Ad

Tag: CleanIndia

ऐतिहासिक “मेरठ” में स्वछता के दावों पर प्रश्न चिन्ह

janwar ka hospital ka pass gandghi (3)[मेरठ,यूपी]जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विभाग के दायित्वों का बोधज्ञान कराते हुए उन्हें स्पष्ट हिदायत दी है कि अनेदखी पर सम्बंधित चिकित्सक एवं कर्मी दण्ड के भागीदार होंगे।
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार भी उपस्थित थे |
दुर्भाग्यवश युवा +उत्साही जिलाधिकारी के ये आदेश शायद अस्पतालों के बाहर गंदगी के विषय में नहीं थे
तभी तो जानवरों के अस्पताल के बाहर अपना आकार बढ़ा रहे खत्तों में आवारा पशु और आधारहीन मनुष्य समान रूप से रोजगार तलाश रहे हैं|
माना मेरठ को स्मार्ट सिटी का दर्जा नहीं मिला लेकिन १००० करोड़ रु के बजट में से सफाई अभियान तो चलाया जा सकता है ,नहीं तो चल रहे कथित अभियानों की मॉनिटरिंग तो की ही जा सकती है | प्रदेश के इस ऐतिहासिक शहर में स्वछता अभियान के दावों की भी पोल खुल रही रही है

मोदी का नया “करोड़ी” नारा !कहो एलपीजी सब्सिडी अब नहीं प्यारा

मोदी का नया “करोड़ी” नारा !कहो एलपीजी सब्सिडी अब नहीं प्यारा
अक्सर देखने में आता है कि जब कभी भी कोई नया नारा उछला जाता है तो पुराने नारे का महत्व कम होजाता है|कमोबेश यही पीएम नरेंद्र मोदी के नारों में भी आज कल देखने को मिल रहा है | अभी तक अपने विपक्षियों के नारों को छोटा या नगण्य करने के लिए नए नए नारे गढ़े जाते रहे हैं लेकिन यहां थोड़ा अंतर हैं क्योंकि यह प्रधान मंत्री के अपने ,मात्र दस महीनों में ही उछले गए,नारों से संबंधित है|ऐसा नहीं कि ये महज नारे ही हैं क्योंकि लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के बाद मोदी के नारों ने जन मानस को प्रभावित किया है|गरीबों के कल्याण के लिए एलपीजी के २ लाख उपभोक्ता सब्सिडी छोड़ भी चुके हैं | फ़िलहाल १ करोड़ का लक्ष्य रखा गया है| इस नए नारे के पीछे स्वछता का नारा सम्भवत पार्श्व में जाता दिख रहा है | अपनी आम सभाओं के अंत में मोदी अपने समर्थकों से आस पास फैले खाली बोतल+कागज आदि को समेटने का भी आग्रह करते थे | आज कल उस आग्रह के स्थान पर एलपीजी सब्सिडी छोड़ोका नारा आ गया है |चुनावों के पश्चात की इन जनसभाओं में जिस प्रकार भीड़ उमड़ कर आ रही है उसे देख कर कहा जा सकता है कि पुराने नारे की भांति इस का भी सकारात्मक लाभ जरूर होगा|ऐसा नहीं हे कि मोदी ने स्वछता अभियान को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है क्योंकि वोह अपने भाषणों में उसका उल्लेख जरूर करते हैं बेंगकुरु में भी उन्होंने कहा कि ‘सब्सिडी छोड़ो’ अभियान को ‘स्वच्छ भारत’ तथा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की तरह ही लिया जाना चाहिए| न्यू होराइजन एजुकेशनल इंस्टीटूशन ने बेंगलुरु में ही मोदी को स्वच्छ भारत इनिशिएटिव ,में पांच करो रुपयों का चेक भेंट किया है |जिस प्रकार जनसभाओं में भाषण के अंत में लोगों से अपने आस पास फैली खाली बोतलों और कागजों को समेटने के लिए आग्रह करते थे वोह विशेष आग्रह अब नहीं दिखाई दे रहा |
राजनीतिक चश्मे से अगर इसे देखा जाये तो सत्ता परिवर्तन के लिए मोदी को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से चुनावी मुकाबिला करना था इसके लिए जन मानस को अपनी और मोड़ने के लिए प्रयोग जरूरी थे |”आप “पार्टी चूंकि राजनीतिक सफाई के लिए अभियान चला रही थी तो मोदी ने स्वयं झाड़ू पकड़ कर आम और खास की दूरी को समाप्त कर दिया इसका परिणाम भी सकारात्मक ही आया विपक्ष के कटाक्षों के बावजूद सफाई अभियान पूरे देश में चल निकला|
अब कांग्रेस ने अपने पारम्परिक वोट बैंक को समेटना शुरू कर दिया है|कांग्रेस शुरू से ही गरीबों और किसानों के नाम पर सत्ता में रही है | कांग्रेस अब सत्ता में है नही इसीलिए उसके पास गरीबों को देने के लिए आलोचनाओं और वायदों के आलावा और कुछ नहीं बचा तो मोदी का यह कार्यक्रम सीधे गरीबों के बैंक खातों में सब्सिडी का पैसा पहुंचाएगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कल जनसभाओं में समाज के संपन्न तबके से अपनी रसोई गैस सब्सिडी[LPG] छोड़ने का आह्वान करते हैंइसके लिए उन्होंने “गिव इट अप” का नारा दिया है | आरबीआई का स्थापना दिवस हो या फिर बंगलुरु में भाजपा का कार्यक्रम हो मोदी सब जगह सम्पन्न लोगों से एलपीजी पर सब्सिडी छोड़ने का आह्वाहन कर रहे हैं |बेंगलुरु में तो उन्होंने देश के राजनीतिक नेताओं के साथ ही डॉक्टर्स+इंजीनियर आदि से भी इसके लिए आग्रह कर दिया है|
वापिस की गई सब्सिडी का इस्तेमाल गरीबों को सब्सिडीशुदा गैस कनेक्शन देने में किया जाएगा.ऐसा कहा जा रहा है |
श्री मोदी के अनुसार समाज के संपन्न तबके से प्राप्त सिलेंडर उन गरीबों को स्थानांतरित किए जाएंगे जो कि खाना पकाने के लिए लकड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. एक करोड़ लोग एलपीजी सब्सिडी छोड़ते हैं तो एक करोड़ गरीबों को लाभ होगा |मोदी ने कहा,‘ मैं सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, आईएएस व आईपीएस अधिकारियों, प्रोफेसरों और पेशेवरों से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ने व इससे मिलने वाली खुशी का आनंद लेने का आग्रह करता हूं.

