Ad

Tag: CMAkhileshYadav

समाजवादी मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के समीप मिला लापता छात्रा का शव

[लखनउ,यूपी] समाजवादी मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के समीप मिला लापता छात्रा का शव|यह उच्च सुरक्षा वाला वीवीआईपी छेत्र है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास और पुलिस महानिदेशक कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर एक लापता लड़की का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जानकीपुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक निजी स्कूल की कक्षा 12 की एक लापता छात्रा का शव उच्च सुरक्षा वाले गौतमपल्ली क्षेत्र में लोहिया पथ के बगल में एक नाले के पास बरामद किया गया।
छात्रा गत 10 फरवरी को स्कूल जाने के लिये निकली थी, लेकिन उसके बाद नहीं लौटी थी।
हत्या से पहले उससे बलात्कार किये जाने की आशंका को भी मद्देनजर रखकर जांच की जा रही है।

यूंपी में कांग्रेस के कड़े और भाजपाई हल्के विरोधी सुरों में उनके अपने ही समीकरण छुपे हुए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे सोणे सी एम साहब ने उत्तर प्रदेश को विकसित करने में दिन रात एक किया हुआ है लेकिन ये कांग्रेसी+बसपाई+भाजपाई हाथ धो कर हसाडे पीछे पड़ गए हैं|ओये असेंबली के अंदर और बाहर हंगामा करके+प्ले कार्ड्स दिखा+काली पट्टीबाँध कर सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे |ओये कभी ऐसे भी चलता है लोक तंत्र कहींं?

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जी आप जी ने ९० करोड़ रुपयों के विज्ञापन बजट से अपने सीएम साहब की छवि मीडिया में चमकाने में बेशक सफलता प्राप्त कर ली हो मगर आपजी की जमीनी हकीकत से कांग्रेसियों+बसपाइयों ने अवगत करा दिया है|ये और बात है कि कांग्रेस के कड़े विरोधी और भाजपाई हल्के सुरों में उनके अपने अपने ही समीकरण छुपे हुए

यूंपी+ऊख के हुकमरान गुजराती “तीस्ता”की शराब के लिए इम्पोर्टेड गलती को दोहरना नहीं चाहते होंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

नशा विरोधी चिंतित नागरिक

ओये झल्लेया ये हसाडे हुकमरान क्या नया कुफ्र कमा रहे हैं|ओये हम लोग तो शराब बंदी के लिए दिनरात एक कर रहे हैं और ये लोग शराब की बिक्री बढ़वाने में ही लिप्त हैं |ओये उत्तराखंड के कांग्रेसी सीएम हरीश रावत के खासुलखास सचिव मोहम्मद शाहिद खुद शराब व्यापारियों से सौदे बाजी करतेहुए अपनी सी डी बनवाने में लगे हुए है |इनके पड़ौसी उत्तर प्रदेश में तो शराब की बिक्री बढ़वाने के लिए सीधे सीधे जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं |ओये एक तरफ तो शराब से बेगुनाह लोग मर रहे हैं तो दूसरी तरफ ये लोग मौज मस्ती करने में लगे हुए हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी आप जी का सामान्य ज्ञान तो मेरे से भी कम होता जा रहा है| भई गुजरात में कांग्रेसी खिलौना तीस्ता सीतलवाड और उसके पति ने अपनी शराब+वाइन+व्हिस्की+रम के लिए अपनी “सबरंग” के माध्यम से विदेशों से चन्दा उगाही का जुर्म कर दिया इसीलिए झल्लेविचारानुसार यूंपी+ऊख के हुकमरान गुजराती “तीस्ता”की शराब के लिए इम्पोर्टेड गलती को दोहरना नहीं चाहते होंगे इसीलिए देसी तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं

मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के शिलान्यास +लोकापर्ण का अर्ध शतक बनाया

[मेरठ] मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के शिलान्यास +लोकापर्ण का अर्ध शतक बनाया |
मेरठ जिले के लापुर गांव में मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां करीब 60 कार्यों एवं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकापर्ण किया।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इन सभी कार्यों पर करीब 106 करोड़ रुपए खर्च आएंगे ।
इनमें मुख्य रुप से मेरठ कलक्ट्रेट के चारों ओर लेन बनाने, साइकिल ट्रैक , 33 केवीए के चार बिजली सब स्टेशन के अलावा मेरठ विकास प्राधिकरण के आवासीय प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं

