Ad

Tag: CollectorMeerut

ऐतिहासिक “मेरठ” में स्वछता के दावों पर प्रश्न चिन्ह

janwar ka hospital ka pass gandghi (3)[मेरठ,यूपी]जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विभाग के दायित्वों का बोधज्ञान कराते हुए उन्हें स्पष्ट हिदायत दी है कि अनेदखी पर सम्बंधित चिकित्सक एवं कर्मी दण्ड के भागीदार होंगे।
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार भी उपस्थित थे |
दुर्भाग्यवश युवा +उत्साही जिलाधिकारी के ये आदेश शायद अस्पतालों के बाहर गंदगी के विषय में नहीं थे
तभी तो जानवरों के अस्पताल के बाहर अपना आकार बढ़ा रहे खत्तों में आवारा पशु और आधारहीन मनुष्य समान रूप से रोजगार तलाश रहे हैं|
माना मेरठ को स्मार्ट सिटी का दर्जा नहीं मिला लेकिन १००० करोड़ रु के बजट में से सफाई अभियान तो चलाया जा सकता है ,नहीं तो चल रहे कथित अभियानों की मॉनिटरिंग तो की ही जा सकती है | प्रदेश के इस ऐतिहासिक शहर में स्वछता अभियान के दावों की भी पोल खुल रही रही है

पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचारों का मेरठ में विरोध

[मेरठ,यूपी] पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचारों का मेरठ में विरोध,प्रदर्शन
राष्ट्रीय सिख सांगत की मेरठ महानगर इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमे पाकिस्तान के सिखों में व्याप्त भय का निराकरण कराये जाने की अपील की गई है |गौरतलब हे के पिछले दिनों अखबारों में छपी खबरों के अनुसार पाकिस्तान में रह रहे सिख समुदाय पर अत्याचार किये जा रहे हैं और उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है

डीएम् और मेयर विभिन्न तरीकों से नालों की गंदगी से जूझ रहे हैं

[मेरठ,यूपी] डीएम् और मेयर अपनी अपनी तरह से नालों की गंदगी से जूझ रहे हैं
मेयर जहां पॉश इलाकों के गंदे नालों पर अपनी शिलापट लगवाने में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ जिलाधिकारी मौके पर जा कर व्यवस्थापकों को फटकार लगाती दिखाई दे रही है
आज भी ओडियन नाले की बदहाल सफाई व्यवस्था पर डी एम् बी चंद्रकलां भड़क उठी
शहर की सफाई व्यवस्था का औचक रूप से जायजा लेने के लिये गुरूवार को मेरठ की डीएम बी.चन्द्रकला नगर निगम अधिकारियों के साथ ब्रहम्पुरी क्षेत्र पहुंची तथा वहां का हाल देखकर स्वयं डीएम भी हैरान हो गई।उन्होने नगर आयुक्त देवेन्द्र कुशवाह व नगर स्वास्थ्य अधिकारी की जमकर क्लास लगाते हुए तुरन्त वहां पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये और कोताही पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ शासन में लिखने की भी चेतावनी दी|गौरतलब हे के गन्दगी से उबाल रहे नालों की सफाई के नाम पर बढ़ी राशि को बुक किया जता है लेकिन सीजन के आते ही महामारियों से इनकी पोल खुलने लगती है
मेयर हरिकांत अहलूवालिया नालों की सफाई कराने के बजाय गंगानगर के एक बढे निजी कालेज के सामने टाईल्स लगवाने में व्यस्त हैं और कोड में खाज यह है के गन्दगी से अटे नाले को साफा करवाने के बजाय उसी पर अपना शिलापट लगवा कर इतिश्री कर ली

17 Total Views 17 Views Today

करलो सुधार!अस्पताल के ओचक निरीक्षण के अगले दिन नर्सें हड़ताल कर बैठीं

Meerut District Hospital

Meerut District Hospital

[मेरठ,यूपी]करलो सुधार!अस्पताल के ओचक निरीक्षण के अगले दिन नर्सें हड़ताल कर बैठीं
कल डी एम् ने अस्पताल का ओचक निरीक्षण किया और आज नर्सें हड़ताल कर बैठीं |वेक्टर जनित रोगों से पीड़ित रोगियों के प्रति इस अमानवीय व्यवहार
की निंदा की जा रही है |मेरठ के जिला अस्पताल में आज राजकीय नर्सेस संघ के सदस्यों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है |अस्पताल में डी एम् द्वारा पहले ही अनेकों अनियमितताओं की पोल खोली जा चुकी हैं उसके उपरान्त इस हड़ताल से गरीब मरीजों के लिए इलाज के लिए रही सही संभावनाएं भी धूमिल होती दिख रही है |चुनावी मोड़ में आ चुकी परिवारिक कलह से जूझ रही सपा सरकार के लिए यह चिंता का विषय हो सकता है

जलसरंक्षण के लिए खुदाई के नाम पर “मनरेगा” गेम शुरू

[मेरठ,यूपी] मेरठ के रछौटी और राली []आंबेडकर] चौहान में भी २८ मई को तालाब खुदवाया गया है
यहाँ स्वयं डीएम पंकज यादव और सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फावड़ा चला कर फोटो खिंचवाई |
मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण छेत्रों में खुदाई का काम शुरू कराया गया है|
सूखे से निबटने और पानी के संरक्षण के लिए गावों में खुदाई करवाई जा रही है|
जल बचाओं अभियान के तहत मनरेगा योजना का उपयोग करते हुए माछरा +ग्राम राली चौहान रजपुरा ब्लाॅक में तालाब खुदाई करवाई गई |माछरा के रछौटीमें स्वयं डी एम ने फावड़ा चलाया जबकि राली चौहान में सांसद+सी डी ओ उपस्थित थे|
यहाँ स्वयं सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+सीडीओ नवनीत सिंह चहल आदि ने भी फावड़े चलाये
इस दौरान इस बात को कहा गया कि यदि जल संरक्षण करना है तो तालाबों को बचाना जरूरी है लेकिन वास्तव में स्थानीय लोगों का कहना कुछ और ही है |गावं में पहले से दो तालाब है जिन पर अतिक्रमण का ग्रहण लगा हुआ है| दुर्भाग्यवश यहाँ के अतिक्रमण को हटवाने के बजाये मुख्य आबादी से दूर फावड़े चलवाए गए |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत रु १७५ प्रतिदिन की ध्याड़ी दी जाती है जितने में मजदूर मिलने मुश्किल होते हैं ऐसे में ५० हजार रु के खर्चे की बुकिंग के लिए जो मजदूरों के नाम दर्ज कराये जाते हैं उनकी सत्यता की समय रहते जांच भी आवष्यक है

सिख समाज ने फिल्म संता बंता के पोस्टरों की होली जलाई

[मेरठ,यूपी]मेरठ के सिख समाज ने आज रिलीज हुई फिल्म सता बंता का विरोध किया और सिनेमा हाल पर जाकर उसके पोस्टरों की होली जलाई|जत्थेबंदियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके फिल्म पर बैन लगने की मांग भी की |इस फिल्म को सिख विरोधी बताया जा रहा है|मेरठ के थापर नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा अमृतसर के अकाल तख़्त के अधीन बताया गया है और सचिव सरदार जसबीर सिंह खालसा के अनुसार सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख़्त द्वारा इस फिल्म का विरोध किये जाने के आदेश हो चुके हैं| इसीलिए मेरठ की सुख शांति बनाए रखने और सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए फिल्म संता बंता पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है |पीवीएस माल के बाहर फिल्म के पोस्टरों की होली भी जलाई गई

गंगा में गंदगी डालने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी ऍफ़आईआर:डीएम मेरठ

[मेरठ,यूपी] गंगा में कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी ऍफ़ आई आर :डी एम मेरठ
मेरठ के जिलाधिकारी पंकज यादव ने बचत भवन में आयोजित नमामि गंगे बैठक में सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये के किसी के द्वारा भी गंगा में गंदगी डाली गई तो उसके खिलाफ तुरन्त एफआईआर दर्ज की जाये।
बैठक में सिचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया
नगर पंचायत सिवालखास द्वारा गावं के नाले को गंगा में डाला हुआ है जिस पर डीएम ने तुरंत कार्यवाही को कहा

डीएम ने विकलांगों को कम्बल बांटे और सीडीओ ने तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए

[मेरठ]मेरठ में आज अनेकों आयोजनों में लोक कल्याण के कार्य हुए|
जिलाधिकारी ने विकलांगों को कम्बल बांटे और सीडीओ ने तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश जारी किये
नवज्योति वेलफेयर सोसाईटी द्वारा दौराला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी डी ओ नवनीत सिंह चहल ने जनसुनवाई के दौरान तालाब पर कब्जे की शिकायत को तत्काल दूर करने और कब्रिस्तान की बॉउंड्री वाल बनाने के के आदेश दिए |मुख्य अतिथि ने सभी ग्रामीणो सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आश्वासन भी दिया नवज्योति सोसाईटी की सचिव संगीता श्रीवास्तव+अनीता राणा चांदवीर+मानवी श्रीवास्तव +सुशील कुमार+साजिद आदि ने आगनबाड़ी केन्द्रों पर शिक्षण सामग्री और गर्म कपडे वितरित करने में सहयोग दिया गया

मेरठ जनपद में महिला उत्पीड़न के मामलों में गिरावट का दावा:१०९०वूमन पावर लाईन

[मेरठ]मेरठ जनपद में महिला उत्पीड़न के मामलों में गिरावट का दावा|१०९०वूमन पावर लाईन
स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष २०१५ में कुल २९०६ शिकायतें दर्ज की गई हैं जबकि वर्ष २०१४ में ३८०८ शिकायतें दर्ज कराई गई थी| २०१३ में यह आंकड़ा ३५०१ दर्शाया गया है| मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार वर्ष २०१५ की शिकायतों में से मात्र १५८ शिकायतें लंबित हैं |बीते वर्ष के नवम्बर माह में केवल २५१ शिकायतें दर्ज हुई थी जिनमे से ९३ शिकायतों का निस्तारण किया जा चूका है |मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए प्रदेश में १०९० वीमेन पावर लाईन शुरू की गई है |जिसके अंतर्गत १०९० पर डायल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है|

जिलाधिकारी पंकज यादव ने निर्धनों को कम्बल बांटे

[मेरठ]जिलाधिकारी पंकज यादव ने निर्धनों को कम्बल बांटे |मवाना रोड+कमिश्नरी+जेल चुंगी+ बेगमपुल+तेजगढ़ी+आदि स्थानों पर ठंड में ठिठुरते गरीबों को कम्बल वितरित किये गए |
जिलाधिकारी ने बताया के प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक तहसील में ५-५ लाख रुपयों के कम्बल वितरित किये जायेंगे|इसके अलावा चौराहों पर अलाव के लिए ५०-५० हजार रुपयों का प्रावधान किया गया है|