Ad

Tag: CPJoshi

भाजपा के कटारिया बने नेता प्रतिपक्ष,रालोपा ने मूंग पर राज्यपाल के भाषण को रोका

[जयपुर]भाजपा के कटारिया बने नेता प्रतिपक्ष बनाया और रालोपा के बेनीवाल ने मूंग की मांग उठाई
राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान किसानों से मूंग की खरीद की मांग उठा कर हंगामा किया।
राज्यपाल कल्याण सिंह ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया] बेनीवाल ने किसानों का मूंग दाल का मुद्दा उठाया। राज्यपाल ने अपना संबोधन जारी रखा और नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने राज्यपाल से अपना अभिभाषण सदन के पटल पर रखने का आग्रह किया।
हालांकि कुछ पंक्तियां पढने के बाद राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पटल पर रख दिया और सदन से चले गए।वहीं बेनीवाल व विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के बीच एक बार फिर नोक झोंक देखने को मिली।
इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने सदन में बताया कि भाजपा ने कटारिया को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बारे में सूचित किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है।आठवीं बार विधायक बने कटारिया एक बार सांसद भी रह चुके हैं। वह उदयपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

राहुल गाँधी शब में राजनितिक मयकशी और सुबह को तौबा करने में उलझे

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
कांग्रेसी नेता औए झल्लेया ये क्या हो रहा है?औए इन भाजपाईयों के बाद अब चुनाव आयोग ने भी हसाड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सी पी जोशी जी को नोटिस जारी कर दिया है |माना उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी =साध्वी ऋतुम्भरा +उमा भारती की जाति पूछ ली लेकिन हसाड़े सर्वोच्च नेता श्री राहुल गांधी के आदेश पर उन्होंने खेद भी प्रगट कर दिया इसके बावजूद मामले को लम्बा खींचा जा रहा है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी| इस घटनाक्रम से मुझे पुराना शेर याद आ रहा है
शब् में मयकशी की और सुबह को तौबा करली
रिन्द के रिन्द रहे और जन्नत भी हाथ से ना गई