Ad

Tag: Cold War

New Foreign Secy Shringla Graduated in Cold War Era

(New Delhi)New Foreign Secy Shringla Graduated in Cold War Era
Now to Deal With Global Warming
#HarshVardhanShringla( IFS)on assuming charge as #ForeignSecretary said
He entered the Foreign Service during the Cold War and Now entering the Foreign Secretary’s office at a time when global warming has become a pressing concern.
Several other recent opportunities and challenges related to the cyber domain and emerging technologies will also receive attention.
The #MinistryOfExternalAffairs fully appreciates the critical nature of these issues for our country and planet.
He Assured that Under the overall guidance of the Prime Minister and the External Affairs Minister, I will strive to provide the basis for a dynamic and responsive diplomacy, one that is alive to the requirements of a new India.

रूस ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण देकर अपने चिर प्रतिद्वंदी अमेरिका को कूटनीतिक मात दी

शीत युद्ध की समाप्ति के साथ बिखर कर वैश्विक सर्वोच्चता खो चुके रूस ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण देकर अपने चिर प्रतिद्वंदी यूं एस ऐ को कूट नीतिक मात दे दी है | अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक ओबामा जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रूस जाने वाले हैं जहां इस मुद्दे को उठाया जा सकता है|
अमेरिकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करने वाले सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता[कांट्रेक्टर ] एडवर्ड स्नोडेन को आखिर कार रूस ने अस्थाई शरण दे दी है जून से स्नोडेन मॉस्को एयर पोर्ट पर ही रुके हुए थे|इससे अमेरिका बेहद निराश है |
गौरतलब है कि अमेरिका ने रूस से आग्रह किया था कि स्नोडेन को उस पर लगे आरोपों का सामना करने के लिए निष्कासित कर अमेरिका भेज दिया जाए। इन अनुरोधों के बावजूद रूसी सरकार ने यह कदम उठाया है,रूसी संघीय आव्रजन सेवा (रशियन फेडरल माइग्रेशन सर्विस) की ओर से स्नोडेन को एक साल के लिए अस्थायी शरण देने और हवाईअड्डा छोड़ने की अनुमति देने की सार्वजनिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है|
रूस की सरकार ने इस फैसले के बारे में अमेरिका को सूचित भी नहीं किया | इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका का कहना है कि स्नोडेन कोई व्हिसल ब्लोअर नहीं है। वह गोपनीय सूचनाओं का खुलासा करने का आरोपी है और उस पर तीन आपराधिक आरोप हैं। विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने स्नोडेन को रूस में अस्थायी शरण दिए जाने को ‘अमेरिका को शर्मिंदा करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास’ बताया था\
मालूम हो कि अमरीका का आरोप है कि एडवर्ड स्नोडेन ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी लीक की.जिसके पश्चात स्नोडेन 23 जून को हांगकांग से मास्को चले गए|
,