Ad

Tag: DDA

मोदी भापे साल का कैलेंडर बदल गया लेकिन डीडीऐ ने दिल्ली के पौने दसलाख आवेदकों को पैसा नहीं लौटाया है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

डीडीऐ चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये अब तो दिल्ली में हसाडे उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार और मंत्री वेंकय्या नायडू जी की होजानी हैं बल्ले बल्ले |दिल्ली में रह जायेंगे सारे थल्ले थल्ले |
ओये हसाडे सोणे प्राधिकरण ने अगले साल २४ हजार फ्लैट और बणा के डाल देने हैं दिल्ली वालों की झोली में

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा हुन इतना अभी न इतराना|ओये आप लोगों ने अपनी आवास योजना २०१४ के असफल आवेदकों को उनकी जमा पूँजी तो लौटाई नहीं है और गल्लां करते हो नई योजना की|
भापा जी २५ नवम्बर को हुए ड्रॉ के लिए १० लाख से ज्यादा आवेदन अाये थे |
सात लाख से लेकर सवा करोड़ रुपये तक के २५ हजार मकान देने हैं
इनमे से पौने दस लाख आवेदकों को पैसा “वाइट” में लौटाना है |
सरकार बदल गई+कार्य शैली बदल गई +यहाँ तक कि साल का कैलेंडर भी बदल गया है
लेकिन अभी तक आप लोगों के हालात नहीं सुधरे हैं |
झल्ले विचारानुसार ये लोक लुभावन नारों के साथ साथ लोक भावन कामों को भी गति प्रदान करो वरना ये पैदा हो रहे पौने दस लाख असंतुष्ट आने वाले चुनावों में भाजपा की नीवं को हिला देंगें |

डीडीऐ दो लाख रुपयों में प्लाट करेगी फ्री होल्ड :यह योजना 23 नजुल संपदाओं में लागू

[नई दिल्ली ] डी डी ऐ दो लाख रुपयों में करेगी प्लाट फ्री होल्ड
केंद्रीय मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू ने सभी 23 नजुल संपदाओं में लीज को फ्रीहोल्‍ड में बदलने के प्रस्‍ताव को मंजूरी देकर बिना लीज के सरकारी जमीनों पर रह रहे दिल्‍ली के लोगों को बड़ी राहत दी है |दिल्‍ली के 23 नजुल संपदाओं का विवरण इस प्रकार है: करोल बाग़+झंडेवालान+पहाड़गंज+दरियागंज दक्षिण+दरियागंज उत्‍तर+सदरबाजार दक्षिण+सदरबाजार उत्‍तर+अलीगंज+चिराग उत्‍तर+चिराग दक्षिण+नईवाल+ बस्‍ती रैगर+बाग़ रावजी+सीधूपुरा+ कदम शरीफ+बर्न बाशन रोड़+गेस्‍टीन बाशन रोड़+झि‍लमिल ताहिरपुर+ इंटरपथ+अरकपुर बाग़ मोची+ दक्षिण रिज+सि‍टी वॉल के अंदर+ बेला।
नव-वर्ष के पहले दिन आज दिल्‍ली में सरकारी (नजुल) जमीनों पर भारी संख्‍या में रह रहे वैसे लोगों, जिनकी लीज अवधि‍ समाप्‍त हो गई, को शहरी विकास मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है। शहरी विकास मंत्री ने सभी संबंधित पक्षों से गहन विचार विमर्श के बाद ऐसी संपत्‍तियों को वाजि‍ब दरों पर ”लीजहोल्‍ड” से ”फ्रीहोल्‍ड” में बदलने को मंजूरी दे दी।
100 वर्गमीटर के प्‍लाट पर डीडीए परिवर्तन के लिए 2.10 लाख रुपये से 2.75 लाख रुपये के बीच शुल्‍क वसूलेगा।
यह मुद्दा काफी समय से निपटाया नहीं जा सका था और लीज धारियों में इसको लेकर काफी चिंता थी। वर्ष 2005 से ही यह मुद्दा लोगों की परेशानी का सबव था। अब इसे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर अमल में लाया जा रहा है। इस निर्णय से लीज समाप्‍त होने के बावजूद लंबे समय से 23 नजुल संपदाओं में रह रहे लोगों को लाभ मिलेगा।
इस स्‍कीम के तहत आवेदक को फ्रीहोल्‍ड में परिवर्तन करने के लिए निम्‍न शुल्‍क देने होंगे:
चालू परिवर्तन शुल्‍क, एकमुश्‍त नवीनीकरण शुल्‍क- 1000 प्रति वर्गमीटर की दर से,
लीज समाप्त होने के बाद प्रति वर्ष जमीन का किराया- लीज समाप्‍त होने के समय लिये जा रहे शुल्‍क से 5 गुणा ज्‍यादा (450 रुपये से 1350 रुपये प्रति वर्गमीटर के बीच) और
संपत्‍ति पर लगने वाला किसी भी प्रकार का अन्‍य शुल्‍क।
100 वर्गमीटर के प्‍लाटों पर परिवर्तन शुल्‍क निम्‍न प्रकार से होंगे।
-परिवर्तन शुल्‍क : Rs. 97,455/-
-नवीनीकरण : 1,00,000/-
-जमीन का किराया
(लीज समाप्‍त होने से 5 साल आगे तक : 2,250/-
लीज-5 x रुपये.90 x5)
कुल =================================== रुपये 1,99,705/-

