Ad

Tag: CongressMPRajivShukla

राजीव शुक्ला+शरद पंवार सरीखे भारी भरकम नेता लमो से बचाव में छोटे मोटे इंकार उछाल रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया हो गया न दूध का दूध और पानी का पानी|ओये आई पी एल के दागी शहंशाह ललित मोदी ने मुंबई के ही राजदीप सरदेसाई को दिए इंटरव्यू में सारा सच बता ही दिया |ओये हसाड़ी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओनली ललित की कैंसर पीड़ित पत्नी की जान बचाने में मानवीय मदद की थी | ललित मोदी ने तो यहाँ तक कह दिया है कि उनके द्वारा ईजाद की गई आईपीएल पर दांत गढ़ाए मीडिया किंग रूपर्ट मर्डोक के इशारे पर भारत के कुछ नेता और मीडिया घराने उनके [मोदी]खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं

झल्ला

इस ललित मोदी ने तो तत्कालीन प्रभावी यूंपीऐ को भी लपेट लिया है तभी राजीव शुक्ला+शरद पंवार सरीखे भारी भरकम नेता गण अपने बचाव में छोटे मोटे इंकार ही उछाल रहे हैं

इंडिगो एयरलाइन पर की जा रही सरकारी मेहरबानियों के प्रश्न पर सरकार राज्य सभा में निरुत्तर हुई

[नई दिल्ली]इंडिगो एयर लाइन पर की जा रही सरकारी मेहरबानियों के प्रश्न पर राज्य सभा में केंद्र सरकार का उड्ययन मंत्रालय निरुत्तर हुआ |राज्य सभा में आज अनेकों दलों के सदस्यों ने एयर लाइन्स के किरायों में अनिमितत्ता और इंडिगो एयर लाइन्स तथा जेट एयरवेज द्वारा टिकट कैंसिलेशन पर बढ़ाई गई दंड राशि पर चिंता व्यक्त की और सरकार से जवाब मांगें लेकिन केंद्रीय उदयन मंत्री अशोक गजपति राजू पुष्यपति इन प्रश्नों का उत्तर देने में अक्षम दिखे और सरकार की असमर्थता+विवशता बताने लग गए |सांसदों द्वारा हंगामा करने पर मंत्री ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि “मामले को देखेंगे” विपक्षी कांग्रेस+समाजवादी पार्टी+बसपा+वाम पंथी+डी एम के +ऐआईऐडीएमके+बी जे डी +आदि के आलावा सत्ता पक्ष के भाजपा से विजय गोयल और तरुण विजय ने भी चर्चा में भाग लिया और एयर लाइन्स के किरायों पर एकरूपता की मांग की |सपा के वरिष्ठ सदस्य नरेश अग्रवाल ने निजी एयरलाइन इंडिगो +जेट एयरवेज द्वारा केंसिल किये जा रहे टिकटों में घालमेल को उजागर करते हुए इसदिशा में तुरंत नीति की मांग की|उन्होंने सदन में बताया इंडिगो और जेट एयरवेज ने अप्रैल माह से नई नीति की घोषणा की है जिसके अनुसार अब टिकट कैंसिल कराने पर ५०% अधिक चार्ज देना होगा|उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलाइन वर्ष में लगभग २० लाख यात्री ढोती है इसके अलाव लगभग १० लाख यात्री टिकट कैंसिल कराते हैं ऐसे में एक झटके में ही करोड़ों के वारे न्यारे हो जाते हैं और मजबूर फ़्लाइयर्स की जेब काटी जा रही है |बिहार से डॉ अनिल कुमार सहनी ने बोर्डिंग पास पर रेट्स लिखे जाने की मांग की तो कांग्रेस के महाराष्ट्र से सासद राजीव शुक्ल ने सीधे सीधे आरोप लगाये कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन नियामक द्वारा इंडिगो एयर लाइन्स को नाजायज फायदा पहुँचाया जा रहा है|अनेकों सांसदों ने ऐ टी ऍफ़ की कीमतों में गिरावट आने पर भी उसका लाभ फ्लायर्स तक नहीं पहुँचने कि शिकायत की |
गौरतलब है कि इंडिगो एयर लाइन्स औरजेट एयरवेज[७ अप्रैल] ने डोमेस्टिक रुट्स पर टिकट कैंसिलेशन फी को एक अप्रैल से बढ़ा दिया है |जिसके अनुसार इंडिगो के कैंसिलेशन चार्जेस १२५० रुपये से लेकर २२५० रुपये तक है|इसके आलावा फ्लाइट समय के के दो घंटे के भीतर कैंसिल कराये गए टिकट पर केवल टैक्सेज और फी ही वापिस मिलेंगे जेट एयरवेज के टिकटों कि कैंसिलेशन फी अब ५०० से लेकर २७५० है यह लगभग ४०% अधिक है
इंडिगो का .पैसेंजर्स लोड फैक्टर निम्न रहा है
1/15= में 85.2%==
2/१५ में =88%