Ad

Tag: ControversialStatementsOfJeetanRamManjhi

बिहार में विवादित बयानों के लिए कुख्यात हो चुके जीतन राम मांझी ने कमीशनखोरी स्वीकारी

[बिहार,पटना]विवादित बयानों के लिए कुख्यात हो चुके जीतन राम मांझी ने आज एक जनसभा में कमीशनखोरी स्वीकारी |
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक और विवादित बयान देकरअपनी मुसीबतों को बढ़ा लिया
पूर्व मुख्य मंत्री नितीश कुमार की नाराजगी के चलते अल्प मत में आ चुके सीएम श्री मांझी एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे | भाषण के दौरान उन्होंने नितीश कुमार और पूर्व मुख्य मंत्रियों पर निशाना साधा |श्री मांझी ने राज्य के पुल निर्माण कार्य में कमीशनखोरी होने का आरोप लगाया |
लेकिन इसके साथ ही यह भी कह गए कि कुछ कमीशन उन्हें भी मिलती है |
महा दलित कोटे से आये श्री मांझी ने नितीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि जब उन्होंने इस कमीशन खोरी को रोकने की कोशिश की तो वे[नितीश कुमार]उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने में लग गए।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पैसे को काट कर गरीबों के कल्याण में लगाया जाएगा|
गौरतलब है कि आज कल जे डी यूं +आरजे डी+कांग्रेस+सपा आदि जीतन राम मांझी को सी एम पद से हटाने के लिए एक जुट हैं नितीश कुमार ने ही जीतन राम मांझी को मुख्य मंत्री बना कर पद छोड़ा था |वर्तमान में मांझी ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं