Ad

Tag: CleanIndia

मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादू

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

[मेरठ]मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादूप्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जादू आज मेरठ के सर पर भी चढ़ कर बोला यस क्लीन इंडिया
शोभित यूनिवर्सिटी+राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल+ एस एल ऐ ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप+छावनी परिषद में बढ़ी संख्या में लोगों ने शपथ ग्रहण कीऔर इच्छा से झाड़ू चलाये |
[१] गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में गाॅधी जंयती के अवसर पर महात्मा गाॅधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए बच्चो ने रघुपति राघव राजा राम नामक गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वर्तमान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने संस्थान एवं शहर को स्वच्छ रखने की शपथ खायी। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी विद्यार्थीयो को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायी। इसके बाद सभी उपस्थित विद्यार्थीयो शिक्षको एवं कर्मचारीयो ने स्कूल परिसर की संकेतात्मक सफाई की। इस अवसर पर एक पौधा रोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गयी। । प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने विस्तार से स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे सभी को जानकारी दी। गुनगुन, शुभ, निष्ठा, अवि जिन्दल, मयंकपाल, संयम सिंह, ओवेश नवाज, शिवम, पार्थ, रिह्दम, रोहन, उदय, कनिका, वेदांत आदि बच्चे उपस्थित रहे।
RGPSchool

RGPSchool


[२]पी एम +शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी यू जी सी के द्वारा स्वछता के प्रति जागरूकता बनाये रखने के सन्देश का शोभित विश्वविद्यालय ने पालन किया| शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलसचिव डॉ जयानंद, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ रेखा दिक्षीत, प्रो योगेश अवस्थी तथा शिक्षकगण, छात्रगण तथा कर्मचारी ने सामूहिक तौर पर कैंपस के हर एक कोने, हर एक विभाग, कक्षा, कैंटीन, मेस तथा क्रीडास्थलों की सफाई की| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा की इस अभियान से छात्रों में सफाई व् स्वछता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी|
SLA 510 AB Workshop

SLA 510 AB Workshop

अभियान को शुरू करने के साथ प्रो योगेश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इसमें कहा गया, ‘मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्‍वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा, ना किसी और को करने दूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। कैंपस के पेय जल, शौचालयों की साफ सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलायी गयी
[३]छावनी छेत्र में स्थित सी डी ऐ के अधीनस्थ कार्यालय ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप में ऐ ऐ ओ चांदबीर सिंह ने शपथ ग्रहण कराई |परिसर की सफाई भी की गई|
[४]छावनी परिषद के अधिकारी और पार्षदों ने मिल कर प्रतीकात्मक सफाई अभियान चलाया |

भारत सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने लखनऊ में “गोमती”नदी में सफाई अभियान चलाया

[लखनऊ] पी एम के शंखनाद के फलस्वरूप भारत सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने गोमती नदी के घाटों का सफाई अभियान चलाया |
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और साध्वी उमा भारती ने अपने साथियों +समर्थकों के साथ उपकरणों की सहायता से गोमती से गंदगी बाहर निकाल कर प्रदेश वासियों को सफाई अभियान के प्रति प्रेरित किया|
इस अवसर पर: राजनाथ सिंह ने स्वच्छ और निर्मल नदियों को विकसित होने का प्रतीक बताया
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साफ और स्वच्छ नदियां किसी भी देश के विकसित होने का प्रतीक है, और वही देश विकसित देश होता है जिसकी नदियां स्वच्छ और निर्मल होती हैं। यह विचार उन्होने आज लखनऊ में गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में लोक अधिकार मंच एवं ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम- पर्यावरण जागरूपता एवं गोमती सफाई अभियान, में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि गोमती को साफ और स्वच्छ बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसके लिए जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय से समन्वयय सहित राज्य सरकार एवं अन्य कई संगठनों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि, इस संबंध में एक केन्द्रीय टीम ने लखनऊ का दौरा करके पूरा सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और अतिशीघ्र ही उसके आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। और नदी को स्वच्छ बनाने का अभियान ज़ोर पकड़ेगा। श्री सिंह ने इस कार्य में सहयोग के लिए सभी वर्गों का अहवाहन किया।
उक्त कार्यक्रम में अतिविशिस्ट अतिथि के रूप में पधारीं सुश्री उमा भारती, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन, मंत्री ने कहा कि नदियों की सफाई अभियान को गति देने की दिशा में गृह मंत्री जी का बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। और अब यह मंत्रालय इस संबंध में उचित निर्णय स्वयं ही ले सकता है, जिससे प्रक्रियाये और आसान होंगी। उन्होने युवक व युवतियों सहित सभी को नदियों को साफ व स्वच्छ रखने में अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का संकल्प लेने को कहा।साध्वी उमा भारती ने इसके लिए युवा वर्ग के साथ ही सभी को संकल्प लेने का आह्वाहन किया | उन्होने आगे कहा कि गोमती नदी की सफाई के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसमे उसके उद्गम स्थल से लेकर के गंगा में समाहित होने तक उसमे गिरने वाले सीवेज एवं औद्योगिक कचरा आदि सहित अन्य प्रदूषक अव्ययों के समुचित प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। और इस संबंध में आ रही सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा।
इसके पूर्व प्रातःकाल लखनऊ विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविध्यालयों, तकनीकी विश्वविध्यालय के छात्र छात्राओं, एनएसएस तथा एनसीसी के स्काउट व गाइड द्वारा मानव श्रंखला बनाई गयी, जिसका केन्द्रीय मंत्रियों ने निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्रीगन द्वारा गोमती सफाई अभियान की शुरुआत की गयी और विभिन्न घाटों की सफाई के लिए चार टीमें रवाना की गईं। इस अवसर पर पूर्व सांसद व मंत्री श्री लालजी टंडन, सांसद श्री जगदंबिका पाल, न्यायमूर्ति जस्टिस कमलेश्वर नाथ, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसवी निमसे व लोक अधिकार मंच के संयोजक श्री अनिल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh and the Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati inaugurating the ‘Gomti Safai Abhiyaan’, in Lucknow on September, 2014.

