Ad

Tag: Covid19

मुल्क कोरोना से त्रस्त ,नेतागण पाद मारने में या फिर भौंकने में व्यस्त

#चिंतितसमाजिकचिन्तक
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओये जिधर देखो कॉरोनानुसरों ने उधम मचा रखा है ।अस्पतालों मे इस आपदा को अवसर बना डाला है ।अस्पतालों में रिपोर्ट का नेगेटिव पॉजिटिव खेल चल रहा है ।
एक लाख ₹ तक रौजाना वसूले जा रहे हैं फिर भी मरीज वापिस घर के बजाय श्मशान पहुंचाए जा रहे है
#झल्ला
Clipart-Cartoon-Design-14वाकई! भापा जी!!
कोरोना को तो लोगों ने मख़ौल समझ रखा है और ये जालिम #लुधियाणां से #मेरठ तक मरीजों को निगलता जा रहा है और कमबख्त डकार भी नही ले रहा
।नेतागण या तो पाद मारने में या फिर एक दूसरे पर भौंकने में ही व्यस्त हैं

Capt Announces ₹ 10 Lakh for Journalists Dying due to Covid19

(Chd,Pb)Capt Announces ₹ 10 Lakh for Journalists Dying due to Covid19
CCM of Punjab Capt Amrinder Singh Tweeted
Journalists have played an even more vital role in prevalent #Covid19 times by ensuring timely news to all. We have decided to pay ex-gratia of Rs 10 lakh to the family of any deceased journalist dying due to #Covid19. We thank all journalists for their courage & hard work.
Capt Has Condoled death of young Photo Journalist Jai Deep of Patiala

केंद्र ने पतंजलि के कोरोनिल पर पोलिटिकल डिस्टेनसिंग अपनाते हुए अज्ञानता दिखाई

(नई दिल्ली) आयुष मंत्रालय ने पतंजलि के कोविड-19 के उपचार से संबंधित दावों पर पोलिटिकल डिस्टेनसिंग अपनाते हुए दवा के विषय मे अज्ञानता दिखाई
आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार (उत्तराखंड) के द्वारा कोविड-19 के उपचार के लिए विकसित आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में हाल में मीडिया में आए समाचारों का संज्ञान लिया है। उल्लिखित वैज्ञानिक अध्ययन के दावे के तथ्यों और विवरण के बारे में मंत्रालय को कोई जानकारी नहीं है।
उपरोक्त समाचार के तत्थों और दावों के सत्यापन के प्रति मंत्रालय को सूचित किए जाने के क्रम में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से उन दवाओं के नाम और संयोजन; स्थानों/ अस्पताल जहां कोविड-19 के लिए शोध कराया गया; प्रोटोकॉल, नमूना आकार, संस्थागत आचार समिति की मंजूरी, सीटीआरआई पंजीकरण और शोध के नतीजे के विवरण उपलब्ध कराने तथा इस मसले की विधिवत जांच पूरी होने तक ऐसे दावों के विज्ञापन/प्रचार को बंद करने के लिए कहा गया है। मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार के संबंधित राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण से भी लाइसेंस की प्रतियां और आयुर्वेदिक दवाओं की उत्पाद स्वीकृति का विवरण उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिसके कोविड-19 के उपचार में कारगर होने का दावा किया जा रहा है।

मथुरा के छाता नगर पंचायत में मास्क ना लगाने वालों को भरना पड़ा जुर्माना

IMG-20200605-WA0017(मथुरा,यूपी) छाता नगर पंचायत में मास्क ना लगाने वालों को भरना पड़ा जुर्माना
यह छेत्र नया हॉटस्पॉट घोषित हुआ है ।
अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने छेत्र का दौरा किया सैनिटाइजर छिड़काव का निरीक्षण किया और जनता से कोरोना से बचाव के लिए बताए गए सुरक्षा उपाय अपनाने को भी कहा गयाजो मास्क नही लगाये दिखा उससे जुर्माना वसूला गया ₹ १२०० दण्ड स्वरूप वसूले गए वरिष्ठ लिपिक प्रमोदकुमार और अन्य स्टाफ सदस्य भी सक्रिय रहे

Five More Test Corona +ve in Holy City Mathura

(Mathura,UP)Five More Test Corona +ve in Holy City Mathura
Five more persons tested positive for COVID-19 on Thursday, taking the total numbed of infected people in the district to 88
As per Authorities 52 patients have been cured from the infection in Mathura.
On Thursday itself three patients were discharged from various COVID care centers after their recover
There are only 22 active cases now left in the state

Udhav Govt Brings Bonded Doctors On Par With Docs on Contract

(Mumbai) Udhav Govt Brings Bonded Doctors On Par With Docs on Contract
Maharashtra Chief Minister Uddhav
Thackeray said the decision will help intensify the fight against COVID-19 and provide a morale booster to the medical workers.
As per the revised salaries, bonded doctors working in
tribal belts will get Rs 75,000 instead of Rs 60,000
Specialist doctors on bond in the tribal belts will now get Rs 85,000 instead of Rs 70,000,
In other parts of the state, MBBS doctors will get Rs 70,000 instead of Rs 55,000,
while specialists will get Rs 80,000 instead of Rs 65,000
In Maharashtra, all MBBS, MS, MD, diploma and super specialty doctors graduating from government and municipal medical colleges have to render mandatory service to the government for a stipulated period.