Central Government Opens Heart For Delhiites&Simplifies Building Bye-Laws

New Delhi]After Regularizing The Unauthorized Colonies Now Central Govt Opens Heart For Delhiites And SimplifiesThe Building Bye-Laws .Plots up to 100 sq.mt are exempted from sanction process; Single Window clearance for plots above 20,000 sq.mt
Delhi Building Bye-Laws are now made user friendly+simplified+rationalized +updated for which Comprehensive single reference ready reckoner for sanctioning of building plans is prepared
Plots up to 100 sq.mt are exempted from sanction process; Single Window clearance for plots above 20,000 sq.mt
Shri M.Venkaiah Naidu directed DDA to notify simplified bye-laws at the earliest
Seeking to put an end to the harrowing experiences of residents of Delhi in obtaining building plan approvals, the Delhi Building Bye Laws of 1983 have been simplified, rationalized and updated under the directions of the Ministry of Urban Development.
The Delhi Urban Arts Commission (DUAC) in association with Delhi Development Authority (DDA) and municipal bodies have completed the simplification exercise and submitted Draft Simplified Bye Laws to the Ministry of Urban Development. The Urban Development Minister Shri M.Venkaiah Naidu today directed DDA to notify them at the earliest.
The updated and simplified Bye Laws will serve as a comprehensive singe reference ready reckoner by integrating the Building Bye Laws notified in 1983 and several changes that have been subsequently notified over the last 31 years.
This will enable the residents of Delhi and the professionals in obtaining sanctions for building plans in an easy and time bound manner. Some new provisions have also been made to address emerging challenges like green construction and water conservation and management.
Some of the salient features of the simplified Bye Laws include:
1.Small residential plots of size up to 100 sq.mt have been exempted from sanction procedures. ;
2. For plots up to 2,000 sq.mt, specific time schedules have been stipulated for according approvals by various concerned agencies
3. For plots of more than 2,000 sq.mt, Single Window Clearence mechanism has been proposed.
4. Provision of washrooms in public buildings of more than 4,000 sq.mt size has been made mandatory with direct access to the public from the main street;
5 Rain water harvesting and waste water recycling has to be provisioned;
6 Differently abled persons have to be provided easy access besides meeting their specific needs;
7 Needs of children and senior citizens have to be duly met by providing for easy access, fittings and fixtures in toilets and altering the height of the hand rails in the buildings;
8 Provisions for disaster mitigation, structural and fire safety codes have been specified

आप”पार्टी ने दिल्ली आवासीय छेत्रों में दूरसंचार टावर्स लगाने में डीडीऐ के निर्णय की जाँच मांगी

[नई दिल्ली] “आप” पार्टी ने आवासीय छेत्रों में दूर संचार टावर्स लगाने में डी डी ऐ के निर्णय की जाँच की मांग की |
आम आदमी पार्टी [आप ]केअनुसार राष्ट्रीय राजधानी की आवासीय कालोनियों में डी डी ऐ द्वारा लगभग 450 निजी दूरसंचार टावरों की स्थापना की अनुमति दी गई है|इन मोबाइल टावरों के विद्युत चुम्बकीय विकिरण के उत्सर्जन का हवाला देते हुए कहा गया है के बच्चों के खेल के मैदानों, स्कूलों और अस्पतालों के आसपास के क्षेत्र मेंइन टावर्स को स्थापित नहीं किया जा सकता है | सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा है |
इसीलिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के निर्णय में एक जांच की मांग की गई है ।

दिल्ली जीतने के लिए केंद्र ने शुरू की सौगातों की बौछार

[नई दिल्ली] दिल्ली जीतने के लिए सौगातों की बौछार
दिल्ली विधान सभा के लिए होने जा रहे चुनावों में विरोधियों को पछाड़ने को केंद्र सरकार ने अनेकों योजनाओं की घोषणा शुरू कर दी है |
[१]दिल्ली के लिए निशुल्क वाईफाई की सुविधा
[२]दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्र
[३] अवरोध विहीन संर्पक
उपरोक्त योजनाओं की जानकरी आज लोक सभा में भी दी गई|
[१]शहरी विकास मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के हवाले से सूचित किया कि कनॉट प्‍लेस में मैसर्स टाटा दूरसंचार सेवा तथा खान मार्केट में मैसर्स वोडाफोन दूरसंचार सेवा को नि:शुल्‍क वाई-फाई प्रदान करने हेतु अनुमति दे दी गई है।
[२]मंत्री ने दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कमी नहीं होने का दावा किया |
दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में शहरी विकास तथा आवास एवं उन्होंने संसद में बताया कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण, दिल्‍ली छावनी बोर्ड और दिल्‍ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कोई कमी नहीं है।इसके अलावा दिल्‍ली विकास प्राधिकरण को दिल्‍ली सरकार की तरफ से सामुदायिक केन्‍द्रों/बारात घरों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के पांच प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। इसी प्रकार दिल्‍ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को सांसद निधि के तहत जेजे कॉलोनी और मदनगीर में बारात घर बनाने का प्रस्‍ताव मिला है।
[३]सितम्‍बर 2015 तक राजघाट से विजय घाट तक अवरोध विहीन संर्पक तैयार हो जाएगा
श्री बाबुल सुप्रियो ने सदन को बताया कि सितम्‍बर, 2015 के आखिर तक राजघाट और विजय घाट के बीच अवरोध विहीन संपर्क उपलब्‍ध हो जाएगा। उन्‍होंने बताया कि राजघाट और शक्तिस्‍थल के बीच इस तरह की सुविधा मौजूद है, जिसे शांतिवन, राष्‍ट्रीय स्‍मृति और वियजघाट तक बढ़ाने का काम चल रहा है।