अलीगढ विकास प्राधिकरण,जनसुविधाएं दिए बगैर,विकास शुल्क वसूल रहा है

[अलीगढ,यूं पी ] अलीगढ विकास प्राधिकरण,जनसुविधाएं दिए बगैर,विकास शुल्क वसूल रहा है
अलीगढ विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क वसूलने के बावजूद जनसुविधाएं नही दी जा रही हैं |
जनकपुरी+महाबीर पार्क एक्सटेंशन कालोनी में गत १० वर्षो से बहुत सारी बहुमंजिला आवासीय एवम व्यावसायिक इमारतों का निर्माण हुवा है एवम वर्तमान में भी ५/७ बहुमंजिला इमारतों का निर्माण बड़ी तेजी से चल रहा है|
अलीगढ विकास प्राधिकरण इन बहुमंजिला भवन के निर्माण हेतु विकास शुल्क वसूल रहा है , किन्तु जन सुविधा जैसे वाहन पार्किंग+सड़क+नाली +सीवर +पानी आदि के लिए कोई भी रकम खर्च नहीं की जा रही है |२५ वर्षो पूर्व की जनसंख्या घनत्व के आधार पर ही सुविधाओं का पैमाना नापा जाता है जबकि गत १० वर्षो में बहुत सारे बहुमंजिला भवनों के आने के पश्चात इलाके की जनसंख्या का घनत्व दोगुने से अधिक हो गया विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क लिए
जाने के पश्चात भी इनके उच्चीकरण हेतु कोई भी ध्यान नहीं दिया गया
आर टी आई एक्टिविस्ट के ट्रैप ग्रुप के इंजिनियर विक्रम सिंह ने यूं पी के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को लिखे एक पत्र में इस स्थिति से अवगत कराया है |
बिमल कुमार खेमानी और विक्रम सिंह ने बताया
“सूचना अधिकार के अंतर्गत जब हमने दोनों स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण एवम नगर निगम से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि विकास प्राधिकरण मात्र मालवा चार्ज के रूप में एक बहुत ही छोटी रकम नगर निगम को देता है एवम विकास शुल्क की बहुत बड़ी रकम अपने पास ही रख लेता है
गत १० वर्षो में बढ़ी हुई जनसंख्या घनत्व के चलते इस इलाके की सभी नागरिक सुविधाए चरमरा गई है एवम इलाके के नागरिक नारकीय जिंदगी बिताने को मजबूर है
आपसे हम अनुरोध करते है कि आप कृपया विकास प्राधिकरण या नगर निगम को निर्देशित कर इस इलाके की सभी नागरिक सुविधाओं जैसे वाहन पार्किंग , सड़क, नाली , सीवर एवम पानी आदि हेतु सुद्द्रीढीकरण हेतु आवश्यकीय कदम उठाते हुवे इन्हें सुद्रीडढ करवाने की कृपा करे”

जे&के में यूं पी के दो हजार लोग फंसे: सी एम ने दिए सुरक्षित लाने के निर्देश

जे&के में यूं पी के दो हजार लोग फंसे: सी एम ने दिए सुरक्षित लाने के निर्देश अखिलेश यादव ने जे & के में फंसे यूं पी के लोगों को सुरक्षित निकाल लाने के लिए निर्देश दिए |इससे पूर्व सी एम ने २० करोड़ रुपयों की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है| प्रदेश के जिला मेरठःप्रशासन द्वारा बाढ़ पीडितो की सहायतार्थ सामग्री इकठ्ठा की जा रही है जिसकी पहली खेप आज सेना के हवाले की गई|
नई दिल्ली में तैनात स्थानिक आयुक्त को दिए गए सी एम के निर्देश में कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर के स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करके प्राकृतिक आपदा से प्रदेश के लोगों को वापिस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये|
मुख्य मंत्री के सूचना परिसर से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अनुसार विधायक हेमराज वर्मा ने सी एम को बताया कि जे &के में आई बाढ़ में लखीमपुर+पीलीभीत के लगभग २००० लोग फंसे हैं |इसपर सी एम सकारात्मक आश्वासन दिया

अखिलेश यादव जी सोशल मीडिया से लाभ के लिए अपनी साइट्स भी अपडेट रखना लाजमी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये “आप” और भाजपा वाले क्या समझते हैं कि ओनली ये ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं |ओये हसाडे सोणे यंग मुख्य मंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने तो विधायकों को सोशल साइट्स का इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक+ट्विटर+गूगल आदि के अधिकारियों से अपने निवास हाँ हाँ पांच कालिदास मार्ग पर ट्रेनिंग दिलवानी शुरू भी कर दी है |ओये हसाडे मुख्य मंत्री भी मानते हैं कि जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है|अब देखेंगे कैसे ये आप और भाजपा वाले जीतते हैं