Modi Govt’s 4 Faces of Lockdown Strategy Has Failed: Rahul Gandhi

(New Delhi) Modi Govt’s Lockdown Strategy Has Failed: Rahul Gandhi
Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday said the four phases of nationwide lockdown have “failed” and not given the results that Prime Minister Narendra Modi expected.
Addressing a press conference, he asked the central government to clarify its strategy as far as opening up of India is concerned and how it intends to support migrants and states.
He said India is the only country in the world which is relaxing the lockdown when the virus is “exponentially rising”.
File Photo

आपदा को अवसर में बदलने का समय,गावों को शहर बनाने का सुअवसर

#आपदा को #अवसर में बदलने का समय
गावों को शहर बनाने का सुअवसर
ग्रामीण छेत्रों में लाखों की संख्या में श्रमिक लौट रहे हैं जिसके फलस्वरूप वहां मुख्यत बेरोजगारी की समस्या विकरालता ग्रहण करेगी इसके लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा के अंतर्गत ₹ 40000 करोड़ अतिरिक्त का प्रावधान किया है । ₹ एक लाख करोड़ से अधिक का बजट है । यहां रोजगार, स्वास्थ्य,भोजन,मनोरंजन आदि की सुविधाओं को यथाशीघ्र विकसित करना जरूरी है । गावों के विकास से जहां मजदूरों का शहरों की तरफ पलायन रुकेगा वहीं शहरीकरण की रफ्तार कम होगी

SAD Slashes Capt Govt For Not Distributing Ration to Migrants

(Ludhiana)SAD Slashes Capt Govt For Not Distributing Ration to Migrants
SAD demands dismissal of Bharat Bhushan Ashu for meting out cruelty to migrant labourers by not distributing ration to them.
SAD Asks Punjab govt to waive off power bills of all Blue card holders for four months
SAD Tells govt to honour promise made to industrial sector by waiving off fixed power charges for period of lockdown instead of deferring them
Addressing a press conference senior SAD leaders S. Maheshinder Singh Grewal and S. Sharanjit Singh Dhillon said Bharat Bhushan Ashu was directly responsible for the crisis in Ludhiana. “Even though migrant labourers are most in need of food relief, Ashu did not distribute any food material to them despite the fact that the centre had despatched wheat and pulses for 1.40 crore people to Punjab. It is because of this that labourers took to the streets in Punjab and endangered themselves as well as other citizens by flouting social distancing norms”.
The leaders also asked the chief minister to direct officials to distribute ration on merit without being influenced by Congressmen. They said genuine beneficiaries were suffering because Congressmen had commandeered the distribution operation. “Blue cards of thousands of genuine beneficiaries have been cut and ration is being diverted to Congress leaders to distribute as per their whims and fancies to their supporters.

कोरोनावधि में फीस वसूलने वाले स्कूलों पर बरसे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया

(नयी दिल्ली) कोरोनावधि में फीस वसूलने वाले स्कूलों पर बरसे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया
दिल्ली राज्य के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मलेन में कहा, ‘‘ स्कूलों द्वारा शुल्क बढ़ाए जाने के संबंध में हमें कई शिकायतें मिलीं और यातायात शुल्क भी वसूले जा रहे हैं जिसका बंद के दौरान कोई इस्तेमाल तक नहीं हो रहा है। स्कूलों को ट्यूशन शुल्क से ज्यादा वसूलने की इजाजत नहीं है।’’
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि यातायात शुल्क, सालाना शुल्क या कोई भी अन्य शुल्क बंद के दौरान वसूला नहीं जा सकता है जो कि तीन मई तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ कोई भी स्कूल एक समय पर तीन महीने का शुल्क नहीं वसूल सकते हैं। इस शुल्क को महीने के हिसाब से लिया जाएगा। स्कूलों को अनुबंध पर रखे गए कर्मचारियों समेत सभी कर्मियों को वेतन देने का निर्देश दिया जाता है, वे अपने पैतृक संगठनों से कोष के लिए संपर्क कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि शुल्क जमा हो या नहीं किसी भी छात्र को ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जा सकता है।