नरेंद्र मोदी ने प्राख्यात हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को मथुरा में सफाई अभियान सौंपा

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्टैंडिंग कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को मथुरा में स्वछता अभियान चलाने के लिए नॉमिनेट किया|
श्री मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करके स्वच्छता का यह कार्यभार सौंपा I commend Raju Shrivastava for joining Swachh Bharat Abhiyaan in Mathura
गौरतलब है कि वाराणसी में प्रधन मंत्री द्वारा सुबह सुबह जब क्लीन इंडिया अभियान चलाया गया तब श्रीवास्तव पहुँच नहीं पाये थे उन्होंने स्वयं स्वीकार किया था कि वोह सुबह सोये रह गए |
भारत के प्रधान मंत्री श्री मोदी ने पोवई रन [ Powai Run ] के दौरान स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ाने के लिए कोटक बैंक लिमिटेड[ KotakBankLtd ]की सराहना की और गुरुकुल परिवार GurukulParivarको सेल्यूट किया |

अखिलेशयादव जी झाड़ू मत लगाइये,व्यवस्था सुधारिये,बिना विज्ञापन के फोटो लोगों के दिलों में छपेंगे

[मेरठ]सुशासन दिवस पर राज्य सरकारें कितनी सक्रीय रहीं ये तो इनके द्वारा जारी किये जाने वाले विज्ञापनों के ढिंढोरों में पता चल जाएगा लेकिन जमीनी हकीकत तो चाहे ना चाहे कैमरों में कैद हो ही जाती है।किसी भी प्रदेश की सेहत का अंदाजा लगाने के लिए प्रदेश के जिला कार्यालय और केंद्र के लिए अरबों रुपये कमाने वाले बीएसएनएल के उदाहरण पर्याप्त हैं । यह उदाहरण मेरठ से लिया गया है |अधिकांश भाजपा शासित प्रदेशों में झाड़ू सफाई और ऑनलाइन सिस्टम को महत्व दिया गया पड़ोसी राज्य हरियाणा में २५ दिसंबर के अवकाश में भी सीएम वेबसाइट + सीएम विंडो लांच की गई तो दिल्लीमें मंत्रियों ने और मेरठ में भाजपाइयों ने झाड़ू लगा कर फोटो खिंचवाए |
यूंपी में चूंकि मुख्य मंत्री पहले ही प्रधान मंत्री के सफाई अभियान से हाथ खींच चुके हैं सो यहाँ सरकारी तौर पर झाड़ू बाजी की उम्मीद नहीं थी |मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रदेश में विकास के बढे बढे विज्ञापन छपवाए जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से कैमरे में कुछ और ही पकड़ में आता है |यहाँ अभी क्राइम की नहीं केवल स्वछता की बात हो ही रही है इसीलिए मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर और बीएसएनएल कार्यालय का उदारहण पर्याप्त होगा
ऐतिहासिक मेरठ के जिला कार्यालय परिसर में व्यवस्था से दुखियों के आये दिन हंगामे होते रहते हैं कुछ ने तो वहां स्थाई टैंट तक लगा लिए हैं ।इन पीड़ितों पीने के लिए पानी की टैंकी और हैंड पंप बरसों पहले लगाये गए थे मगर सफाई नहीं होने के कारण यहां काई जमी हैं जो परत दर परत विकास कर रही है|
कूड़ा रहता है |jamos photo
इसके बावजूद अपने रिस्क पर लोग वहां पानी पीते देखे जा सकते हैं यही हाल मेरठ के बी एस एन एल का भी हैं यहाँ ग्राहकों के लिए पानी की टैंकी जिसे वाटर कूलर कहा जाता है लगी हुई है इस सर्दी में इस कूलर का पानी पीने को ग्राहक अभिशिप्त हैं ।केंद्र सरकार द्वारा आये दिन कहा जाता है कि पानी की बचत की जाने चाहिए लेकिन यहां जंक लगा कूलर का पानी लगातार अविरल बहता ही रहता है|देश के चिकित्सक आये दिन गाल फाड़ फाड़ कर चिल्लाते रहते हैं के स्वच्छा पानी पियो गन्दा पानी पीने से तमाम तरह की बीमारियां [ WaterBorneDiseases] ]Amoebiasis+Cryptosporidiosis+Cyclosporiasis+Microsporidiosis+ आसान भाषा में डेंगू +फीवर +जापानीज इन्सेफेलाइटिस +मलेरिया +डायरिया आदि घर कर लेती हैं |जिससे अस्पतालों में खर्च बढ़ जाता है |
कम से कम साल में एक बार तो कहा ही जाता है के सफाई रखने से बीमारियां और इलाज के लिए होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है |लेकिन सफाई के लिए केवल उपदेश ही जारी करके इतिश्री कर ली जाती है इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो पाती |
केंद्र ने स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में २०% कटौती क्या कर दी सब तरफ मच रहा है हाय हल्ला |
इसीलिए मुख्यमंत्री कृपया पुनः कृपया झाड़ू बेशक मत चलाइये मगर व्यवस्था को तो सुधारिये ताकि बिना विज्ञापन के भी आपके फोटो लोगों के दिलों में छ्प सकें| सैफई महोत्सव से आपको जब फुर्सत मिले तभी जिला कार्यालयों का इंस्पेक्शन निरीक्षण करवा लीजियेगा |

