Ad

Tag: CricketAsiaCup

मीरापुर में मीरोँ को मार कर “मीरे”आज़म बने धौनी के धाकड़

मीरापुर में मीरोँ को मार कर “मीरे”आज़म बने धौनी के धाकड़
बांग्ला देश को अपने होमग्राउंड पर आयः विकेटों से हरा कर भारत ने एशिया कप उठाया |इसे केवल एक खेल में जीत की दृष्टि से देख कर कमतर नहीं आंका जा सकता क्योंकि जिस तरह से ग्राउंड+और पिच के बाहर रणनीति बनाई गई थी उसके मध्यनजर भारत की जीत में मैच शुरू होने से पूर्व ही अनेकों स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य होचुका था| इस ग्राउंड में बांग्ला देश के खिलाड़ियों की सहूलियत के हिसाब से वहां के
[१] क्यूरेटर से पिच का निर्माण कराया गया था|
[2]दर्शक दीर्घा में समर्पित दर्शकों ने लगातार अपने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया यहाँ तक जब शिखर धवन बैटिंग करने आये तब उनकी अटेंशन डाइवर्ट करने के भी प्रयास हुए
[३][२]भारतीय कप्तान और उसके खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने या उन्हें विचलित करने के लिए सोशल मीडिया पर धौनी का कटा सर वाइरल किया जा चूका था
शेर ए बांग्ला स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों के धुअांधार प्रदर्शन से हरतरफ हताशा नजर आई |भारत की जीत पर सन्नाटा सा पसर गया |अपवाद के रूप में गिनती के भारतीय समर्थक ख़ुशी में तिरंगे जरूर लहराते रहे| सम्भवत किसी अप्रिय होनी को टालने के लिए धौनी मैदान पर जीत की ख़ुशी मनाने से परहेज करते रहे|
मैच शुरू होने से पूर्व मौसम ने भी मैच के प्रति भरपूर बेरुखी दिखाई झमाझम बारिश और आंधी से कवर्स,उड़ गए|लाइट भी आँख मिंचौली खेलने लगी| स्टेडियम में अंधेरा छा गया |वहां के ग्राउंड स्टाफ ने अपनी क़ाबलियत का सराहनीय प्रदर्शन करके मैदान को सुखा कर मैच खेलने के लायक बना लिया |पिच भी सूखी /ड्राई कर ली गई
जिसके फलस्वरूप मैच को [भारतीय समय]रात नौ बजे १५ -१५ ओवर्स के लिए खेला जा सका|
भारत ने पहले गेंद बाजी करते हुए मेजबान टीम की पांच विकेट्स चटखा कर १२० रनों पर रोक लिया
१५ ओवर्स के इस खिताबी मैच में शिखर धवन के ६० और विराट कोहली के ४१ रनों की बदओलत कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सात बाल पूर्व ही छका लगा कर विनिंग शॉट लगाया