Ad

Tag: CoruptionInIndia

योगी जी! एन्टी करप्शन विभाग के हाजमे के साथ उनकी इम्युनिटी भी बढाओ

#उत्साहित #भाजपाई
ओए झल्लेया! ये दिनोदिन करोड़पति बनते जा रहे पुलिसिये हुण हसाडी सरकार के निशाने पर आ गए हैं ।ओए अब इनकी जांच करवा लेणी है
#झल्ला
चतुर सेठ जी ! एन्टी करप्शन विभाग के हाजमे के साथ उनकी इम्युनिटी भी बढाओ मलाईदार थाने ओनली यूपी पुलिस में ही नही होते वरन प्रत्येक विभाग में मलाईदार सीटें/अनुभाग होते हैं।
उड़ती खबर है कि सांसद से लेकर पार्षद तक कि निधि के ईसबगोल में सब कुछ फ्लोल ही फ्लोल है अब आपके एल आई यू और एन्टी करप्शन वालो को पूरी तरह जगाओ और हाजमे के साथ ही उनकी इम्युनिटी भी बढाओ

पीएम मोदी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर विदेश से कांग्रेस पर करारा प्रहार किया

[सैन जोस,कैलिफोर्निया,यूंएसऐ] भारत के पीएम मोदी ने एक बार फिर विदेश से भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर करार प्रहार किया
,मोदी ने अमेरिका से कांग्रेस पर परोक्ष निशाना साधा|
संप्रग सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार और कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद रॉर्बट वाड्रा का नाम लिये बिना उन पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार के चलन की निंदा की और दावा किया कि उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है।
अपने उपर कोई आरोप नहीं लगने को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वह जियेंगे तो देश के लिए, मरेंगे तो देश के लिए ।
सैन जोस के सैप सेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भ्रष्टाचार से देश को निराशा हुई और नाराजगी पैदा हुई ।
भ्रष्टाचार से निपटने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में राजनेताओं पर कुछ ही समय में आरोप लग जाते हैं। हमने किसी नेता के 50 करोड़ रूपये बनाने, किसी के बेटे के 100 करोड़ बनाने, किसी की बेटी के 250 करोड़ रूपये बनाने, किसी के दामाद के 1000 करोड़ रूपये बनाने की बात सुनी है। गौरतलब है के इससे पूर्व भी मोदी ने कांग्रेस के भ्र्ष्टाचार पर प्रहार कियेथे उस समय भी कांग्रेस द्वारा तीखी आलोचना की गई थी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Indian community at the SAP Centre, in San Jose, California on September 27, 2015.