस्‍तेमाल को जरूरी बताया | उन्‍होंने बताया कि समयबद्ध तरीके से सरप्लस लैंड और विशाल छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे।
भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया[ AAI] अपने हवाई अडडों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा। इससे हवाई अड्डों की जरूरतें पूरी होने के साथ-साथ स्‍थानीय ग्रिड को भी बिजली मिलेगी। इसके लिए आज एयर पोर्ट एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के बीच नागर विमानन सचिव श्री अशोक लवासा, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अध्‍यक्ष श्री आलोक सिन्‍हा तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के प्रबंधन निदेशक श्री राजेन्‍द्र की उपस्थिति में सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए। सहमति पत्र पर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के सदस्‍य (नियोजन) श्री सुधीर रहेजा तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के निदेशक श्री राकेश कुमार ने हस्‍ताक्षर किए।प्रारम्भ में ५० MW क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा जिसे बाद में 150MW तक बढ़ाया जा सकेगा |