झल्ला

अरे पहलवान जी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए अपनी साइट्स भी लगातार अपडेट करनी जरूरी हैं| बेशक यह नया मीडिया एक सशक्त माध्यम बन कर उभरा है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए अपनी साइट्स को भी करंट/ अपडेटेड रखना जरूरी है|इधर कहा ,उधर छापा+इधर घटा और उधर दिखाया+ लेकिन+ किन्तु +परन्तु आपलोगों की वेबसाइट कुछ और ही ब्यान करती हैं | जान की अमान के साथ कुछ उदाहरण अर्ज है
[१] यूं पी गवर्नमेंट की वेबसाइट पर बीते माह की १६ [जुलाई] तक कोई सूचना या उपलब्धी या फिर कार्य की रिपोर्ट अपलोड नहीं की गई है| इससे क्या ऐसा प्रतीत नहीं होता कि इस दौरान या तो सरकार छुट्टी पर थी या हड़ताल पर गई हुई थी|
[२]आज कल भी आपके कार्यक्रमों की रिपोर्ट २४ घंटों के बाद दिखाई देती है|सोशल मीडिया की ट्रेनिंग+राखी की बधाई+ की रिपोर्ट भी आज सुबह दृष्टिगोचर हुई है
[३]समाजवादी पार्टी की वेबसाइट पर भी कल की खबर को आज सुबह देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|

पत्राकार पी0के0 राय की पत्नी श्रीमती मंजू राय का निधन :सी एम ने गहरा शोक जताया

हिन्दू समाचार पत्र और उपजा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले के श्री पी0के0 राय की पत्नी श्रीमती मंजू राय का निधन हो गया |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने हिन्दू समाचार पत्र के पूर्व विशेष संवाददाता तथा उपजा के पूर्व अध्यक्ष श्री पी0के0 राय की पत्नी श्रीमती मंजू राय के निधन पर गहरा शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होने संतप्त परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।

अखिलेश यादव जी सहारनपुरिये पप्पू से सम्बन्ध बेशक नहीं होंगे,लेकिन फोटो की जांच तो बनती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया सहारनपुर में दंगा करा कर निर्दोष सिखों को लुटवाने के आरोपी “पप्पू” की फोटो मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के संग मीडिया में साजिशन दिखाई जा रही है ।ओये हसाड़े मुख्य मंत्री का इस पप्पू शप्पु से कोई लेना देना नहीं है| यह तो हसाडे कर्मठ सी एम की छवि को खराब करने की कांग्रेसी+ भाजपाइयों की साजिश मात्र है

झल्ला

ठीक है पहलवान जी आपजी का पप्पू शप्पु से कोई लेना देना नहीं होगा लेकिन लाखों रुपयों के विज्ञापन पैकेज लुटाने के बावजूद अगर आपजी का ही मीडिया धुआं दिखा रहा है तो आग भी जरूर कहीं ना कहीं होगी ही और ये झल्ला तो पहले ही झल्ल्यत साड़ चूका है कि कांठ का स्कोर बराबर कराने के लिए ही सहारनपुर में सियासी छूट दी गई होगी| वैसे आप जी की दलील स्वीकार कर भी ली जाए तो भी झल्लेविचारानुसार अभी तक सहारनपुर के दंगोंकी जाँच के नाम पर सियासी खानापूर्ति ही हो रही है पीड़ितों को ना तो इन्साफ ही मिलता दिख रहा है और न ही मुआवजे की झलक दिखलाई गई है| इसीलिए पहलवान जी पप्पू से साथ सी एम की फोटो वाली मीटिंगऔर उस मीटिंग में पप्पू शप्पु के स्पोंसर की जांच के लिए अपील तो बनती ही है|

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से की सी सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से सी सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग की है |
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा के
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा में यूं पी से काफी तादाद में परीक्षार्थी सम्मलित होते हैं जिनकी मूल भाषा हिंदी ही है|
श्री यादव ने कहा के वर्तमान में आयोजित परीक्षा पद्धति में सी सैटके अंतर्गत जो प्रश्न पत्र हिंदी/अन्य भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध कराये जाते हैं उसमे मूलतः अंग्रेजी भाषा का रूपांतरण सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है इसमें मूल अर्थ में विसंगतिियां उत्पन्न हो जाती हैं |और परीक्षार्थी को संशय का सामना कारण पढता है | इसलिए इस पद्धति पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए |