Ad

Tag: Curfew in Punjab

पँजांब में कोविड ने गति पकड़ी, बन्दिशें 10 अप्रैल तक बढाई

(चंडीगढ़,पँजांब)कैप्टेन अमरिन्दर सिंह ने पँजांब में कोविड बन्दिशें 10 अप्रैल तक बढाई पहले यहबन्दिशें 31 मार्च तक ही लगाई गई थी।
पँजांब में कोविड के कारण मृत्यु दर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।24 घण्टे में 79 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। जिसके फलस्वरूप मृत्यु का आंकड़ा 6749 पर पहुंच चुका है नए इन्फेक्टेड लोगों की संख्या भी चिंताजनक रूप से उछाल ले रही है।इस बिगड़ती स्थिति को काबू पाने के लिए मंगलवार को नए आदेश जारी किए गए हैं।
नाभा ओपन जेल में 40 महिलाओं के कोविड पाॅजिटिव पाये जाने को देखते हुये मुख्यमंत्री ने कैदियों के लिए भी जेलों में विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू करने के आदेश किये।
सीएम ने मुख्य सचिव विनी महाजन को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ व्यस्त मार्केट क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश जारी करने के लिए कहा।ताजा आंकड़े बताते हैं कि वायरस का यू.के. स्ट्रेन राज्य में सबसे ज्यादा पाया जा रहा है। वायरस के स्तर का पता लगाने के लिए शुरुआत में एन.सी.डी.सी. को भेजे 401 कोविड पाॅजिटिव सैंपलों में से 326 केस यू.के. वायरस के पाये गए। बाद में आई.जी.आई.बी. को भेजे 95 सैंपलों में से 85 सैंपल यू.के. स्ट्रेन के पाये गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने कोविड महामारी की ताजा दशा और योग्य वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण की स्थिति भी सांझा की। बढ़ते मामलों सम्बन्धी इस रुझान के अनुसार 6 अप्रैल, 2021 को शिखर पर होगा। अनुमानों के अनुसार मई, 2021 के अर्ध या आखिर में मामलों की संख्या घटने लगेगी। इसके इलावा यह भी बताया गया कि जालंधर, लुधियाना, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर और कपूरथला में और केस आने की संभावना है और यह भी संभावना है कि 40 साल या इससे कम के नौजवानों में यह केस सबसे अधिक होंगे।
अपने आदेशों पर अमल कराने में प्रदेश सरकार की सफलता का अनुमान इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि 90,360 व्यक्तियों के चालान और कोविड टैस्ट किये गए हैं। प्रत्येक शनिवार को एक घण्टे का स्वतः कर्फ्यू भी बेकार साबित हुआ।यहां तक कि किसान आंदोलनकारी भी एकट्ट से बाज नही आ रहे।
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य और मैडीकल शिक्षा सलाहकार डा. के. के. तलवाड़ के अनुसार कुछ चुनिंदा प्राईवेट अस्पतालों में कोविड के इलावा अन्य मरीजों के इलाज को 2-4 हफ्तों के लिए स्थगित किया जा सकता है और जहाँ कोई मैडीकल कालेज नहीं है, उन जिला अस्पतालों में और ऐंबूलैंसें उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।

Capt Relaxes Corona Curfew in Punjab

Chd,Pb)Capt Relaxes Corona Curfew in Punjab
In many parts of the state, the curfew was relaxed from 6 am to 9 am for buying milk, vegetables and fruits and then from 8 am to 11 am for purchasing groceries and medicines
Though milk was delivered at people’s doorstep in most parts of the state, they were allowed to visit neighbourhood shops for buying vegetables and other items of daily needs
On Tuesday, the state government had announced that Deputy Commissioners will ensure door-to-door delivery of essential commodities such as groceries, milk, fruits and vegetables through pre-identified hawkers or distributors, wherever possible.
However, people at many places complained of being forced to pay more for buying vegetables and fruits, as per reports. While newspapers at several places were not delivered on Wednesday.
On Tuesday, police had registered 232 FIRs and arrested 111 people for the curfew violation.
Punjab had imposed a state-wide curfew on Monday as a measure to check the spread of the deadly infection. It has reported 29 coronavirus cases so far.

Capt Govt Imposed Curfew on Punjab : Covid 19

Capt Govt Imposed Curfew on Punjab ;Covid 19
Punjab CM Capt Amarindr Singh Has Just Tweeted this Imposition
Capt said in this Tweet
After reviewing situation with Chief Secretary & @DGPPunjabPolice, CM @capt_amarinder announced full curfew with no relaxations. DCs have been asked to issue orders accordingly. Any person required to be given relaxation will be so allowed specifically for given period & purpose
Earlier CM announced Lockdown but He could not command this closure
People Are Moving on Roads without check, Which Went Virus in Social Media So Now Curfew is announced