Ad

Tag: congress

गरीबों के लिए हवाई जहाज की बात करना मात्र हवा हवाई ही साबित होंगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर आफ कांग्रेस

ओये झल्लेया देखा हसाड़े सोणे उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का कमाल
|जयपुर में राहुल जी ने भाजपाई नरेन्द्र मोदी के खिलाफ युद्ध का शंख फूंक दिया है| ओये अब हसाड़ी कांग्रेस ही बनाएगी सभी गरीबों को कानूनी तौर पर २१ वी सदी में सम्पन्न इससे भाजपा हो जायेगी बेहाल कांग्रेस हो जायेगी निहाल|
ओये हम लोग हवाई विपक्ष की तरह हवा में बातें नहीं करते | भारत युवाओं का देश है और यहां के अधिकांश युवा गरीब हैं। उनके भी सपने हैं कि वे पायलट, इंजीनियर डॉक्टर और शिक्षक बनें उनके इसी सपने को साकार करने की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी के युवा चेहरे की जुबान से निकला है कि वोह गरीबों को हवाई जहाजों में घुमाने की तमन्ना रखते हैं अब आप जी ही बताओ कि प्याज की कीमत से लेकर हवाई जहाज के किराये तक में बेतहाशा बढोत्तरी के लिए तो अपने सहयोगी घटकों को खुली छूट दे रखी है और तो और देश में गरीबों की संख्या तक का पता नहीं लगाया जा सका है | ऐसे में गरीबों के लिए हवाई जहाज की बात करना मात्र हवा हवाई ही साबित हो रही हैं|

भाजपा ने डॉ मन मोहन सिंह के दंगा ग्रस्त मुज्जफर नगर के दौरे को सेक्युलर टूरिज्म बताया

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह के मुज्जफर नगर के दौरे को सेक्युलर टूरिज्म की संज्ञा देकर जहां उसका मजाक उड़ाया वहीं प्रदेश में दंगों की जमीन पर वोटों की फसल उगाने के लिए सपा और कांग्रेस में राजनीतिक नूरा कुश्ती बताया |भाजपा के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि डॉ मन मोहन सिंह +श्रीमती सोनिया गाँधी+राहुल गाँधी ने लगभग एक माह पश्चात दंगा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया लेकिन उससे कुछ हासिल नहीं हुआ| यदि प्रधान मंत्री गंभीर होते मात्र दौरा करने के साथ ही उन्हें एस आई टी [SIT] न्यायिक जाँच करवानी चाहिए थी|
श्री नकवी ने कहा कि एक तरफ भाजपा के सांसद रवि शंकर प्रसाद +बसपा के नेताओं के अलावा[बिना नाम लिए] केंद्र में सिविल एविएशन मंत्री अजित सिंह तक को मुज्जफर नगर में घुसाने तक नहीं दिया गया लेकिन उसके पश्चात नाटकीय ढंग से मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और फिर दूसरे दिन प्रधान मंत्री+कांग्रेस की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी+उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को शासकीय सम्मान के साथ दंगा ग्रस्त इलाकों में घुमाया गया है उससे साफ़ जाहिर होता है कि यह केवल सेकुलरिज्म के नाम पर टूरिज्म है |दोनों दलों में नूरा कुश्ती ही हो रही है और प्रदेश में दंगों की जमीन पर वोटों की फसल उगाने के प्रयास हो रहे हैं|एक प्रश्न के उत्तर में श्री नकवी ने कहा कि उनके नेता नरेंदर मोदी का इस प्रकार के टूरिज्म का कोई कार्यक्रम नहीं है|

भाजपा ने २०१४ में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पोस्टर बॉय नरेंदर मोदी को खैवनहार बना ही लिया Narendra Modi Declared Prime Ministerial

भाजपा ने २०१४ में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए पोस्टर बॉय नरेंदर मोदी को खैवनहार बना ही लिया| भारतीय जनता पार्टी का पोस्टर बॉय पोस्टर फाड़ कर अब बाहर निकल ही आया | तमाम किन्तु परन्तु को दरकिनार करते हुए भाजपा के संसदीय बोर्ड ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर ही दिया |नई दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह एलान करते हुए मोदी को मिठाई खिलाई किया। दूसरी तरफ भाजपा के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ नेता के लाल कृष्ण आडवाणी की अनुपस्थिति से कयास लगाये जा रहे हैं कि वरिष्ठ नेता की नाराजगी कम नहीं हुई है लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने बताया कि मोदी अडवाणी से आशीर्वाद लेने उनके निवास पर जायेंगे|राज नाथ सिंह ने यह भी दावा किया कि एन डी ऐ के सभी घटकों ने मोदी के चुनाव को समर्थन दे दिया है| श्री अडवाणी ने राजनाथ को चिट्ठी लिखकर उनके कामकाज से निराशा भी जताई है।
लगता है कि सत्ता रुड कांग्रेस को यह निर्णय पचा नहीं है तभी तत्काल प्रतिक्रिया में कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: पर आरोप लगाया है कि वह नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए भगवा पार्टी पर अपना फैसला थोप रहा है । कुछ भी हो फिलहाल नरेंदर मोदी ने अपने गुरु लाल कृषण अडवाणी को पीछे धकेलते हुए यह साबित कर दिया है कि आप बेशक मोदी को प्यार करें या फिर नफरत करें लेकिन आप ६३ वर्षीय प्रचारक मोदी को नजर अंदाज नहीं कर सकते अर्थार्त मोदी वर्तमान राष्ट्रीय राजनीती में केंदीय बिंदु बन चुके हैं|

भाजपा ने भी, मुजफ्फर नगर हिंसा के फलस्वरूप , उत्तर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग उठाई

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने भी मुजफ्फर नगर हिंसा के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की|पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने केंद्र सरकर को उलाहना देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार अपने संवैधानिक दाईत्वों के प्रति थोड़ी सी भी सजग हो तो उसे उत्तर प्रदेश में समाज वादी पार्टी की सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए| उन्होंने संसद में इस कदम का समर्थन करने का भी आश्वासन दिया|
राज नाथ सिंह ने मुजफ्फर नगर में हो रही हिंसा पर दुःख और चिंता व्यक्त कृते हुए शांति बहाली की अपील की है|इससे पूर्व केंद्र सरकार में सहयोगी घटक रालोद औरबाहर से समर्थन दे रही बसपा ने भी प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है|

मुजफ्फरनगर में तीन दिन बाद हिंसा प्रभावित छेत्रों में लगे कर्फ्यू में दो घंटे की ढील ;38 लोग दंगों का शिकार हो चुके है

मुजफ्फरनगर में तीन दिन बाद हिंसा प्रभावित छेत्रों में लगे कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गयी। जिले में अब तक 38 लोग दंगों का शिकार हो चुके हैं|
जरूरी सामान की खरीददारी के लिए तीन थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू में अपराह्न दो घंटे की ढील दी गयी है| दंगों पर काबू पाने के लिए एक तरफ अधिकारियों क तबादला किया जा रहा है तो दूसरी तरफ गिरफ्तारियों पर जोर है| मेरठ रेंज के आइजी और डीआइजी को हटा दिया गया है। यहां के आइजी ब्रजभूषण को हटाकर उनकी जगह भावेश कुमार सिंह को नया आइजी बनाया गया है।
मेरठ जिले से सटे बागपत में सांप्रदायिक तनाव फ़ैलाने के प्रयास में पुलिस ने 899 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 2225 लोगों के खिलाफ 107,116 के तहत कार्रवाई की गई है। 35 अवैध शस्त्र बरामद किये गये हैं और 126 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं। भाषा ने बागपत पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सिंह के हवाले से बताया कि यह कार्रवाई 28 अगस्त से अब तक की गयी है।इसके अलावा 81 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है|मेरठ के डी एम् रिणवा ने भर्ती घायलों के इलाज का निरीक्षण किया[फोटो] |. सिविल लाइंस, शहर कोतवाली तथा नई मंडी में कर्फ्यू अभी भी जारी है| घटनाओं के सिलसिले में 17 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. इनमें से एक प्राथमिकी सुखेडा गांव में आयोजित हुई महापंचायत के सिलसिले में है जिसमें कथित तौर पर भड़काउ भाषण दिये गए जिससे हिंसा हुई.
भाजपा ने इन दंगों से अपना पल्ला झाड़ लिया है| पूर्व अध्यक्ष वेंकैय्या नायडू ने कहा कि उत्तर प्रदेश कि जनता को मालूम है कि इन दंगों के लिए कौन जिम्मेदार है| शांति स्थापित होते ही सत्य सबके सामने आ जाएगा| उन्होंने सत्ता रुड समाज वादी पार्टी के सर दंगों को भड़काने का आरोप लगाया है|
पीएम मनमोहन सिंह ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया है। यह राशि पीएम राहत कोष से दी जाएगी।

पी एम् की राहुल गाँधी के प्रति निष्ठा के प्रदर्शन से भारतीय राजनीती तो वास्तव में जलेबी की तरह ही गोल होती जा रही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बुद्धि जीवी

ओये झल्लेया हसाड़े सोने देश ये में कौन सी भेडी हवा बहने लग गई है?| पहले राहुल गाँधी ने कहा कि वोह प्रधान मंत्री की रेस में शामिल नहीं है फिर सर्वाधिक चर्चित नरेंदर मोदी ने भी हाथ खड़े करके कह दिया कि २०१७ तक उन्हें गुजरात की सेवा करनी है|यहाँ तक तो ठीक था मगर आज प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने रूस से लौटते समय अपने स्पेशल प्लेन से स्वयम कह दिया है कि अपनी पार्टी के युवा नेता राहुल गाँधी के न्रेतत्व में उनकी पूर्ण निष्ठा है और राहुल गाँधी के न्रेतत्व में काम करके उन्हें ख़ुशी होगी|ओये हुन हसाड़े मुल्क का क्या होगा?क्या राहुल गाँधी जैसे ही प्रधान मंत्री के पद पर थोपे जाते रहेंगे ?

झल्ला

सर जी हसाड़े पी एम् की राहुल गाँधी के प्रति निष्ठा के प्रदर्शन से भारतीय राजनीती तो वास्तव में जलेबी की तरह ही गोल होती जा रही है|अब इससे ,माफ़ करना,सामाजिक मधुमेह तो होवे ही होवे |

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी के पक्षधर महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध छात्रों ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया

[अलीगढ़]छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी के पक्षधर महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध छात्रों ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया |
टीकाराम कन्या महाविद्यालय के छात्रा से छेड़ छाड़ के आरोपी सहायक लेखाकार एलबी गुप्ता के निलंबन की घोषणा करने के बावजूद कालेज प्रशासन द्वारा आरोपी श्री गुप्ता का पक्ष लिया जा रहा है| समस्या निवारण समिति ने ये आरोप लगाते हुए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से आरोपी के निलंबन की पुष्ठी और जांच की मांग की |संयोजक प्रवीर सक्सेना ने कहा के इस कदम से दुष्कर्मियों को सबक मिलेगा|

अलीगढ छात्र नेता मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देने जाते हुए

अलीगढ छात्र नेता मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देने जाते हुए


.इससे पूर्व २-९-१३ को समस्या निवारण समिति+ट्रैप ग्रुप + छात्र रालोद ने प्राचार्या अनुराधा वत्स को भी घेर कर आरोपी बाबू के निलंबन का आश्वासन लिया था|
कॉलेज प्रशासन पर आरोपी बाबू का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया है,
समस्या निवारण समिति द्वारा जल्द ही अलीगढ जिलाधिकारी से मिलकर प्रत्येक कालेज में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कन्या महाविद्यालयों में महिला स्टाफ की नियुक्ति के सम्बन्ध में भी मांग पर जोर दिया जायेगा।
गौरतलब है के टीकाराम कन्या महाविद्यालय के सहायक लेखाकार एलबी गुप्ता पर छात्रा से अपने ही घर में छेड़छाड़ करने का आरोप है |प्रदर्शन के दौरान एक शिक्षिका ने छात्राओं से जब कहा कि यह सब तुम्हारे साथ तो नहीं हुआ, तुम क्यों इतना शोर मचा रहे हो। इस पर स्थिति ज्यादा बिगड़ गई| शिक्षिका के माफी मांगने पर स्थिति संभली|
इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर से भी छात्र-छात्राओं की तीखी नोकझोंक हुई। इस मौके पर एनएसयूआई नेता अजय शर्मा+ कांग्रेस नेता संजय शर्मा+रालोद छात्र नेता जियाउर्रहमान+ अमित गोस्वामी+ विवेक कश्यप+ चंद्रकिशोर+ पंकज अग्रवाल+केके शर्मा,+ विकास चेतन+ सागर सिंह तोमर+ सोनू कुमार+ विनय कनौतिया+ देवेंद्र सूर्यवंशी+ प्रशांत गौतम+ प्रशांत तोमर+, टीना शेखावत+ रोहित कपूर आदि उपस्थित थे|

सुधांशु मित्तल के इस्तीफे से भाजपा के दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल के “पर” कतरने की कवायद शुरू

[नयी दिल्ली]२२ अगस्त | सुधांशु मित्तल के इस्तीफे से भाजपा के दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल के “पर” कतरने की कवायद शुरू
भाजपा के दिल्ली में चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक पद से सुधांशु मित्तल ने बीते दिन इस्तीफा दे दिया है | इसे प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल की दिल्ली प्रदेश में राजनीतिक अक्षमता के विरुद्ध एक बगावत के नतीजे के रूप में देखा जा रहा है| सुधांशु मित्तल विजय गोएल के नजदीकी समझे जाते हैं|
सुधांशु मित्तल के इस इस्तीफे से अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के पर कतरने की कवायद शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा की चुनाव अभियान समिति की घोषणा एक-दो दिन में की जाने वाली है इसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल के विरोधी खेमे के लोगों को सांत्वना दी जा सकती है|इसी कड़ी में सुधांशू मित्तल को एक भी एक नई जिम्मेदारी दी जा सकती है| श्री मित्तल के इस्तीफे से संकेत मिल रहे हैं कि अब गोयल विरोधी खेमे के लोगों को कुछ हद तक संतुष्ट किया जा सकेगा|
कांग्रेस के प्रदेश में[१] फ़ूड सिक्यूरिटी कार्यक्रम को चालू किये जाने और उभरती[२] “आप” पार्टी के जवाबों की तलाश करती भाजपा में असंतुष्टों की नाराजगी को दूर करने की कवायद पार्टी में शुरू कर दी गई है|

अब श्रीमति सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वढेरा के कथित संदिग्ध भूमि सौदों को लेकर संसद कई बार बाधित हुई

संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वढेरा के कथित संदिग्ध भूमि सौदों और किश्तवार में हुई हिंसा को लेकर आज जम कर हंगामा हुआ|कांग्रेस सांसदों के विरोध के बीच लोक सभा की अध्यक्षा मीरा कुमार ने कार्यवाही स्थगित की तो राज्यसभा में सभापति उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने वढेरा मामले पर चर्चा करवाने से इनकार कर दिया.उन्होंने नाराजगी भी ज़ाहिर करते हुए कहा कि राज्यसभा में किसी कानून पर अमल नहीं हो रहा, हर कानून को तोड़ा जा रहा है और सदन ‘अराजक तत्वों का संघ’ हो गया है|.
इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी का सदन के संबंध में ‘अराजकतावादियों का संघ’ बयान वापस लिया जाए.उधर श्रीमती सुषमा स्वराज ने संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ को टारगेट करते हुए कहा कि कमल नाथ जी इस प्रकार गुस्सा करने से सदन की कार्यवाही नही चलेगी| सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई |
संसद के दोनों सदनों में भाजपा से श्री मति सुषमा स्वराज और यशवंत सिन्हा ने रॉबर्ट वढेरा के कथित भूमि सौदों के मामले पर सरकार की तीखी आलोचना की और कांग्रेस से सफ़ाई मांगी.| यशवंत सिन्हा ने बिना नाम लिए कहा कि देश के एक रसूखदार व्यक्ति ने मुनाफा कमाने का अनोखा मॉडल पेश किया है।
उन्होंने कहा, “सिर्फ़ 44 वर्ष की आयु में बड़ी पहुँच रखने वाले एक व्यक्ति हैं जिन्हें सैंकड़ों करोड़ रूपए कमाने की कला बिना किसी बिज़नेस स्कूल में गए हुए या निवेश किए ही आती है.” किश्तवाड़ में हुई हिंसा पर भी सांसदों ने विरोध प्रकट किया.|इस बयान के तत्काल पश्चात सदन में हंगामा मच गया और कांग्रेस सांसदों के विरोध के बीच सदन की अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्यवाही स्थगित कर दी |
भाषा के अनुसार हरियाणा राज्य के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमे कथित रूप से प्रदेश सरकार और रॉबर्ट वढेरा पर ज़मीन की खरीद फरोख़्त मामले में सांठ-गाँठ का आरोप है.|राबर्ट वढेरा मुरादाबाद के एक ओद्यौगिक परिवार से हैं और प्रियंका गाँधी के पति हैं|कांग्रेस ने यह कहते इसे सिरे से ही ख़ारिज कर दिया कि यह राज्य से जुड़ा मामला है लेकिन भाजपा ने इसे राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ गंभीर धोखाधड़ी का मामला भी बताया भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद राज्यसभा में पार्टी के उप-नेता रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस की इस दलील को अस्वीकार कर दिया कि यह राज्य :हरियाणा: से जुड़ा मामला है।

