Ad

Tag: CMHarishRawat

रावत और वीरभद्र के पश्चात लालू प्रसाद यादव भी सीबीआई की अदालत में पेश हुए

[रांची,बिहार]बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव भी सीबीआई की अदालत में पेश हुए|एक माह में लालूप्रसाद तीसरे नेता हैं जिन्होंने सी बी आई की अदालत में हाजरी भरी है |
उत्तराखंड के सी एम हरीश रावत और हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी तारीख भुगत चुके हैं|
चारा घोटाले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज शिव पाल सिंह की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए |पूर्व मुख्य मंत्री पर १९९० में दुमका ट्रेज़री से धोखाधड़ी से ३.३१ करोड़ रुपये निकालने का आरोप है|इनके साथ पूर्व सांसद जगदीश शर्मा + आर के राणा भी थे|इस केस में ४७ के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ है |इनमे से १५ अभियुक्तों का देहांत हो चूका है|एक अभियुक्त को माफ़ी मिल चुकी है जबकि दो अन्य अप्प्रोवर बन चुके हैं
सितम्बर २०१३ में लालू बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल रांची में ढाई महीने की सजा काट चुके हैं |जिसके फलस्वरूप उनकी लोक सभा की सदस्यता समाप्त की जा चुकी है |इसके अलावा उत्तराखंड के सी एम हरीश रावत पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप है जबकि हिमांचल के मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का केस है|इन दोनों ने भी सी बी आई की अदालतों में पेशी भरी है |

कांग्रेस के सीएम रहे विजय बहुगुणा ने हटाए गए हरीश रावत को मानहानि का नोटिस भेजा

[देहरादून,उत्तराखंड]कांग्रेस के सीएम रहे बहुगुणा ने हटाए गए सी एम रावत को मानहानि का नोटिस भेजा|
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सरकार गिराने के लिये बहुगुणा द्वारा भाजपा से पैसे लेने का आरोप लगाया था|गौरतलब हे के पूर्व में विजय बहुगुणा की सरकार को गिराने के लिए स्वयं हरीश रावत ने पार्टी के केंद्रीय लीडरशिप का सहारा लिया था
भाजपा द्वारा उन्हें 25 करोड रूपये दिये जाने संबंधी गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए विजय बहुगुणा ने रावत को मानहानि नोटिस भेजा है।बहुगुणा स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र और रीता बहुगुणा जोशी के भाई हैं
अपने वकील राजेश्वर सिंह के माध्यम से दिये गये इस नोटिस में बहुगुणा ने रावत से तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न होने की स्थिति में वह उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।
हांलाकि, एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें कोई नोटिस मिलने से इंकार किया और कहा कि अगर उन्हें भविष्य में इस तरह को कोई नोटिस मिलता है तो वह उसका मीडिया के जरिये नहीं बल्कि कानूनी तरीके से जवाब देंगे।
मानहानि नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बहुगुणा ने कहा, ‘पूरे देश ने स्टिंग सीडी में रावत को खुले आम खरीद फरोख्त करते देखा है। मेरे खिलाफ ऐसे झूठे और निराधार आरोप लगाकर वह केवल अपनी करतूतों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं

उत्तराखंड में कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पत्नी के नाम साढेपांच करोड़ रू की संपत्ति

[देहरादून,उत्तराखंड] उत्तराखंड में कांग्रेस के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी श्रीमती रेणुका के नाम साढेपांच करोड़ रू की संपत्ति
कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पत्नी ने करीब साढे पांच करोड रूपये की चल और अचल संपत्ति की घोषणा की है | दपंति पर करीब दो करोड रू की देनदारियां भी हैं ।
मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को यह डेटा उपलब्ध कराया है
ब्यौरे में बताया कि उनके खुद के पास 1;64 करोड रू की चल संपत्ति है और अल्मोडा जिले के मोहनरी गांव में संयुक्त स्वामित्व वाले पैतृक मकान में दो कमरे+गांव में ही कृषि भूमि + उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में इंद्रापुरम में एक प्लाट के रूप में 75 लाख रू की अचल संपत्ति है।
पिछले दिनों उपाध्याय द्वारा राज्य के सभी मंत्रियों+ विधायकों +नेताओं को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने के निर्देश दिए थे उसी के पालन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अपनी संपत्ति की घोषणा की है ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके पास करीब पचास हजार रू की कीमत की सोने की दो और चांदी की एक अंगूठियां है जबकि 1;42 करोड के फिक्सड डिपोजिट तथा अन्य बैंक योजनाओं में जमा हैं और संसद भवन में भारतीय स्टेट बैंक में चल रहे उनके बचत खाते में इस वर्ष 31 मार्च को 15,573 रू की राशि थी ।
रावत का पिथौरागढ जिले के धारचूला में नैनीताल बैंक में एक चालू खाता भी है जिसमें इस वर्ष 29 मई को 3,18,823 रू की राशि थी । मुख्यमंत्री के पास छह लाख रू के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और 12 लाख रू के एशोयर्ड सम वाली भारतीय जीवन बीमा निगम की तीन पालिसियां भी हैं
फाइल फोटो
उत्तराखंड के सी एम
हरीश रावत