Ad

Tag: DavidCamroon

मोम के पुतलों के लिए जगप्रसिद्द मैडम तुसाद’ संग्रहालय की ब्रांच अब दिल्ली में भी खुलेगी

[लन्दन,यूं के] मोम के पुतलों के लिए जगप्रसिद्द मैडम तुसाद’ संग्रहालय की ब्रांच अब दिल्ली में भी खुलेगी
भारत-ब्रिटेन सांस्कृतिक वर्ष – 2017’ के तहत बॉलीवुड सितारों के लिए विश्व के चर्चित मोम संग्रहालय ‘मैडम तुसाद’ की नई शाखा अब दिल्ली में खुलेगी। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन यात्रा पर यहां आए हैं।भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली ब्रिटेन यात्रा है|
लंदन स्थित इस चर्चित मोम संग्रहालय में बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन से लेकर कैटरीना कैफ के पुतले भी शामिल हैं |
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की घोषणा के मुताबिक, 2017 के सांस्कृतिक आदान प्रदान के तहत भारत में प्रदर्शित करने के लिए ब्रिटिश संग्रहालय के दुर्लभ खजाने में से कुछ चीजें, शेक्सपीयर की फर्स्ट फोलियो और मैग्ना कार्टा की एक प्रति भेजी जाएगी। साल के दौरान ब्रिटेन में भारत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
कैमरन ने बताया, ‘‘भारत और ब्रिटेन के बीच की अनूठी भागीदारी आर्थिक समझौतों से परे शेक्सपीयर और बॉलीवुड तक जा पहुंची है। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक आदान प्रदान कर्ताओं में से हैं और अब साथ मिलकर इसका जश्न मनाने का समय आ गया है |
ब्रिटिश पुस्तकालय अपने दक्षिण एशियाई अभिलेखों के 2,00,000 पृष्ठों का डिजिटलीकरण कर रहा है ताकि 1714 से 1914 तक की भारतीय पुस्तकों को विश्व भर में सुगम बनाया जा सके।
भारत का प्रमुख संग्रहालय ‘सीएसएमवीएस मुंबई’ विश्व इतिहास के संदर्भ में भारतीय स5यता की कहानी कहने के लिए ब्रिटिश संग्रहालय से मंगाई गई कुछ चीजों का इस्तेमाल करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी बिहार की हार के पश्चात अब ब्रिटेन फतह करने रवाना

[नयी दिल्ली]प्रधानमंत्री मोदी बिहार की हार के पश्चात अब ब्रिटेन फतह करने रवाना
विपक्ष द्वारा NRI कहे जा रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की हार के पश्चात अब ब्रिटेन फतह करने अपने प्लेन पर चढ़ गए
यह उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा है
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और ब्रिटेन के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा पर आज रवाना हो गए। वह इस यात्रा के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रम की शुरूआत अपने ब्रितानी समकक्ष डेविड कैमरून के साथ वार्ता से करेंगे।
उन्होंने तीन दिवसीय यात्रा की शुरूआत से पहले ट्वीट किया, ‘‘ ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और भारत में अधिक निवेश को बढावा मिलेगा।’’ मोदी आज दोपहर बाद लंदन पहुंचने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कैमरून के साथ वार्ता करेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के बाद फोरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस :एफसीओ: में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पार्लियामेंट स्क्वैयर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कुछ देर वहां रकेंगे। इसके बाद वह संसद के सदनों और फिर लंदन के गिल्डहॉल में लोगों को संबोधित करेंगे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi leaves for UK and Turky, in New Delhi on November 12, 2015.

विंस्टन चर्चिल के अधअंगें फ़क़ीर भारतीय संत गांधी की प्रतिमा का उन्ही की प्रतिमा के समीप स्थापित

विंस्टन चर्चिल के अधअंगें फ़क़ीर भारतीय संत गांधी की प्रतिमा का उन्ही की प्रतिमा के समीप स्थापित|
विंस्टन चर्चिल के लिए हमेशा सरदर्द रहे आधे अंगें फ़क़ीर भारतीय संत मोहन दास करम चंद गांधी की प्रतिमा का आज ब्रिटेन में अनावरण किया गया |
लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा एम के गांधी की कांस्य प्रतिमा लगाई है। अपने पूर्व प्रधानमंत्री चर्चिल के ठीक बगल में यह प्रतिमा स्थापित करके ब्रिटेन की सत्तारूड लेबर पार्टी ने लोक तंत्र के प्रति अपनी भावनाओं को भी प्रदर्शित किया है |गौरतलब है कि कोन्सेर्वटिव विंस्टन चर्चिल ने ही महात्मा गांधी को “अंधनंगा फकीर” की संज्ञा दी थी।महात्मा गांधी कभी आधिकारिक रूप से सत्ता में नहीं रहे।
महात्मा गांधी के इस नौ फुट लंबे कांसे की बनी प्रतिमा का अनावरण ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन +सिने अभिनेता अमितभबच्चन के साथ भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया है।|श्री जेटली संसद में चल रहे वार्षिक बजट चर्चा के बीच में इस कार्यक्रम में शरीक होने ब्रिटेन में आये हुए हैं |

स्कॉटलैंड असंतोष से ध्यान भटकाने के लिए ब्रिटिशर्स अब कश्मीर चर्चा तो नहीं करा रहे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपा चीयर लीडर

ये ब्रिटेन ने कौन सी उलटी गरदान पढ़नी शुरू कर दी\यहां तो हम बाढ़ से जहन्नुम बनी कश्मीरी जन्नत को बचाने के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर कर रहे हैं हसाडे फौजी अपने लोगों की परवाह किये बगैर पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं और दूसरी तरफ ये ब्रिटिश सांसद इस बाढ़ के पानी में अपने गुनाह धोने के बजाय कश्मीर पर भारतीय वर्चस्व को चुनौती से और दूषित करने की योजना बना रहे हैं|अरे इन्होने ही तो इस समस्त्य को पैदा किया और अब समय समय पर इसे भुनाने के षड्यंत्र रचते रहते हैं | अब कथित लिबरल सांसद डेविड ने आधिकारिक तौर पर बहस की मांग कर डाली है

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी बात तो आपजीकी ठीक ही है कश्मीर और पाकिस्तान की समस्या तो इन्ही ब्रिटिशर्स की नाजायज पैदाइश है इसके लिए इन्हें पश्चाताप कारण चाहिए लेकिन येन +केन+ प्रकेन उसे भुनाने में लगे रहते हैं झल्लेविचारनुसार ग्रेट ब्रिटेन खुद बिखराव के कगार पर खड़ा हुआ है|इंग्लैंड+वेल्स+ स्कॉटलैंड की शक्तिशाली तिगड़ी में से स्कॉटलैंड को अलग करने के लिए अगले सप्ताह होने वाले मतदानं की प्रक्रिया प्रगति पर है इसीलिए यह डेविड कैमरून के सौजन्य से ध्यान भटकाव का प्रायोजित प्रयास हो सकता है