“AAP”Party Attacked BJP Via MCD And Raised 4 Problems Before L G

Aam Admi Party [AAP] Attacked BJP Via MCD And Placed Four Demands, For South Delhi ,Before L G
A delegation of residents of Mahipalpur+ Bijwasan+ Dhoolsiras+Bharthal + Bamnoli in South Delhi led by Aam Aadmi Party leader Colonel (retd) Devinder Sehrawat met the Lieutenant Governor, Shri Najeeb Jung ,today,for fulfilment of following urgent demands affecting a large population living in these areas :
AAP Says that Mahipalpur : A urbanized village located on NH 8 close to the Delhi Airport is slowly turning into a concrete slum, entire agricultural as well as the Gram Sabha land having been taken over by the DDA. Not a blade of grass grows in this area and it is totally devoid of trees.
[1] Multi Utility green area Is being used as a waste dumping ground by MCD
[2]Conversion Of gram sabha land of Village Mahipalpur for construction of hotels. Voilating Supreme Court Decision
[3] Construction Of Hospital is pending since 2003 I
[4] Ecological Disaster & Aviation Hazard

“AAP” Criticizes Policy for Conversion of Plots In Resettlement Colonies In Delhi

“AAP” Criticizes Delhi administration Policy for Conversion of Plots
Aam Admi Party [AAP] Criticized Rates for Conversion of Plots in Resettlement Colonies
.Convener Arvind Kejriwal has Written a Letter To L G pointing out that rates for conversion of plots in resettlement colonies should be within the reach of residents living there.This Letter Is Delivered By Former education and PWD minister, Manish Sisodia
Shri Kejriwal has demanded that these charges should be fixed at Rs 10,000 for the original allottees and at Rs 50,000 for any subsequent transaction.
The AAP has decided to include this demand in its election manifesto for the coming assembly elections

डी डी ऐ फ्लैट आरक्षण के लिए पहले तय तो कर लो कि २५ हजार असली दिल्ली वाले कौन हैं ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये अब दिल्ली वालों को ही दिल्ली विकास प्राधिकरण[ DDA ] के पर्यावरण फ्रेंडली+बिजली बचाने वाले पच्चीस हजार फ्लैट मिलेंगे |उपराजयपाल नजीब जंग महोदय ने भी २५ अगस्त से शुरू हो रही स्कीम में ८०% फ्लैट दिल्ली वालों को देने के लिए कलम चला दी हैं|ओये ५७ सालों से लाखों फ्लैट बाहरी लोग ही लेजाते रहे हैं और फिर ब्लैक कर देते हैं |अब कम से कम दिल्ली वालों को तो रहने को सस्ती छत मिलेगी

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी पहले ये तो तय कर लो कि दिल्ली वाला किसे मान रहे हो?आजादी से पहले वाला या आजादी के बाद वाला+पंजाबी या फिर उर्दू वाला+बिहार वाला या फिर यूं पी वाला+ठेले वाला या फिर सरकार वाला तभी तो आप लोगों को चुनावों में अपेक्षित लाभ मिलेगा वरना तो डी डी ऐ में बंद कमरे में नीलामी की प्रथा है ही

Kapil Sibal Received Blessings From Delhi Imam In Annual Ijtemah At Shahi Eidgah

[New Delhi]Kapil Sibal Has Started Showing His Political Strength In Delhi.Specially To His New Challenger Ashutosh Of “AAP” Party
Annual Ijtemah at the Shahi Eidgah Was Organised Which Was Attended By [ Near About] 4 Lakhs Of devout Muslims
In This Annual Ijtemah The Bestower Imam Him Self Bestowed Blessings Over Sibal Whie Expressing His Happiness Kapil Sibal Said . “Delighted to have been part of the annual Ijtemah at the Shahi Eidgah in Delhi today. Honoured to have been blessed by the Imam himself, along with around 4 lakh devout Muslims gathered here today”.
Law Minister Kapil Sibal Said “I was also happy to see the results of the wonderful conservation and development efforts undertaken by the Shahi Eidgah committee, with the support of the WAQF Board, the DDA, and several other government organisations and individuals.My compliments, and gratitude to all involved.Yesterday” .