स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का झाड़ू

[वाराणसी] स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी का झाड़ू
भारत के प्रधान मंत्री ने क्लीन इंडिया के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में आज स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी शामिल किया|
प्रधानमंत्रीश्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध अस्सी घाट पर बरसों से पढ़े मिट्टी +मलवे को हटाने और इसके पुराने पौराणिक वैभव को बहाल करने में सहयोग के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट के पास जगन्नाथ गली में सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने क्लीन इंडिया के अभियान में अनेकों प्रतिभाओं को शामिल करने की घोषणा भी की इनमे से कुछ नाम इस प्रकार हैं
नागालैंड के गर्वनर श्रीमान पद्मनाभाचार्य+डॉ. किरण बेदी+नृत्य के क्षेत्र में राष्ट्र का नाम रोशन करने वाली सोनल मान सिंह+कॉमेडी नाइट्स में प्रसिद्ध हुए कपिल शर्मा+खेल जगत में क्रिकेट के माध्यम से भारत को गौरव दिलाने वाले श्रीमान सौरव गांगुली+रामाजी राओ +आंध्र प्रदेश में इनाडु ग्रुप+ श्री अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप+इंडियन इंस्टिट्यूट ओफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI)+मुंबई के डिब्बे वाले+आदि
पी एम ने इस अवसर पर मीडिया और लोगों को सम्बोधित भी किया
“मैं विशेष रूप से काशी के नागरिकों का और स्वैच्छिक संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। बहुत वर्षों से यह घाट जो करोड़ों-करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा का केंद्र है, जो काशी की पहचान है, वो मिट्टी में दबे पड़े थे। नवंबर में जब मैं आया था तो, मैंने यहां पर श्रमानुभव का कार्यक्रम प्रारंभ किया था लेकिन बाद में लोगों ने, सामाजिक संस्थाओं ने, नगर निगम ने, सरकार ने इसे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना और आज हम देख रहे हैं कि सफाई के कारण जो घाट कभी मिट्टी के ढ़ेर थे वो अपने पुराने सौंदर्य के साथ मां गंगा के सामने प्रस्तुत हैं। मैं इस काम करने वाले सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर जो स्वच्छता का अभियान शुरू किया है उसे देश के सभी वर्गों ने सराहा है, अपना बनाया है और हर कोई सकारात्मक रूप से इस बात को आगे बढ़ा रहा है। मैं आज इस निमित्त मां गंगा के सामने खड़े रहकर के देश में इस काम को आगे बढ़ाने में, हर किसी की जो भूमिका रही है उनका भी अभिनंदन करता हूं, उनका भी धन्यवाद करता हूं और मैं आज फिर से एक बार मां गंगा के सामने प्रस्तुत होकर के उस श्रमानुभव का मैं आज भी लाभ उठाने वाला हूँ। लेकिन इसके साथ फिर एक बार कुछ लोगों को मैं फिर नॉमिनेट करने जा रहा हूं आज।इस बार व्यक्तियों को भी नॉमिनेट कर रहा हूं और कुछ संस्थाओं और संगठनों को भी नॉमिनेट करता हूं और वो संगठन और संस्थाएं ऐसी हैं जिनकी अपनी एक बहुत बड़ी ताकत हैं और वे बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।आज 25 दिसंबर है। मैं देश और दुनिया में सब को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी और महाभारती के सपूत भारत रत्न श्रीमान अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है उनको भी मैं हृदय से बुहत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज 25 दिसंबर को काशी नरेश विभूति नारायण सिंह जी ने अपना देह छोड़ा था। उनका पुण्य स्मृतियां भी हमेशा काशी का गौरव गान बनी रही है। मैं उनको भी आदर पूर्वक अंजलि देता हूं।”
FILE PHOTO

मोदी के मुरीदों को मायूस करने केलिए सतीशउपाध्याय जैसे अनेकों मतवालों में भस्मासुरी आसक्ति

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हमने तो पहले ही कह दिया था कि ये सब सफाई के नाम पर भाजपाई ढोंग हो रहा है| ओये नरेंद्र मोदी कह रहा है कि सफाई करो और उसके अपने मतवाले दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और तेज तर्रार शाजिया इल्मी ने हमेशा चकाचक रहने वाले इस्लामिक सेंटर के बाहर कूड़ा डलवा दिया फिर झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाने लग गए
ओये अब तो “आप” पार्टी वालों ने भी इसे मोदी का धोखा बता दिया है|
ओये देश नारों से नहीं बल्कि काम से चलता है जैसे हसाडे सोणे ते मन मोहने पीएम को चुनाव हारने के बाद भी जापान याद कर रहा है +सम्मानित कर रहा है

झल्ला

चतुर सुजान जी आप जी करणी तो आप ही जानो वैसे मोदी के मुरीदों को मायूस करने के लिए उपाध्याय जैसे अनेकों मतवालों में भस्मासुरी भावनाएं भर रही है

ब्लैकमनी आर्टिकल ऑफफेथ है जिसे विदेशों से लाना मेरा कमिटमेंट है:नरेंद्रमोदी के”मन की बात”

