Ad

Tag: Conversion Rates Of American Dollar

रिवर्स गेयर में डाले गए भारतीय रुपये की गिरावट में आज भी ब्रेक नहीं लगा:डॉलर के मुकाबिले ६५ से भी नीचे गिरा

रिवर्स गेयर में डाले गए भारतीय रुपये की गिरावट में आज भी ब्रेक नहीं लगा:डॉलर के मुकाबिले ६५ से भी नीचे गिरा
रिवर्स गेयर में डाले गए भारतीय रुपये की गिरावट में आज भी ब्रेक नहीं लगा | गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही भारी गिरावट के साथ भारतीय रुपया डॉलर के सामने ६५/= के स्तर से भी नीचे गिर गया|
बीते दिन [बुधवार] को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 64.11 के स्तर पर बंद हुआ था और आज शुरूआती सत्र में 1.4 % की गिरावट के साथ रुपया ६५/= के स्तर को भी पार कर गया।
भारतीय रिजर्व बैंक[ RBI ] ने मंगलवार को 8,000 करोड़ रुपये के बांड पुनर्खरीद सहित नकदी नरम करने के कई उपायों के रूप में ब्रेक लगाने का प्रयास किया था लेकिन इसके बावजूद रुपये में गिरावट नहीं रुक पाई|
रुपये की कमजोरी से भारतीय शेयर बाजार भी लगातार औंधे मुंह गिर रहे हैं। आज भी शेयरा बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, हालांकि बाद में बाजार थोड़ा संभलता दिखा

ढलान पर रिवर्स गेयर में आये भारतीय रुपये में आज भी ब्रेक नहीं लगे :एक डॉलर के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान हुआ

ढलान पर रिवर्स गेयर में आये भारतीय रुपये में आज भी ब्रेक नहीं लगे :एक डॉलर के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान हुआ |
भारतीय रुपये के रिवर्स गेयर में आने के बाद लगता है कि रुपये की ब्रेक भी बेकार हो गई हैं जिसके फलस्वरूप एक डॉलर को खरीदने के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान करना पड़ा| अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 64.45 रुपये प्रति डालर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर दिखाई दिया| दोपहर के कारोबार में यह 64.45 रुपये प्रति डालर के एतिहासिक निम्न स्तर को छू गया।रुपये में आज लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही । बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक द्वारा नकदी बढ़ाने के उपायों की कल घोषणा के बाद यह गिरावट आई है|
इसका असर स्थानीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया |बाज़ारों में भरी गिरावट देखी गई|बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 340 अंक 1.86 % की गिरावट के साथ करीब एक साल के निम्न स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकन डॉलर के आलावा ब्रिटिश पाउंड के सामने भी भारतीय रूपया १०१/= तक कमजोर हुआ|। रुपया कल पौंड के साथ कारोबार के दौरान 99.04 के स्तर पर बंद हुआ था हालांकि आज विदेशी मुद्रा बाजार में अपराह्न के कारोबार के दौरान ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले मुकाबले 101.2 के स्तर तक लुढक गया था।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 340.13 अंक या 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,905.91 अंक पर बंद हुआ। साल में यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 18,००० अंकों से नीचे आया है।

सरकार ने कमरतोड़ महंगाई को काबू करने के लिए गीदड़सिंघी घुमा कर गरीब ही कम कर दिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर कांग्रेसी

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाडी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई को काबू करने का चमत्कार कर दिखाया है ओये अब गांवों में रोजाना 27.20 रुपये और शहरों में 33.30 रुपये से ज्यादा कमाने वाले गरीब नहीं कहे जाएंगे।

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी ये भाजपा के अध्यक्ष राज नाथ सिंह अमेरिका में एवैईन हसाडी सोणी ते मन मोहणी सरकार की नीतियों की आलोचना करते फिर रहे हैं अप जी ने यहाँ गीदड़सिंघी घुमा कर एक झटके में गरीब ही कम कर दिए अब तो जी पौ बारह ही समझो अब तो
[१] एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले रुपया ६० रुपये से भी रईस हो जाएगा
[२]अब गरीब कम होने से लोगों को भोजन भी कम देना पडेगा
[३]फ़ूड सिक्योरिटी देने पर खर्चा भी कम हो जाएगा
[४]ग्रामीण इलाकों में मनरेगा यौजना के अंतर्गत मजदूर की गरीबी दूर करने के लिए मात्र दस दिन की ध्याड़ी देने से ही कम चल जाएगा