Ad

Tag: congress

“आप” पार्टी का वोटों पर असर तो चुनावों में ही पता चलेगा मगर फ़िलहाल कांग्रेस,भाजपा में हलचल जारी है

आम आदमी पार्टी[आप] का वोटों पर असर तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा मगर राजनीतिक पार्टियों में हलचल साफ़ नजर आने लग गई है| दिल्ली की गद्दी पर अब तक कांग्रेस या फिर भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] का कब्जा रहा है| गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश में चार दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा|
इस बार एक तीसरी शक्ति के रूप में “आप” पार्टी का आगमन हुआ है यह पार्टी एक दो या तीन नहीं वरन पूरी ७० विधान सभा की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार रही है| “आप” की आमद की आहट से घबरा कर इसके आंदोलनों को तोड़ने के प्रयास किये गए फिर इनके उम्मीदवारों पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता रहा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अब जाकर यह स्वीकार किया है कि अरविंद केजरीवाल के पार्टी के लोगों ने जनता का ध्यान अपनी ओर आकषिर्त किया है लेकिन इसके साथ ही यह संदेह भी जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह वोट में तब्दील हो पाएगा।
पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से भी सर्वे रिपोर्ट जारी हुई हैं जिनमे आप पार्टी को ३ या ७ सीटों तक ही सीमित करके इलेक्शन से बाहर करने का भी प्रयास किया गया है| यह तो सर्व विदित है कि सर्वे के मामले में “आप” पार्टी के कार्यकर्त्ता पुराने खिलाडी हैं सो बिना समय गवाएं योगेन्द्र यादव ने अपना सर्वे निकाल कर आप पार्टी को ३३ सीटों के साथ सबसे आगे कर दिया | जाहिर है अब यह पार्टी मैदान में है और मजबूती से है|
इसके अलावा “आप” पार्टी के पोस्टर बैनर्स को लगाने के मुहीम को भी पलीता लगाने का प्रयास चल रहा है जिसके विरुद्ध “आप ” के प्रशांत भूषण अदालत पहुँच चुके हैं |इस नई पार्टी के लिए अभी समस्याएं कम नहीं हुई हैं|इस पार्टी के पास चुनावी फंड में एकत्रित हुए १७ करोड़ रुपयों के स्रोत की जाँच की मांग की जाने लगी है इस जाँच के लिए आप ने अपने आप को प्रस्तुत कर दिया है|
चुनावों में लगातार चौथी जीत के लिए कांग्रेस के अभियान की अगुवाई कर रही श्री मति दीक्षित ने ‘आप’ को एक ‘नये प्रतिभागी’ के तौर पर उल्लेख तो किया लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही माना है।
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने भी त्रिकोणीय मुकाबिले में अपने कमजोर और बदनाम प्रदेशाध्यक्ष विजय गोएल के बजाय तीन बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके ई एन टी चिकित्सक डॉ हर्ष वर्धन को आगे कर दिया है | भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया गया है|
एल के अडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को भी पार्टी के इस फैसले को कल्याणकारी कहने के लिए आगे आना पड़ गया है|

भाजपाइयों की बेशर्मी तो देखो हसाड़े सोणे राहुल गाँधी जी को शहजादा कह कर सरे आम उनका मजाक उड़ा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया इन भाजपाइयों की बेशर्मी तो देख हसाड़े सोणे राहुल गाँधी जी को शहजादा कह कर सरे आम उनका मजाक उड़ा रहे हैं इन्हें मना करने के बावजूद भी ये लगातार सर पर चड जा रहे हैं ओये अगर हम अपनी पे आ गए तो इन सबकी बैंड बजा देंगे

झल्ला

अरे अरे चतुर सुजाण जी आप बजा फरमाते हो ये भाजपाई तो बुजुर्गों की कहीहुई तमाम वैल्युएबल बातों को भी अलमारी में रख कर चाबी गायब किये बैठे हैं भला उनसे कोई पूछे के आदमी जो है उसे वोही कभी नहीं कहना चाहिए क्यों ठीक हैं न ठीक ?

नरेंदर मोदी ने राजस्थान में अशोक गहलौत की सरकार को प्रत्येक स्तर पर अविश्वसनीय बताया

नरेंदर मोदी ने आज कांग्रेस शासित राजस्थान के उदयपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया और कांग्रेस की सरकार को प्रत्येक स्तर पर अविश्वसनीय बताते हुए भाजपा को विजयी बनाने की अपील की | मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के शहजादे[राहुल गाँधी]+न्यायालय+मानवाधिकार आयोग+अल्पसंख्यक आयोग+और यहाँ तक कि राज्य के गवर्नर भी राज्य में गहलौत की सरकार पर भरोसा नहीं करते| मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई और कहा कि अगर कांग्रेस को सरकार चलाना नहीं आता है तो उसे सरकार चलाना छोड़ देना चाहिए।ऐसे में ऐसे अविश्वसनीय सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए |
भाजपा के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंदर मोदी ने चुनाव घोषित होने के बाद पहली जन सभा में कहा कि देशभर में भाजपा की लहर चल रही है। बीजेपी सत्ता में आने पर कांग्रेस की सहयोगी सीबीआई की पोल खोलेगी और इसमें मात्र छह महीने का समय बचा है, अर्थार्त उसके बाद केंद्र की कांग्रेस सरकार का समापन हो जाएगा।मोदी ने कहा कि गुजरात और राजस्थान दोनों राज्य कई मामलों में अभिन्न हैंऔर दोनों में काफी सारी समानताएं हैं। जनजातीय समाज की देशभक्ति जगजाहिर है। उनकी देशभक्ति से वह आज भी प्रेरणा लेते हैं।
मोदी ने कहा कि राहुल गांधी देशभर के लोगों के धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहे हैं। वोह जो कहते हैं वोह किसी कि समझ में नहीं आता | उदयपुर की रैली में राहुल गांधी ने क्या कहा, वह किसी को समझ में नहीं आया।राजस्थान में अशोक गहलौत की सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 25 से अधिक दंगे और 80 से अधिक झड़पें हुई हैँ। इसके बावजूद शहजादे देशवासियों को धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहे हैं।
मोदी ने महंगाई के लिए भी कांग्रेस सरकार पर हमला किया। उन्होंने सामान के नाम पड़ते हुए तुलनात्मक आंकड़े पेश किये उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में सभी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है और लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
राज्य में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि हाल के दिनों में गहलौत मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के दुष्कर्म के मामलों में फंसने पर मोदी ने कहा कि आज की तारीख में राज्य में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। यहाँ तक कि राज्य के मंत्री ही उनकी इज्जत लूटने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और विधायक गुलाब आदि भी उपस्थित थे |

केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाने को सार्वजानिक स्थल पर बहस के लिए शीला दीक्षित को पुनः आमत्रण भेजा

केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाने के लिए सार्वजानिक स्थल पर बहस के लिए शीला दीक्षित को पुनः आमत्रण भेजा
अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाने के लिए सार्वजानिक रूप से बहस के लिए दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमति शीला दीक्षित को पुनः आमत्रण भेजा |
आम आदमी पार्टी [आप]के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने २३ अक्टूबर को साधारण कागज़ पर यह आमत्रण भेजा है|पार्टी के लैटर पैड का इस्तेमाल नहीं करने के विषय में आप की प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल ने यह आमत्रण निजी तौर पर भेजा है| मुख्य मंत्री कार्यालय में फोन करने पर इस पत्र कि प्राप्ति कन्फर्म हुई लेकिन इस पर अभी तक कोई टिपण्णी किये जाने का निर्णय नहीं लिया जा सका है|
इस पत्र में अरविन्द केजरीवाल ने लिखा है कि इससे पूर्व भी सार्वजानिक चर्चा के लिए मेरे अनुरोधों को आपके द्वारा ठुकराया जा चुका है अब मीडिया के द्वारा ज्ञात हुआ है कि आपको ओपचारिक रूप से निमंत्रण नही भेजा गया है इसीलिए जनतंत्र की मजबूती के लिए सार्वजानिक स्थल पर चर्चा के लिए अब ओपचारिक पत्र लिख रहा हू|
इसके साथ ही भाजपा के डॉ हर्ष वर्धन को भी आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया है|

नरेन्द्र मोदी ने कानपूर रैली में कांग्रेस के गरीब कार्ड की धज्जियां तो उड़ाई लेकिन सपा और बसपा को भी नहीं बक्शा

नरेन्द्र मोदी ने कानपूर रैली में कांग्रेस के गरीब कार्ड की धज्जियां तो उड़ाई लेकिन सपा और बसपा को भी नहीं बक्शा भाजपा के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कानपूर में पहली विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जहाँ एक तरफ कांग्रेस के गरीब कार्ड का मखौल उड़ाया वहीँ प्रदेश में सत्ता रूड सामाज वादी पार्टी और मुख्य विपक्षी बसपा को भी नहीं बक्शा |
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को मालूम ही नहीं कि गरीबी क्या होती है कांग्रेस के शहजादे[राहुल गाँधी] सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं इसीलिए इनका कहना है कि गरीबी केवल मानसिक सोच भर है और गरीबी देखने के लिए उन्हें बड़े बड़े कैमरे लेकर झोपड़ों में जान पड़ता है लेकिन मैं ]नरेन्द्र मोदी] तो गरीबी में ही पैदा हुआ हूँ और गरीबी को सहा है| कांग्रेस गरीबों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है |कांग्रेस के एक सांसद [राजबब्बर] कहते हैं कि १२/= में भरपेट खाना मिलता है तो दूसरे सांसद फरमाते हैं कि ५/= में ही खाना मिल जाता है| प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में चल रहे प्लानिंग कमीशन तो ३२/= प्रतिदिन कि आय वाले शहरी नागरिक गरीब मानने से ही इनकार कर रही है|कहा जा रहा है कि देश के गरीबों के पेट भरने के लिए फ़ूड सिक्यूरिटी कानून लाया जा रहा है इस कानून के माध्यम से जितना भोजन दिया जान है वोह बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील[ MDM ]से भी बेहद कम है| यूं पी के प्रत्येक जिले और तहसील से लोग गुजरात जाकर रोजगार कमाते हैं अगर यहाँ विकास हुआ होता क्यूं लोग अपना घर छोड़ कर दोसरे प्रदेश में रोजगार के लिए जाते |सपा+बसपा+कांग्रेस की तिकड़ी ने यूं पी कि इज्जत को मिटटी में मिला दिया है|
मोदी ने कहा कि सरकार किसी की भी हो वोह गरीबों के लिए होती है केवल अमीरों की तिजोरियां भरने के लिए नहीं होती|
कांग्रेस के राज में महंगाई बड़ती जा रही है लेकिन प्रधान मंत्री श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की तिकड़ी केवल अहंकार में जी रही है |ये लोग जनता को भूखे मार रहे हैं इसीलिए २०१४ के चुनावों में कांग्रेस की राजनीतिक भूख को शांत नहीं होने दिया जाना चाहिए कांग्रेस को भूखे ही सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए|मोदी ने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि कोयला घोटालों की फाइलें गम नहीं हुई हैं वरन दिल्ली में सरकार ही गुम हो गई है और केवल सरकार ही गुम नहीं हुई पूरा देश ही गुम हुआ है|
नरेन्द्र मोदी ने यूं पी ऐ के रक्षक क्षेत्रीय दल सपा और बसपा की भी जम कर आलोचना की |उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गुनाह में ये दल भी बराबरी के सहयोगी है ये लोग सांसद में कुछ और कहते है जबकि सांसद से बाहर आकर पलट जाते हैं| इस तरह ये लोग कांग्रेस के पाप छुपाते हैं|
उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में ५००० से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या हुई है| यहाँ वोट बैंककी राजनीती के लिए देश कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|

,

दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के लिए अभी तक किसी नेता का चयन नहीं किया गया:भाजपा

[नई दिल्ली]दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर लगाईं जा रही तमाम अटकलों को विराम देते हुए भाजपा ने स्पष्ट किया है कि अभी तक इस विषय में कोई निर्णय नहीं लिया गया है|
भाजपा के कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार जैन ने दिल्ली के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी के हवाले से बताया है कि भाजपा ने दिल्ली की विधान सभा चुनावको लेकर मुख्य मंत्री पद के लिए अभी किसी नेता का चयन नहीं किया गया है|इस विषय में जो भी फैंसला होगा वह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा| गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के उम्मीद वार के रूप में विजय गोएल के स्थान पर हर्षवर्धन के नाम की चर्चा गर्म रही |इससे विजय गोएल को इस पद के लिए कांग्रेस की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित और आप पार्टी के अरविन्द केजरीवाल के सामने कमजोर उम्मीद वार बताया जा रहा है|पूर्व मुख्य मंत्री मदन लाल खुराना आज कल बीमार हैं और विजय कुमार मल्हौत्रा को केंद्र कि राजनीती में लाने के चर्चे हैं ऐसे में हर्षवर्धन के नाम को उछाला जा रहा है|

ओये रब्बा अजय माकन के कहने का मतलब है कि सारा मीडिया ही भाजपा के इशारे पर प्रियंका गाँधी का प्रचारक बन गया है ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दुखी इलेक्ट्रोनिक पत्रकार

ओये रब्बा ये किस प्रोफेशन में फंसा दिया ! खबर रिले करो तो मुसीबत और न करो तो मुसीबत| हुन असानू कांग्रेसी सूत्रों ने बताया था कि श्री मति इंदिरा गाँधी की कापी प्रियंका गाँधी देश भर में भाजपाई नरेंदर मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी | कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक पत्रकार के पूछने पर कहा कि अगर प्रियंका गांधी ऐसा करेंगी तो इसमें बुरा ही क्या है। इससे कांग्रेस को फायदा पहुंचेगाइन्ही के सहयोगी घटक एनसीपी के प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने इसका स्वागत भी कर दिया|अब प्रवक्ता अजय माकन ने उलटी ही हवा घुमानी शुरू कर दी है| अजय माकन ने इस खबर का खंडन करते हुए इसकी निंदा भी करनी शुरू कर दी है और भ्रम फैलाने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत साजिश करार दिया।
और तो और माकन ने साजिश के पीछे भाजपा को जिम्मेदार बता दिया उन्होंने इस खबर को दतिया के रतनगढ़ मंदिर हादसे से जोड़ते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश सरकार की नाकामी को छिपाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हुए हादसे में जिसमें राज्य सरकार की नाकामी की बदौलत कई लोगों की मौत हो गई, उसे छिपाने के लिए प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार करने का दुष्प्रचार किया गया है। उन्होंने इसके लिए मीडिया को भी कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।बेशक भाई प्रियंका लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी लेकिन यारा अपनी मत और भाई के लिए र्फ रायबरेली और अमेठी तो जायेंगी हीअब ऐसे में अपनी ही खबर का खंडन करने की इतनी जल्दी क्या थी|

झल्ला

अरे बिरादर आप जी की इन गल्लां से तो जाप्ता के कांग्रेस के अनुसार सारा मीडिया ही भाजपा के इशारे पर चल रहा है और अगर ऐसा है तो अबकी बार तो किसी राम राम होगी उसे आसानी से समझा जा सकता है|

रतनगढ़ दुर्गा मंदिर में पहले अफवाह उड़ाई फिर लाठियां चलाई और सौ से ज्यादा श्र्धालू मारे गए अब दोषियों को पकड़ने के बजाये सरकार को कोसा जा रहा है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

या रब्बा मध्य प्रदेश सरकार की ये कैसी बेहयाई है ओये दतिया जिले के रतनगढ़ दुर्गा मंदिर में लाखों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए केवल दो सौ पोलिस वाले ही लगाये गए जिस कारण वहां भगदड़ मच गई और १०० से ज्यादा बेचारे बेकसूर+निर्दोष+माँ के भक्त मारे गए +इससे ज्यादा कुचले गए+रौंद दिए गए | ये सरासर सरकार की नाकामी है इसीलिए इस भाजपाई सरकार को तो तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी वाकई ये त्रासदी दुखद है मानव निर्मित है प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी संवेदनाएं प्रगट की है और | दोषियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन एक गल समझ विच नहीं वड रही के कहा जा रहा है के कुछ पोलिस वालों ने पुल टूटने की अफवाह उड़ाई फिर लाठी चार्ज कर दिया लेकिन पोलिस वालों के मुखिया आई जी चम्बल ने साफ़ कर दिया है के उनके सरकारी कर्मचारी ऎसी शर्मनाक हरकत नहीं कर सकते ऐसे में झल्ला सवाल उछालें मार रहा है के पोलिस की वर्दी में कौन थे +उन्हें क्यों + किसने भेजा था क्योंकि एक के साथ एक फ्री का चलन है सो एक प्रश्न और झल्ल्यत दिखा रहा है के केंद्र सरकार के किसी नेता ने बेशक चुनावी आचार संहिता के कारण कोई राहत पॅकेज की घोषणा नहीं की लेकिन इसके साथ ही अफवाह फ़ैलाने वालों की जांच की मांग भी नहीं की| दिग्विजय सिंह+कमल नाथ जैसे सदैव तैयार भाषण बाजों ने प्रदेश सरकार को ही कोसना शुरू कर दिया है |ऐसा क्यॊऒऒऒऒऒऒन है?

यूं पी की अयोध्या में गुजरात के सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर सरकार भव्य मंदिर का निर्माण करायेगी ?

यूं पी की अयोध्या में गुजरात के सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा यह एक खबर है और अगर इस चौंकाने और सतर्क करने वाली बड़ी खबर का खंडन शीर्ष न्रेत्त्व से नहीं आया तो इस एक कदम से देश में धर्म निरपेक्षता को एक परिभाषा मिलेगी|
दिल्ली बेस्ड अंग्रेजी के दैनिक टाइम्स आफ इंडिया ने यूं पी के पोलिस और सत्ता के गलियारों में हुए संवादों के आधार पर यह समाचार छापा है कि फैजाबाद के वरिष्ठ पोलिस अधिकारी और डी एम् की मीटिंग में सोम नाथ मंदिर की तर्ज़ पर राम मंदिर के निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की गई है | राज्य सरकार के सचिव सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा डी जी पी को लिखे पत्र में राम जन्म भूमि के निर्माण सम्बन्धी मीटिंग के आयोजन का उल्लेख किया गया है|
इस सन्दर्भ में भाजपा के वयोवृद्ध नेता एल के अडवाणी के ब्लॉग का जिक्र करना जरुरी है जिसमे उन्होंने सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया है | तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु के विरोध के बावजूद भी तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा एतिहासिक सोम नाथ मंदिर में ज्योतिर्लिन्ग्हम स्थापित करके यह बताने का प्रयास किया है कि हमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि यह सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं कांग्रेस + सी बी आई+भाजपा +मुजफ्फर दंगों में आरोपों से घिरे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की सत्ता रुड पार्टी का यह समजवादी दावं फ़िलहाल उनके विरोधियों को इस दिशा में व्यस्त ही रखेगा
अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस [पश्च्य लेख] में अडवाणी ने लिखा है कि सोमनाथ मंदिर जब बन कर तैयार हुआ तब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंदर प्रसाद को मंदिर का उद्घाटन करने के लिए ज्योतिर्लिन्ग्हम [Jyotirlingam. ] स्थापित करने का आमत्रण दिया गया |इस कार्य के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु आपत्ति उठा चुके थे लेकिन प्रधान मंत्री की आपत्ति को दरकिनार करते हुए राजेंद्र बाबू ने यह कहते आमंत्रण स्वीकार किया कि मस्जिद या चर्च में अगर ऐसा आयोजन होता तो भी में सहर्ष स्वीकार करता| अडवाणी ने कहा किहमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के भाव देश के सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं | राष्ट्रपति ने अपने प्रधान मंत्री के विरोध के बावजूद धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अथिति की भूमिका निभा कर यह प्रमाणित भी किया

राहुल गाँधी ने कल किसानो को आलू चिप्स के भाव बताये तो आज अनुसूचित जाति वर्ग को जाति बंधन से निकलने के लिए वेग [Velocity ] के भेद समझाए

[नई दिल्ली]राहुल गाँधी ने कल किसानो को आलू चिप्स के भाव बताये तो आज उन्होंने जाति बंधन से निकलने के लिए जुपिटर गृह के वेग/गति/वेलोसिटी [Velocity ] के भेद समझाए |
राहुल ने अनुसूचित जाति सशक्तिकरण के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय जागरूकता शिविर में बोल रहे थे उन्होंने कहा, ‘दलित आंदोलन के दूसरे चरण में नेताओं का आगे आना बंद हो गया, मायावती ने नेतृत्व पर कब्जा कर लिया है और वह लोगों को आगे नहीं आने देती|उन्होंने आज मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी नए दलित नेता को आगे नहीं आने दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी [श्रीमती इंदिरा गाँधी ]का मानना था कि कमजोरों के लिए आवाज उठायी जानी चाहिए, अगर आप आवाज नहीं उठा सकते तो कम से कम उनका समर्थन जरूर करें, न कि चुपचाप बैठे रहें।
उन्होंने कहा कि परिस्थिति को समझकर बाबा भीवराव अंबेडकर अमेरिका गये. कांशीराम ने लोगों को जोड़ा और संगठन बनाया लेकिन वर्तमान स्थिति में मायावती नये दलित नेताओं को उभरने नहीं देती हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्षने कहा कि आने वाले समय में उनकी पार्टी दलितों के लिए सबसे बड़ा सहारा होगी. उन्होंने जमीनी स्तर पर नेतृत्व देने के लिए लोगों को सशक्त किए जाने की जरूरत बताई. राहुल ‘सामाजिक विषमता पर राष्ट्रीय संवाद’ सभा को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन यहां राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने किया था.
राहुल ने इस बात का जिक्र किया कि खाद्य सुरक्षा विधेयक और सूचना का अधिकार कानून लोगों के कल्याण की उनकी पार्टी की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है.उन्होंने कहा कि जाति बंधन से निकलने के लिए जुपिटर की गति[ Velocity ] को अपनाना होगा |