“आप” के लिए भाजपाइयों से दिल्ली में अपना “झाड़ू” वापिस छीन लेने का सुनहरा मौका

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है? देख तो यारा ये भाजपाइयों ने स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर झाड़ू उठा कर मीडिया में फोटो खिंचवाने शुरू कर दिए|ओये ऐसे भी कभी सफाई होती है भला? ओये ठीक हैं हम भी सफाई चाहते हैं लेकिन ये तो फोटो खिंचवाने का मेगा शो ही बनता जा रहा है| ओये हसाडे सोणे सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने वेंकैय्या नायडू को लिख मारा है कि ये सफाई अभियान ओनली दिल्ली तक और केवल २ अक्टूबर तक ही सिमित होकर न रह जाये

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी “आप” के लिए सुनहरा मौका है |भाजपाइयों के इस अभियान में शामिल होकर इन भाजपाइयों से कम से कम अपनी दिल्ली के लिए अपना “झाड़ू” वापिस छीन सकते हो और मीडिया में छाने का अपना सर्वाधिकार सुरक्षित रख सकते हो

स्वच्छ भारत अभियान के आह्वाहन पर राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में श्रमदान

राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में आज स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है |इसी कढ़ी में आज राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय मेंराष्ट्रपति भवन में झाड़ू चलाया गया|
[१]राष्ट्रपति सचिवालय के करीब 35 अधिकारियों और 2000 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति की सचिव सुश्री ओमिता पॉल की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन के तीन अलग-अलग हिस्सों में चलाये गये इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर के सप्ताहांत को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य दिवसों घोषित किया गया है।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार यह सफाई अभियान 2 अक्टूबर 2014 (गांधी जयंती) तक जारी रहेगा।
दुर्गा पूजा के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मिराती में अपने पैतृक घर में होंगे। इस दौरान वे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा किये जाने वाले सफाई अभियान की शुरुआत करवायेंगे।

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

[२]प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के शुभारंभ से पहले आज से विशेष सफाई अभियान शुरू किया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज पीएमओ परिसर में एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर के चिन्हित स्थानों को साफ करने की जिम्मेदारी दी गई।
कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया |कार्यालय की इमारत की गलियारों+फर्श+बेसमेंट+पार्किंग क्षेत्र+लॉन आदि की सफाई में मदद की। सफाई अभियान के दौरान प्रमुख सचिव श्री नृपेन्द्र मिश्रा ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों+अखबारों आदि को परिसर से हटा दिया गया।
सफाई के दौरान कीटाणुनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया गया। गलियारे की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 2 अक्टूबर, 2014 तक सफाई सप्ताह मनाया जाएगा |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।
[३]केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जल संसाधन मंत्रालय में सफाई अभियान की शुरूआत की
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज अपने मंत्रालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में मंत्री महोदया के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रम शक्ति भवन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि लोगों और मीडिया के समर्थन से सफाई के संदेश को देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं यह नियमित करती हूं, तो शायद अन्य लोग भी इसे करना शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग शर्म से कर सकते हैं और कुछ अपने कर्तव्य के एहसास के बाद कर सकते हैं।”
फोटो कैप्शन
[१]पीएमओ में श्रमदान २७ , ९,२०१४ .
[२]साथी हाथ बढ़ाना साथी रे

पी एम के शंखनाद पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शास्त्रीभवन में झाडू चलाया

प्रधान मंत्री के शंखनाद पर श्री रविशंकर प्रसाद ने भी आज झाड़ू चलाया |उन्होंने २ अक्टूबर को पटना रेल स्टेशन पर स्वछता अभियान छेड़ने की घोषणा की श्री प्रसाद केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री हैं |उन्होंने इसे सांकेतिक नहीं बल्कि स्वच्छ भारत को जन आंदोलन में तब्दील करने की एक नई प्रतिबद्ध शुरुआत बताया |उन्होंने इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया|
कानून एवं न्याय और संचार व सूचना प्रौद्योगि‍की मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज शास्त्री भवन परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पसंदीदा पहल स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान की शुरुआत की।
यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा महात्मा गांधी के 150वीं जयंती अर्थात् 2 अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ भारत बनाने का पहल का हिस्सा है।
सफाई कार्यक्रम के दौरान श्री प्रसाद ने कहा, ‘हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती अर्थात् 2019 तक स्वच्छ भारत बनाने की आकांक्षा करते है। इस अभियान की शुरूआत विचारक और महान भारतीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती के अवसर पर बीते गुरुवार को की गई।
इस अवसर पर श्री प्रसाद ने अपने समस्त विभागों के सभी बड़े अधिकारियों से देश के प्रत्येक हिस्से में इस पहल को सफलतापूर्वक अंजाम देने और गाधी जयंती यानि 2 अक्टूबर तक अपने मंत्रालय के सभी परिसरों को नया और स्फूर्तिदायक बनाने को कहा।

पीएम के”मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi .

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi
.

[नई दिल्ली]पी एम के “मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया |
नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के शंखनाद को सफल बनाने के लिए भारत को स्वच्छ बनाने की मुहीम शुरू हो गई है |
क्लीन इंडिया के लिए आज अनेकों मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया गया| केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह+सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र+संस्‍कृति और पर्यटन मंत्रीश्री श्रीपद नाइक+स्मृति ज़ुबिन ईरानी आदि ने अपने अपने मंत्रालयों में सफाई बिगुल बजाया |
श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने दिल्ली आर के पुरम में केंद्रीय विद्यालय में झाङू चलाया और गमलों को पेंट किया
श्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय के तीव्र सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रेरित किया
केंद्रीय सूक्ष्‍म,लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र ने नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की उनके साथ सचिव श्री माधव लाल आदि भी थे |
संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री ने ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की
संस्‍कृति और पर्यटन्‍ मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने पर्यटन, संस्‍कृति मंत्रालयऔर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आज ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर एएसआई, ओएनजीसी और पर्यटन मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्‍ताक्षर किए गए।
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi

The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi


इस अवसर पर श्री नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से देश में स्‍वच्‍छता और स्‍वच्‍छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देने के लिए स्‍वच्‍छ भारत अभियान को एक मिशन के रूप में लिया है।
श्री नाइक ने बताया कि भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने अपने सभी स्‍मारकों और स्‍थलों को साफ-सुथरा रखने और स्‍वच्‍छ शौचालय की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है। पर्यटन मंत्रालय एएसआई संरक्षित स्‍मारकों में नये शौचालयों का निर्माण करने और वर्तमान में सुधार करने के उद्देश्‍य से सहायता करने के लिए आगे आया है। उन्‍होंने बताया कि ओएनजीसी का अमूल्‍य ध्‍रोहर अभियान-ताज पहल ताजमहल, आगरा से शुरू होगी और धीरे-धीरे अन्‍य स्‍मारकों तक बढ़ेगी।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi on September 25, 2014.

मोदी भापे ने कांग्रेस के “हाथ” से”आप” वालों की दिल्ली में बची खुची झाङू भी छीननी शुरू कर दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने कमाल कर दिया|
ओये २ अक्टूबर की राष्ट्रीय छुट्टी को कैंसिल करके भारत सफाई अभियान चलाने जा रहे हैं और तो और खुद भी झाड़ू चलाने का एलान कर दिया है |
हुन तो हो जाना है हसाड़ा भारत स्वच्छ+सुन्दर ते स्वस्थ्य |ओये समृद्धि आवे ही आवे |दरिद्रता जावे ही जावे

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी समृद्धि जब आएगी तब आएगी फिलहाल तो मोदी भापे ने कांग्रेस के “हाथ” से रालोदाई नलका यूं पी में चलने लायक नही छोड़ा और अब कांग्रेस के दूसरे “हाथ” से “आप” वालों की दिल्ली में बची खुची झाड़ू भी छीननी शुरू कर दी |क्यों ठीक है ना ठीक?