ब्लैकमनी मेरे लिए आर्टिकल ऑफफेथ है इसे विदेशों से वापिस लाना मेरा कमिटमेंट है:नरेंद्रमोदी के “मन की बात”भारत के पी एम नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर “मन की बात” में जहां अपने पहले रेडियो सम्बोधन की सफलता ,विशेष रूप से खादी उपयोग और स्वच्छता अभियान में बढ़ रही जन भागेदारी के लिए धन्यवाद दिया तो इसके साथ ही उन्होंने अगले कार्यक्रम में युवाओं में बढ़ रही नशाप्रवृति पर बात करने का आश्वासन भी दिया लेकिन इस सब के बावजूद पीएम ने इस माध्यम से विदेशीबैंकों मे जमा भारतीयों की ब्लैकमनी की वापिसी पर उनकी सरकार की नियत पर उठाये जा रहे सवालों का उत्तर भी दिया दिवाली की शुभकामनाओं के साथ प्रारम्भ किये सम्बोधन में देश में नकारात्मक सोच को बदलने पर जोर दिया
,उन्होंने बताया के “मैंने पिछली बार कहा था, कम से कम एक खादी का वस्त्र ख़रीदिये । मैंने किसी को खादीधारी बनने के लिये नहीं कहा था । लेकिन मुझे खादी भण्डार वालों से जानकारी मिली कि एक सप्ताह में करीब करीब सवा सौ परसेन्ट हंड्रेड एंड ट्वेंटी फाइव परसेन्ट बिक्री में वृद्धि हो गयी । एक प्रकार से पिछले वर्ष की तुलना में 2 अक्तूबर से एक सप्ताह में डबल [१२५%] से भी ज्यादाखादी की बिक्री हुई । इसका मतलब यह हुआ कि देश की जनता हम जो सोचते हैं, उससे भी कई गुना आगे है “।
स्वछता अभियान के प्रति बोलते हुए उन्होंने बताया के “कोई कल्पना कर सकता है कि सफाई ऐसा जन आन्दोलन का रूप ले लेगा । अपेक्षायें बहुत हैं, और होनी भी चाहिये । और एक अच्छा परिणाम मुझे नज़र आ रहा है, सफाई अब दो हिस्सों में देखी जा रही है । एक जो पुरानी गन्दगी है, जो गन्दगी के ढ़ेर हैं, उसको सरकारी तंत्र…शासन में बैठे हुए लोग उसके लिये क्या उपाय करेंगे । बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन ! आप जिम्मेवारी से भाग नहीं सकते । सभी सरकारों ने सभी म्यूनिसिपैलिटीज़ ने, इस जिम्मेवारी के लिये कदम उठाने ही पड़ेंगे क्योंकि जनता का दबाव बढ़ने वाला है । और मीडिया भी इसमें बहुत अच्छी भूमिका निभा रहा है ।
लेकिन जो दूसरा पहलू है जो बहुत ही उमंग वाला है, आनन्द वाला है और मन को संतोष देने वाला है । सामान्य मानव को लगने लगा है कि चलो पहले की बात छोड़ो, अब गंदगी नहीं करेंगे । हम नई गंदगी में इज़ाफ़ा नहीं करेंगे । मुझे सतना, मध्यप्रदेश के, कोई श्रीमान् भरत गुप्ता करके हैं, उन्होंने मेरे mygov पर एक मेल भेजा । उन्होंने अपना…रेलवे में दौरा जा रहे थे, उसका अपना अनुभव कहा…उन्होंने कहा कि साहब मैं पहले भी रेलवे में जाता था, इस बार भी रेलवे में गया लेकिन मैं देख रहा हूं कि रेलवे में हर पैसेन्जर…रेलवे में लोग खाते-पीते रहते हैं, कागज-वागज फेंकते रहते हैं…बोले कि कोई फेंकता नहीं था, इतना ही नहीं, ढूंढ़ते थे कि डिब्बे में कहीं डस्टबिन है क्या, कूड़ा कचरा उसमें डालें । और जब देखा कि भई रेलवे में ये व्यवस्था तो नहीं है तो उन्होंने खुद ने कोने में ही सब लोगों ने अपना कूड़ा कचरा इकट्ठा कर दिया । बोले ये मेरे लिये बहुत ही सुखद अनुभव था ।” सैंकड़ों परिवार ये बात की चर्चा करते हैं कि बच्चा अभी कहीं चॉकलेट खाता है तो कागज तुरन्त उठा लेता है ।
