Ad

Tag: CRECHE

Manish Sisodia Gives Crèche to Delhi Secretariat

(New Delhi) Manish Sisodia Gives Crèche to Delhi Secretariat
Deputy Chief Minister #ManishSisodia inaugurated a #creche on the office premises of the #DelhiSecretariat on Thursday.
Sisodia Said ,”Now every working professional here who has a child at home and wants to spend quality time with him or her can do so. All thanks to this idea of starting a creche, working parents can spend quality time with their kids here, like eating food with them and reading them stories,”
This model should be adopted by all workstations, including private organisations.
Rules for the Crèche Facilities as the provision of Crèche of amended act is already in effect from July 2017

सीपीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारियों की पत्नियों के संघ ने कल्याणार्थ उपराष्‍ट्रपति को झंडा बेचा

सीपीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारियों की पत्नियों के संघ ने उपराष्‍ट्रपति से चंदा लिया
सीपीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारियों की पत्नियों के संघ ने भारत के उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी से आज मुलाकात की। संघ की अध्‍यक्ष श्रीमती रेख गुप्‍ता ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्‍ट्रपति को एक झंडा दिया। यह संघ प्रत्‍येक वर्ष मार्च के महीने को सीपीडब्‍ल्‍यूडी कर्मचारी कल्‍याण महीने के रूप में मनाता है। संघ की कल्‍याणकारी गतिविधियों के लिए झंडों को बेचकर धन जमा किया जाता है।
केन्‍द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्‍ल्‍यूडी) अधिकारियों की पत्नियों का संघ एक ऐसा संगठन है जो सीपीडब्‍ल्‍यूडी के जरूरतमंद कर्मचारियों की सहायता तथा कल्‍याण, निर्माणरत स्‍थलों पर बाल बसेरा (क्रेच) को चलाने तथा जरूरतमंद महिलाओं के उत्‍थान व व्‍यावसायिक प्रशिक्षण आदि के लिए कार्य करता है।
फ़ोटो कैप्शन
A delegation of CPWD Officers’ Wives Association led by its President Mrs Rekha Gupta called on the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, in New Delhi on March 14, 2014.

साढ़े बारह हजार से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों को 2013-14 में सह क्रेच[ CRECHE ] में बदला जायेगा:श्रीमती कृष्णा तीरथ

१२६५३ आंगनवाड़ी केंद्रों को वर्ष 2013-14 में आंगनवाड़ी केंद्र सह क्रेच[ CRECHE ] में बदल दि‍या जाएगा:12वीं योजना के दौरान 70,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को आंगनवाड़ी केंद्र सह क्रेच में बदलने का निर्णय लिया गया है: श्रीमती कृष्णा तीरथ
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ ने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया कि भारत सरकार द्वारा अनुमोदि‍त सुदृढ़ीकरण और पुनर्गठि‍त आईसीडीएस के तहत, मौजूद आंगनवाड़ी केंद्रों के 5 % को आंगनवाड़ी केंद्र सह क्रेच में बदल दि‍या जाएगा
मंत्री ने प्रश्नकर्ता के माध्यम से सदन को बताया कि राजीव गांधी राष्‍ट्रीय क्रेच स्‍कीम के तहत संगठि‍त और असंगठि‍त दोनों क्षेत्रों में कामकाजी महि‍लाओं के बच्‍चों के लि‍ए वर्त्तमान में 23,555 कार्यकारी क्रेच हैं,
16,393 क्रेच ग्रामीण/जनजातीय क्षेत्रों में और
7162 क्रेच शहरी क्षेत्रों में है,
प्रत्‍येक में 25 शि‍शुओं तक के रहने की व्‍यवस्‍था है।
मंत्री के अनुसार 12वीं योजना के दौरान 70,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को आंगनवाड़ी केंद्र सह क्रेच में बदल दि‍या जाएगा।
वर्ष 2013-14 के दौरान, 12,653 आंगनवाड़ी केंद्रों को आंगनवाड़ी सह क्रेच में बदलने को स्‍वीकृति‍ प्रदान की गई है।
राज्‍यों/संघ राज्‍यों क्षेत्रों के पास ऐसे आंगनवाड़ी केंद्रों के चुनाव का वि‍कल्‍प रहेगा।