Ad

Tag: DDAFlatsLyingVacantInDelhi

दिल्ली में डीडी ऐ द्वारा टैक्स पेयर्स के धन से निर्मित हजारों फ्लैट्स खाली पड़े हैं

भारत में बेघर+बेसहारा+निर्धन लोग खाली पेट खुले आसमान,पाइप लाइन या फिर झोपड़ पट्टी में बसर करने को अभिशिप्त हैं लेकिन शासन+प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते टैक्स पेयर्स के धन से बनाये गए फ्लैट्स ३० वर्षों से खाली हैं| ये और कहीं नहीं वरन देश की राजधानी दिल्ली में ही हैं | दिल्ली में कुल 5,967 डीडीए फ्लैट खाली पड़े हैं|भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार डीडी ऐ द्वारा निर्मित खाली पड़े फलैटों में एचआईजी+ एमआईजी+एलआईजी+एसएफ+ईडब्ल्यूएस सहित विभिन्न श्रेणियों के फ्लैट शामिल हैं।ये फ्लैट्स दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बनाये हैं |
सबसे अधिक 2,744 एलआईजी फ्लैट खाली पड़े हैं,
इसके बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 1,290
एसएफएस श्रेणी के 896 और
एमआईजी श्रेणी के 866 फ्लैट खाली हैं।
सबसे अधिक 1,908 फ्लैट द्वारका में,
उसके बाद 1,811 रोहिणी में और
1,113 उत्तरी दिल्ली में खाली पड़े हैं।
विभिन्न श्रेणियों के इन फ्लैटों का निर्माण 1984 से 2010 के बीच हुआ है।
इन फ्लैटों के खाली रहने से राजकोष को होने वाली हानि का अभी मूल्यांकन नहीं हुआ है और न ही फिलहाल इनकी नीलामी करने का प्रस्ताव है।
यह जानकारी लोक सभा में शहरी विकास राज्य मंत्री श्रीमती दीपा दासमुंशी द्वारा एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी जा चुकी हैं |