Ad

Tag: CoronaVirus

Fmr CM of Gujarat Vaghela Test +ve for Coronavirus

(Ahmedabad)former C M of Gujarat Shanker Sinh Vaghela Test +ve for Coronavirus
He was suffering from fever for last three-four days and was quarantined at his home in Gandhinagar under doctor’s guidance
Now Shifted to Private Hospital

पंजाब में कोविड-19 से दूसरी मौत

(अमृतसर,पँजांब) पंजाब में बेशक दो दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया केस खोला नही गया लेकिन कोविड-19 से दूसरी मौत की सूचना है
वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय एक मरीज की सरकारी मेडिकल कॉलेज में रविवार की शाम को मौत हो गई। राज्य में कोविड-19 से मौत का यह दूसरा मामला है।
सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल की प्रधानाचार्य डॉ सुजाता शर्मा ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि की।
पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आ चुके हैं।

केंद्र सरकार के कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट

(नयी दिल्ली)केंद्र सरकार के कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी से छूट
कार्मिक मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिये केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को एहतियातन शुक्रवार को आधार आधारित बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगाने से छूट दे दी गई
इस प्रणाली के अंतर्गत कर्मियों को एक ही इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन को अपने अंगूठे से दबा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती है जिससे संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है

मुगल गार्डन 7 मार्च से आम लोगों के लिए बंद :कोरोना वायरस

(नई दिल्ली) मुगल गार्डन 7 मार्च से आम लोगों के लिए बंद :कोरोना वायरस
कोविड-19 नॉवेल कोरोनावायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन में पूर्व निवारक उपाय अपनाते हुए, मुगल गार्डन को शनिवार (7 मार्च, 2020) से आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
यह कदम सार्वजनिक रूप से लोगों के एक स्थल पर एकत्र न होने के लिए उठाया गया है।

Hanuman’s Remarks on Gandhi Family Led LS Adjourned:Corona

(New Delhi)Hanuman’s Remarks on Gandhi Family Led LS Adjourned:Corona Virus
Lok Sabha on Thursday witnessed uproar over a controversial remark by a RLP MP, who is a BJP ally, against the Gandhi family during a discussion on coronavirus, leading to adjournment of proceedings for over an hour.
Congress members stormed the Well of the House as soon as Hanuman Beniwal said there should be a probe on whether coronavirus is being spread from the “home” of Congress President Sonia Gandhi as a large number of people who were found to be affected by the virus are from Italy.
Fourteen Italians have tested positive for coronavirus in India.
“Earlier, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury said that party leader Rahul Gandhi had forewarned the government on the impending threat from coronavirus. There should be a probe to find out if the spread of the virus originated from Sonia Gandhi’s home,” the Rajasthan MP remarked.
With this, the Congress members rushed to the Well of the House strongly protesting and shouting slogans, tearing papers and throwing some on the table of the Speaker.
Rajendra Agarwal, who was in the chair, immediately adjourned the House till 2 pm.
Leaders of various parties were speaking in Lok Sabha after Union Health Minister Harsh Vardhan made a statement on steps taken by the government to control spread of coronavirus.

अखिलेश यादव ने लोस मे कोरोना वायरस पर सुझाव देते हुए भाजपा के प्रचारतन्त्र पर चुटकी भी ली

(नई दिल्ली) अखिलेश यादव ने लोक सभा मे कोरोना वायरस पर सुझाव देते हुए भाजपा के प्रचार तन्त्र पर भी चुटकी ली
राज्यसभा के पश्चात लोक सभा में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की महामारी पर सरकार के रक्षात्मक कार्यों की विस्तार से जानकारी दी जिसकी दोनों सदनों में सराहना हुई
राज्य सभा की भांति लोक सभा के सदस्यों ने भी बीमारी से लड़ने के लिए उपयोगी सुझाव दिए उन्होंने रेल यात्रियों के प्रति भी आगाह किया
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा के महामारी से लड़ने के लिए रक्षात्मक उपायों का विस्तार से प्रचार किया जाना चाहिए
उन्होंने कहा कि बीमारी से डराने की आवश्यकता नही है इस पर समाजवादी सुप्रीमो ने चुटकी लेते हुए कहा के भाजपा शासित सरकार प्रचार करने और डराने में माहिर है
फ़ाइल फ़ोटो

कोरोनावायरस का केरल में सामने आया एक मामला

(नई दिल्ली,)नोवल कोरोनावायरस का केरल में सामने आया एक मामला
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याणमंत्रालय के अनुसार मरीज एक छात्र है जो चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था।
मरीज को अस्पताल में एक अलग विशेष कक्ष में रखा गया है।
मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है।

चीन से कनेक्टिविटी वाले विमानों की भारत सरकार ने स्क्रीनिंग शुरू कराई

(नई दिल्ली) चीन से कनेक्टिविटी वाले विमानों की भारत सरकार ने स्क्रीनिंग शुरू कराई ;नोवेल कोरोनावॉयरस’
कल तक 137 विमानों (कुल यात्री संख्‍या 29707) की स्क्रिनिंग की गई है।१२ लोगों के नमूने लिए गए
कैबिनेट सचिव की आज की बैठक में नोवेल कोरोनावॉयरस’ फैलने से उत्‍पन्‍न स्थिति के बारे में चर्चा की गई
चीन में ‘नोवेल कोरानावॉयरस’ फैलने से उत्‍पन्‍न स्थिति की भारत मे समीक्षा शुरू कर दी गई है
१ बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य, विदेश, नागर विमानन, श्रम, रक्षा तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्‍य सचिव तथा महानिदेशक (सशस्‍त्र सेना चिकित्‍सा सेवा) उपस्थित थे।
२ कैबिनेट सचिव को बताया गया कि कल तक 137 विमानों (कुल यात्री संख्‍या 29707) की स्क्रिनिंग की गई है।
३ 12 यात्रियों के नमूने इनआईवी, पुणे को भेजे गये हैं। अब तक किसी व्‍यक्ति में वॉयरस के लक्षण नहीं पाये गये हैं।
इस दिशा में ग्रह+नागरिक विमानन और नोव्हन मंत्रालय द्वारा अनेकों कादम उठाये जा रहे हैं :