पी एम ने बताया के एच.आर.डी. मिनिस्ट्री के अफसरों ने मिल करके एक योजना बनाई । उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक एक हजार अच्छे स्पेशली-एबल्ड चाइल्ड को पसन्द करके उनको स्पेशल स्कॉलरशिप देने की उन्होंने योजना बनाई गई है ।इसके अनुसार देश भर में केन्द्रीय विद्यालय और सैन्ट्र्ल यूनिवर्सिटीज में स्पेशली-एबल्ड बच्चों के लिये आवश्यक इन्फ्रास्ट्र्क्चर[ट्राइसाइकल +ट्रैक+ टॉयलेट]के लिए एक लाख रूपये विशेष दिया जायेगा
उन्होंने सियाचिन में दिवाली मनाने के अनुभव भी साँझा किये उन्होंने बताया के “आज मुझे एक और गर्व की बात कहनी है । हमारे देश के जवान सुरक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं । प्राकृतिक आपदा के समय जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करने के लिए कोई भी साहस करने को तैयार हो जाते हैं । खेल-कूद में भी हमारे देश के जवान भारत का गौरव बढाते रहते हैं । आपको जानकर के खुशी होगी कि हमारे सेना के कुछ खिलाडियों ने ब्रिटेन में आयोजित एक बहुत ही प्रस्टीजियस, कम्ब्रिअन पेट्रोल की एक स्पर्धा होती है, करीब 140 देशों को पीछे छोडकर के हमारे इन जवानों ने गोल्ड मैडल दिलाया देश को । मैं इन जवानों का विशेष रूप से अभिनन्दन करता हॅूं ।”
ब्लैक मनी पर बोलते हुए पी एम ने कहा ” मैं देशवासियों को, और मैं सच में मन से कहना चाहता हूँ और मेरे मन की बात है । और मुझे विश्वास है, देशवासियों को मेरे शब्दों पर बहुत भरोसा है, मेरे इरादों पर भरोसा है । लेकिन आज एक बार फिर मैं उसको अपनी तरफ से दोहराना चाहता हॅूं । जहां तक काले धन का सवाल है, ब्लैक मनी का सवाल है, मेरे देशवासी, आपके इस प्रधान सेवक पर भरोसा कीजिये, मेरे लिये ये आर्टिकल ऑफ फेथ है । भारत के गरीब का जो पैसा जो बाहर गया है वो पाई-पाई वापिस आनी चाहिए, ये मेरा कमिटमेंट है । रास्ते क्या हो, पद्धति क्या हो, उसके विषय में, मतभिन्नता हो सकती है । और लोकतंत्र में स्वाभाविक है लेकिन मेरे देशवासी मुझे जितनी समझ है और मेरे पास जितनी जानकारी है उसके आधार पर मैं आपको विश्वास दिलाता हॅूं कि हम सही रास्ते पर हैं । आज तो किसी को पता नही है, न मुझे पता है, न सरकार को पता है, नआपको पता है, न पहले वाली सरकार को ही पता था कि कितना धन बाहर है । हर कोई अपने अपने तरीके से, अलग-अलग आंकडे बताते रहते हैं । मैं उन आंकडों में उलझना नहीं चाहता हॅूं , मेरी प्रतिबद्धता ये है, दो रूपया है, पांच रूपया है, करोड है, अरब है कि खरब है जो भी है । ये देश के गरीबों का पैसा है, वापिस आना चाहिए । और मैं आपको विश्वास दिलाता हॅूं , मेरे प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी । कोई कोताही नहीं बरती जायेगी । आम जन की भावनाओं का आदर करते हुए पी एम ने भारत गुप्ता के साथ ही अभिषेक पारीख का भी उल्लेख किया
नरेंद्र मोदी ने अपनी आदत के अनुसार मौसम पर भी उपदेश दिया” अब मौसम बदल रहा है । धीरे-धीरे ठंड की शुरूआत हो रही है । स्वास्थ्य के लिये बहुत अच्छा मौसम होता है । कुछ लोगों के लिये मौसम खाने के लिये बहुत अच्छा होता है । कुछ लोगों के लिये अच्छे-अच्छे कपडे पहनने के लिये होता है । लेकिन इसके साथ-साथ स्वास्थ्य के लिये भी बहुत अच्छा मौसम होता है । इसे जाने मत दीजिये । इसका भरपूर उपयोग कीजिये ।”

झाड़ू के साथ फोटुएं खिंचवाने में माहिर भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के स्वछता के प्रति समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह

[मेरठ]झाड़ू के साथ फोटुएं खिंचवाने में माहिर भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के स्वछता समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह झाड़ू के साथ मीडिया में फोटुएं खिंचवाई +स्वछता अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई+ ऐसे भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के अपने छेत्रों में त्योहारों पर भी सफाई अव्यवस्था हावी है जिसे लेकर इनकी सफाई के प्रति समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं |जाहिर है कि जब मीडिया में फोटो छपवाने और होर्डिंग लगवाने से ही राष्ट्रीय न्रेतत्व की नजरों में चढ़ा जा सकता है तो गवर्नेन्स दिखा कर पसीना क्यूँ बहाएं ?कौन बहाये ??किसके लिए बहाएं???
अनेकों बार प्रयास करने पर भी मेयर हरिकांत अहलूवालिया और प्रदेश अध्यक्ष डॉ एल के वाजपई से फ़ोन पर सम्पर्क नहीं हो पायाजिसके फलस्वरूप उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है|
मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया +कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल +सांसदराजिंदर अग्रवाल +सभी भाजपा के हैं यहाँ तक कि इस राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई भी मेरठ शहर से विधायक है| हिंदूवादी पार्टी के इतने सारे ध्वजवाहकों के वजूद के बावजूद दिवाली जैसे पावन त्यौहार पर भी गंदगी के ढेर इन नेताओं के स्वच्छ भारत के अभियान में सेंध लगाने के लिए पर्याप्त हैं| स्थानीय नेताओं के ऐसे गवर्नेन्स के फलस्वरूप विधान सभा के लिए हुए उपचुनावों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जादू भी फीका ही साबित हुआ |
दीपावली पर्व पर खरीददारी+प्रकाश के साथ सफाई का भी पौराणिक काल से महत्व है |लेकिन सरकारी अफसरों को इसकी अहमियत बता पाने में भाजपा न्रेतत्व नाकाम साबित हो रहा है।पिछले दिनों भाजपा और नगर निगम कर्मियों में द्वन्द युद्ध तक हुआ|अपनी जुबान और हाथों पर काबू खोने वाले भाजपा के समर्थकों की कार्यालय में ही पिटाई भी हुई यहाँ तक दोनों पक्षों में थाना कचहरी जाने की भी स्थिति बन गई|इस अप्रिय स्थिति के पश्चात दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयासकिये गए |भाजयुमों के कार्यकर्ताओं से माफ़ी मंगवाने पर अड़े कर्मियों ने सफाई के कार्य से हाथ खींच लिए |त्यौहारों के इस मौसम में स्थिति को काबू कराने के लिए भाजपा और प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा कि तरफ से कोई कारगरप्रयासनही किये गए जिसके फलस्वरूप पुराने+नए+शहर में नरक चतुर्थी के पश्चात भी नरक के दृश्य आँखों से ओझल नहीं हो पाये |
आज काल खरीददारी के लिए सड़कें सजी हैं+बाजारों में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ है+रौनक है इसके बावजूद इसके शहर के अनेकों मुख्य मार्गों के साथ अनेकों भागों में गंदगी का साम्राज्य है। इस काले साम्राज्य के खात्मे के लिए नगर निगम में गुड गवर्नेंस सिरे से नदारद है |
अफसरों की शिथिलता और कर्मियों की लापरवाही का अंजाम लोगों को गंदगी के ढेर के रूप में झेलना पढ़ा है | गंगा नगर+ हापुड़ रोड + जैलचुंगी +गढ़ रोड,के साथ ही दिल्ली रोड पर विभिन्न इलाकों में गंदगी के ढेर लगे हैं । कुकुरमुत्तों की भांति उगे खत्ते और उन पर शासन करते बेलगाम पशुओं ने लोगों जीवन नरक बना रखा है | पुराने+ नए शहर में गवर्नेंस अनुपस्थित दिखाई देती है | साकेत एलआइसी+ बच्चा पार्क +रंगोली मंडप जैसे पॉश इलाकों के प्रवेश द्वारों के पास खत्ता साम्राज्य व्यवस्था की बदहाली की कहानी कहने के लिए पर्याप्त है । बुढ़ाना गेट से शाहपीर गेट+शास्त्रीनगर+जागृति विहार +अजंता कालोनी+ दामोदर कालोनी+पंजाबी पुरा+ब्रह्मापुरी आदि में भी गंदगी और कूडे़ के ढेरों के दर्शन किये जा सकते हैं |

मोदी भापे “कांग्रेस” के सफाये के लिए खाखड़ा पीजा खा कर कांग्रेसियों को तोडना शुरू कर दिया?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी अब हसाडे नाल कौन सा नया खेल खेलने लग गया? देख तो कल तक जिस केरल से हसाडे सांसद शशि थरूर को ५० करोड़ की गर्ल फ्रेंड[सुगंधा]वाला नेता बता रहे थे |आज अपने नव सफाई रत्नों को डेकोरेट करने के लिए उसी शशि थरूर का इस्तेमाल करने लग गए हैंओये ऐसा यूं टर्न कहीं देखा है ? कभी सुना है?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी[ एक] तो अब बेचारी सुगंधा इस दुनिया में रही नहीं [दूसरे] नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने खाखड़ा पीजा+ढोकला खा खा कर कसम खाई थी कि देश से आप जी की “कांग्रेस” को समाप्त कर देंगे अब ये तो आप जी भी मानोगे न कि कांग्रेस के सफाये के लिए विशेष तौर पर कश्मीरी कांग्रेसियों को तोड़ना जरूरी है|

नरेंद्र मोदी ने झाड़ू चलाई+कूड़ाउठाया+वॉकथॉन किया और कहलवाया न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the cleanliness drive for Swacch Bharat Mission from Valmiki Basti,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the cleanliness drive for Swacch Bharat Mission from Valmiki Basti,

[नई दिल्ली]भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महात्मा गांधी+लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की |झाड़ू लगाया+कूड़ा उठाया+टॉयलेट का फीता काटा और लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान किया।उन्होंने शपथ भी दिलाई की लोग न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे।
राजधानी में राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत माता के दो महान सपूतों महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे श्री शास्त्री द्वारा ”जय जवान, जय किसान” का नारा दिए जाने के बाद किसानों ने कड़ी मेहनत की और देश को खाद्य सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने कहा कि गांधीजी के दो सपनों (भारत छोड़ो और स्वच्छ भारत) में से एक को हकीकत में बदलने में लोगों ने मदद की। हालांकि, स्वच्छ भारत का दूसरा सपना अब भी पूरा होना बाकी है। उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने की खातिर यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाए जाने तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें।
प्रधानमंत्री ने देश की सभी पिछली सरकारों और सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सफाई को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने का काम किसी एक व्यक्ति या अकेले सरकार का नहीं है, यह काम तो देश के 125 करोड़ लोगों द्वारा किया जाना है जो भारत माता के पुत्र-पुत्रियां हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन में तब्‍दील करना चाहिए। लोगों को ठान लेना चाहिए कि वह न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक साफ-सफाई न होने के चलते भारत में प्रति व्‍यक्ति औसतन 6500 रुपये जाया हो जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके मद्देनजर स्‍वच्‍छ भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य पर अनुकूल असर डालेगा और इसके साथ ही गरीबों की गाढ़ी कमाई की बचत भी होगी, जिससे अंतत: राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण योगदान होगा। उन्‍होंने लोगों से साफ-सफाई के सपने को साकार करने के लिए इसमें हर वर्ष 100 घंटे योगदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने शौचालय बनाने की अहमियत को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि साफ-सफाई को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे देशभक्ति और जन स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति कटिबद्धता से जोड़ कर देखा जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान में योगदान देने और सोशल मीडिया पर इसे साझा करने के लिए उन्‍होंने नौ हस्‍तियों को आमंत्रित किया है, जिनमें [१]मृदुला सिन्‍हा[२]सचिन तेंदुलकर[३]बाबा रामदेव[४]शशि थरूर[५]अनिल अंबानी[६]कमल हसन[७]सलमान खान[८]प्रियंका चोपड़ा [९] ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ की टीम शामिल हैं।
उन्‍होंने बताया कि इन कार्यों को अंजाम देने के लिए नौ अन्‍य लोगों को आमंत्रित किया गया है और इस तरह एक श्रृंखला-सी बना दी गई है।
प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान के प्रतीक चिन्‍ह और इसके नारे से जुड़ी प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। ये हैं- महाराष्‍ट्र से अनंत और गुजरात से भाग्‍यश्री। नारा है- ‘एक कदम स्‍वच्‍छता की ओर’। प्रधानमंत्री जब उपस्‍थित भीड़ को स्‍वच्‍छता की शपथ दिला रहे थे तो उस वक्‍त जाने-माने फिल्‍म अभिनेता आमिर खान ने भी मंच साझा किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री राजघाट एवं विजयघाट गए और देश के दो महान सपूतों महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्‍त्री की जयंती पर उन्‍हें पुष्‍पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह वाल्‍मीकि बस्‍ती गए, जहां महात्‍मा गांधी एक बार रुके थे। प्रधानमंत्री ने यहीं से स्‍वच्‍छता अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली स्‍थित मंदिर मार्ग पुलिस स्‍टेशन का औचक निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री ने स्‍वयं एक झाडू लेकर धूल की सफाई की। बाद में उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों से स्‍वच्‍छता बनाए रखने का आह्वान किया।डी आर डी ओ द्वारा निर्मित टॉयलेट को भी राष्ट्र को समर्पित किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi participating into the “Swacch Bharat Walkathon”, at India Gate, in New Delhi on October 02, 2014.