Ad

Tag: conversion rate of U S D WITH Indian rupee

भारतीय रूपया आज भी रोते हुए ही 66.90 पर खुला,शुरूआती दौर में एक डॉलर के लिए रुपये ६७.४२ का भुगतान हुआ

भारतीय रूपया आज भी रोते हुए ही 66.90 पर खुला|
रुपये और बाजार दोनों का संकट आज भी बरक़रार है| बुधवार को शुरुआती कारोबार में एक डॉलर की खरीद के लिए ६७.४२ रुपये तक का भुगतान आवश्यक हुआ| 118 पैसे की इस गिरावट के साथ रुपया 67.42 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया।
सरकार की कोशिशों और दावों के उपरांत भी रुपये की कमजोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। रुपये की इस कमजोरी के कारण सेंसेक्स लगभग 200 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
बाजार का माहौल सुधारने के लिए मंगलवार को 1.75 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का ऐलान किया गया जिनका असर आज दिखाई नहीं दिया|
बीते दिन मंगलवार को रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 66 के नीचे जा कर 66.24 पर बंद हुआ था।
इससे पहले 22 अगस्त को कारोबार के दौरान रुपये ने 65.66 के न्यूनतम स्तर का रिकॉर्ड बनाया था।रुपये ने खुलते ही अब तक का सबसे निचला स्तर छू दिया है। साफ जाहिर है कि रुपये की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 66 पैसे की भारी गिरावट के साथ 66.90 पर खुला।
हालांकि शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया और टूट गया। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 67.42 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 66.24 पर बंद हुआ था।