Ad

Tag: CommissionerMeerut

मेरठ कलेक्ट्रेट के आशुलिपिक अभिषेक चौहान को पदच्युत किया

[मेरठ,यूपी] मेरठ कलेक्ट्रेट के अनुपस्थित चल रहे आशुलिपिक अभिषेक चौहान को पदच्युत किया | अपर जिलाधिकारी नगर सत्य प्रकाश पटेल के कार्यालय से तहसीलदार को जारी इस पत्र में आयुक्त के दिनाक १७ जनवरी २०१८ के आदेश तामील करवाने को कहा गया है |

मेरठ आयुक्त ने “रेयान इंटरनेशनल स्कूल” को भी दिया कन्डीशली एनओसी

[मेरठ,यूपी] मेरठ आयुक्त ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल को दिया कन्डीशली एनओसी
संयुक्त शिक्षा निदेशक के अनुसार मेरठ आयुक्त ने जनपद मेरठ के वेदव्यासपुरी स्थित
मेरठ पब्लिक स्कूल व दिल्ली रोड स्थित
काईट इंटर नेशनल स्कूल को कन्डीशनल एनओसी,
जनपद बागपत के रमाला स्थित
जय पार्वती ग्लोेबल स्कूल,
ग्राम हिसावदा स्थित देवास पब्लिक स्कूल,
ग्राम गांगनौली स्थित राम मेहर विद्यालय,
जनपद गाजियाबाद के वसुन्धरा ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल,
राजनगर एक्सटेंशन स्थित प्रेसीडीएम को कन्डीशनल एनओसी तथा
गौतमबुद्धनगर के सैक्टर 16 स्थित एसकेएस वल्र्ड स्कूल व रेयान इंटरनेशनल स्कूल को कन्डीशली एनओसी
बुलन्दशहर के पिनेकल ग्लोबल स्कूल को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए भी अपनी सहमति दी।
आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए मण्डल के रखे गए बीस प्रकरण में से 10 को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर अपनी सहमति दी।गौरतलब हे के गुरुग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में एक बच्चे हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं पढ़ा है |
आयुक्त ने आगामी बोर्ड परिक्षाओं को नकल विहीन ढंग से आयोजित करने, सैक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति समय से करने, विद्यालयों में सतत निगरानी रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया।
आयुक्त ने जनपद मेरठ के वेदव्यासपुरी स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल व दिल्ली रोड स्थित काईट इंटर नेशनल स्कूल को अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के सम्बंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया कि वह रजिस्ट्रार चिट फंड के यहा से इस बात की पुष्टि कर ले कि इन विद्यालयों के बायलोज में संशोधन के अनुरूप परिवर्तन किया गया है अथवा नहीं तथा निर्माण कार्य मानचित्र स्वीकृति के अनुसार हो उसी स्थिति में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए।

४२.१९५ किलोमीटर की फ़ुल मैराथन प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा २ लाख रुपये का पुरूस्कार

[मेरठ,यूपी]मेरठ मैराथन प्रतियोगिता के विजेता को २ लाख रुपये का पुरूस्कार मिलेगा|
आयोजन के सचिव पंकज यादव के अनुसार फ़ुल मैराथन ४२.१९५ किलोमीटर की होगी जिसके लिए केवल ५०० रुपयों का पंजीकरण शुल्क रखा गया है |
१३ मार्च को प्रारम्भ होने वाली इस प्रतियोगिता में ५ केटेगरी हैं |फूल और हाल्फ मैराथन के अलावा महिला+युथ +के लिए भी पृथक केटेगरी हैं |जिला प्रशासन+आर्मी पाइन डीव् +मेरा शहर मेरी पहल का यह संयुक्त प्रयास है

अब्दुलसमद ने बैटरी से चलने वाला मिसाइल मारक टैंक बनाया और आलू से लाइट भी जलाई

[मेरठ]अब्दुलसमद ने बैटरी से चलने वाला मिसाइल मारक टैंक बनाया और आलू से लाइट भी जलाई
जी हाँ आलू[Potatoes]से लाइट जल सकती है और धुप से मोबाइल बैटरी रिचार्ज हो सकती है |यह कमाल भूड़भड़ाल के अब्दुल समद ने कर दिखाया है| अब्दुल समद पुत्र महताब आलम मेरठ जिले के भूड़भड़ाल के नन्हें अविष्कारक है|इस नन्हें अविष्कारक ने मेरठ के कमिशनर के कार्यालय में जाकर अपने अविष्कारों का प्रदर्शन किया |उन्होंने आलूओं से लाइट जलाई और धुप से मोबाइल रिचार्ज करके दिखाया |आश्चर्यजनक रूप से अब्दुल ने मिसाइल छोड़ने वाला एक छोटा टैंक भी बैटरी से चला कर प्रशंसा पाई| हौसला आफजाई के लिए नायब काजी “कारी”भी मौजूद थे