“आप” पार्टी ने चर्चित पीड़ित अशोक खेमका को हरियाणा के सी एम् के खिलाफ चुनाव लड़ने का न्यौता दिया

हरियाणा के पीड़ित और चर्चित आई ऐ एस अधिकारी अशोक खेमका ने सत्ता रुड यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के दामाद राबर्ट वढेरा पर लगाये अपने आरोप को दोहराते हुए अपना जवाब हरियाणा सरकार की तरफ से गठित एक समिति को सौंप दिया है। १०० पेजों के इस जवाब में खेमका ने दोहराया है कि
रॉबर्ट वाड्रा और रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच गुड़गांव के शिखोहपुर गांव में फर्जी दस्तावेजों के जरिए 3.53 एकड़ की जमीन का सौदा हुआ था।इससे राजनीती फिर से गरमा गई है|
२१ साल कि नौकरी में तबादलों के ४० दंश झेल चुके श्री खेमका के अनुसार श्री वढेरा ने गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन के लिए दस्तावेजों में हेरफेर की और एक कमर्शियल कॉलोनी के लाइसेंस पर भारी-भरकम राशि जेब में रखी. खेमका ने कहा कि जमीन के सौदे के म्यूटेशन को रद्द किए जाने वाले उनके फैसले पर तुरंत अमल होना चाहिए। यदि इस मामले में कोई पक्ष असंतुष्ट हो तो वह कोर्ट का रुख कर सकता है।

'आप ' पार्टी

‘आप ‘ पार्टी

आम आदमी पार्टी[आप] ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की जमीन के सौदे को फर्जी बताने वाले हरियाणा के इस चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को आप पार्टी में शामिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने और उन्हें हराने के लिए आमंत्रित कर दिया किया है। इससे पहले आप ने नॉएडा की एस डी एम् दुर्गा शक्ति नागपाल को भी पार्टी ज्वाइन करने का न्योता दिया हुआ है| अरविन्द केजरीवाल ने ट्विट किया है कि अशोक खेमका और दुर्गा शक्ति नागपाल जैसे लोग विधानसभाओं और संसद में होने चाहिए और उन्हें कानून बनाना चाहिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी पक्ष की कोई तरफदारी नहीं की.|मुख्य सचिव (पी के चौधरी) मामले को देख रहे हैं और वह इसका अध्ययन कर रहे हैं.|
यूं पी में दुर्गा शक्ति नागपाल का उत्पीडन कर रहे सपा के सांसद नरेश अग्रवाल ने जमीन घोटाले का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका पर ही हमला बोला है.उन्होंने तो खेमका की रिपोर्ट को ही , मानाने से इंकार करके खारिज ख़ारिज कर दिया|
हरियाणा में मुख्य विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल[ INLD ] के महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्रीके इस्तीफे के साथ मामले में एफआईआर दर्ज करने की भी मांग भी की है
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
साध्वी उमा भारती ने कहा कि बिना जांच किए ही रॉबर्ट वॉड्रा को पीएमओ से क्लीन चिट दे दी गई. इससे पता चलता है कि सरकार रॉबर्ट वॉड्रा को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
. कांग्रेस नेता और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल ने कहा कि रॉबर्ट वॉड्रा पर लगे आरोप सरासर गलत हैं और ये पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है.
कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा कि घोटाले का आरोप लगाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को कोर्ट जाना चाहिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमका ने राबर्ट वढेरा की जमीन के सौदे के मामले में हरियाणा सरकार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राबर्ट वाड्रा ने गुडगांव में गलत दस्तावेजों के जरिए जमीन का सौदा किया। यह मामला गुड़गांव के शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन का है। यह वही जमीन है जिसके सौदे की जांच करने के बाद आईएएस खेमका ने जमीन की रजिस्ट्री को ही रद्द कर दिया था।
वढेरा और डीएलएफ के बीच डील में हुई कथित धांधली के आरोप लगने के बाद हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2012 में जांच समिति गठित की थी। इस समिति ने खेमका से सौदा रद्द कर पर जवाब मांगा था। मई 2013 को खेमका ने जवाब के तौर पर अपनी 100 पेज की रिपोर्ट समिति को सौंपी।
रिपोर्ट सौंपने के तीन महीने के बाद भी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।