मेरठ के १८ हजार पथ विक्रेताओं के बनेंगे बायोमेट्रिक कार्ड और वेंडिंग ज़ोन

[मेरठ]मेरठ के १८ हजार पथ विक्रेताओं के बनेंगे बायोमेट्रिक कार्ड और वेंडिंग ज़ोन|इसके साथ ही प्रत्येक नगर एरिया में नगर फेरी समिति का गठन भी होगा|यह आदेश आज मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने दिए|मंडलायुक्त ने जाम से जूझ रहे शहर को राहत के लिए पृथक वेंडिंग ज़ोन बनाये जाने और अतिक्रमण कारियों पर पेनल्टी लगाने को भी कहा |
श्री सिन्हा आयुक्त सभागार में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घातक शहरी पथ विक्रेता को सहायता के लिए चयनित संस्था यश फाउंडेशन द्वारा दिए जा रहे प्रस्तुतिकरण में बोल रहे थे

वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८%की वसूली पर डीएम+आयुक्त भड़के

[मेरठ]मेरठ मंडल में वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८% की वसूली पर जिलाधिकारी और आयुक्त भड़के |आबकारी विभाग की उपलब्धि भी बेहद असंतोषजनक रही है
वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८% की उपलब्धि पर आज मेरठ के जिलाधिकारी पंकज यादव ने अधिकारीयों पर रोष एंव चिंता व्यक्त कीउन्होंने कहा के यदि केवल हाई वे से गुजरने वाले भरी वाहनों की चेकिंग ढंग में हो जाये तो करोड़ों रुपयों के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है|
आयुक्त सभागार में आयोजित आज की बैठक में आयुक्त आलोक सिन्हा ने इस माह के बचे १२ दिनों में उपलब्धि प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजना बढ़ तरीके से कार्य करने के आदेश दिए| बैठक में बताया गया के स्टाम्प एवं पंजीकरण में मंडल का वास्तविक लक्ष्य ४५ लाख ३ हजार और ६ सौ ६० रुपये है जबकि नवम्बर माह तक मात्र २० लाख,७१ हजार की प्राप्ति दर्शाई गई है जबकि आबकारी विभाग में २९१६०७ के सापेक्ष असंतोषजनक रूप से १४१५६३ ही वसूले जा सके हैं

स्मार्टसिटी के लिए मण्डलायुक्त ने मेरठ+गाज़ियाबाद को स्वयं स्मार्ट होने का उपदेश दिया

[मेरठ]मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के लिए मेरठ और गाज़ियाबाद को स्वयं स्मार्ट होने का उपदेश दिया |इसके लिए उन्होंने आधुनिक तकनीक + इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की सलाह भी दी
आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त आलोक सिन्हा ने मार्किंग पैरामीटर ठीक करने के निर्देश दिए
गाज़ियाबाद के नगरायुक्त अब्दुल समद ने बताया के स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि अब १५ दिसंबर कर दी गई है|

रालोद ने आज फिर उत्पीड़क गन्ना मिलों के खिलाफ कमिश्नर के समक्ष आवाज उठाई

[मेरठ]रालोद की स्थनीय इकाई ने आज फिर उत्पीड़क गन्ना मीलों के खिलाफ आवाज उठाई |कमिश्नर ने इसे गंभीर मामला बता कर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया|
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह के न्रेतत्व में पार्टी डेलीगेट्स ने मवाना व नंगलामल चीनी मिल पर रिसीवर नियुक्त करने की मांग की है
आवंटित गन्ना आपूर्ति बीच में छोड पेरई बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मेरठ की मवाना व नंगलामल चीनी मिल पर रिसीवर नियुक्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज मेरठ मंडल के कमिश्नर आलोक सिन्हा से मिला
डेलीगेट्स ने उत्पीड़क मिल मालिकों पर अपराधिक मुकदमा कायम कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की |कहा जा रहा है के गन्ना खेतों में खड़ा है ऐसे में मिलों द्वारा मजबूर किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है | शुगर केन कंट्रोल एक्ट के नियमों के साथ माननीय उच्च न्यायलय का भी उलंघन किया जा रहा है
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह के साथ+प्रदेश सचिव डा0राजकुमार सांगवान+पूर्व विधायक परवेज हलीम+नरेन्द्र खजूरी+एनुदीन शाह+गौरव जटौली आदि शामिल थे |