Ad

Tag: DDCA

मोदी भापे!कांग्रेस ने’आप’+कीर्ति को कॉंग्रेसकोल से जोड़ा है ये गठजोड़ आसानी से नहीं टूटेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपा चैयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये हसाडे अरुण जेटली साहिब को बिना सबूतों के ही डीडीसीऐ घोटाले में घसीटा जा रहा है|इतनी जिल्लत सहने के बावजूद कीर्ति आज़ाद ढीठ बन कर सीबीआई की जाँच मांग रहे हैं और अरविन्द केजरीवाल बेशर्मी से माफ़ी मांगने से इंकार कर रहे हैं |ओये सूत न कपास और इन तीनों की चल रही हैं लट्ठम लट्ठा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी!कांग्रेस ने “आप” और कीर्ति को जिस आज़ाद कॉंग्रेसकोल से जोड़ा है वोह गठजोड़ आसानी से नहीं टूटेगा

“आप” ने मात्र अराजकता फ़ैलाने के लिए ही”एक्ट”के विरुद्ध आयोग गठित कर दिया?डीडीसीऐ

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे सी एम अरविन्द केजरीवाल साहिब ने डी डी सी ऐ घोटाले की जांच के लिए भरी असेंबली में जांच आयोग को पारित करायाऔर अब ये उपराज्यपाल नजीब जंग अरुण जेटली को बचाने के लिए हसाडे असेंबली में पास कराये गए गोपाल सुब्रामियम आयोग को ही असंवैधानिक बता रहे|कहा जा रहा है के कमीशन आफ इन्क्वायरी एक्ट के अनुसार दिल्ली की सरकार को आयोग गठन करने की इजाजत नहीं है हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान “आप” ने मात्र अराजकता फ़ैलाने के लिए ही “एक्ट”के विरुद्ध आयोग गठित कर दियाक्या ?
आप ये कहना चाहते हो के कमीशन आफ इन्क्वायरी एक्ट की जानकारी आपलोगों को नहीं है और आपने डी डी सी ऐ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोग गठित कर दिया तो आप लोग सत्ता सुख भोगने के काबिल ही नही हो और अगर जानबूझ कर अराजकता फैला रहे हो तो भी आपकी जगह विपक्ष में ही होनी चाहिए

राहुल गांधी ने भी पीएम पर कीर्ति आज़ाद “बॉल” बाउंसर फेंका

[लखनऊ ,उ प्र]राहुल गांधी ने भी पीएम पर कीर्ति आज़ाद “बॉल” बाउंसर फेंका और डी डी सी ऐ की जाँच की मांग की|कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कीर्ति आज़ाद के सस्पेंशन को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की |कीर्ति ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है| राहुल ने अमेठी से लौटते हुए मोदी के स्लोगन “न खाऊंगा न खाने दूंगा” पर भी मीडिया के समक्ष सवाल उठाये और डी डी सी ऐ में घोटालों की जाँच की मांग की

भाजपा ने बगावती सांसद कीर्ति आज़ाद को विरोधी दलों से सांठगांठ के आरोप में बाहर निकाला

[नयी दिल्ली] विरोधी दलों से सांठगांठ के आरोप में बगावती सांसद कीर्ति आज़ाद को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
भाजपा सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर दिल्ली किक्रेट निकाय डीडीसीए में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर सार्वजनिक रूप से निशाना साधने और कांग्रेस+आप पार्टी से सांठगाठ के आरोप में आज निलंबित कर दिया।
भाजपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है,
‘‘दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी उनकी गतिविधियों के लिए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है।’’
आजाद ने पार्टी अध्यक्ष की अवहेलना की थी और रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन करके दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ :डीडीसीए: से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों को रेखांकित किया था जिसके जेटली 2013 तक 13 वर्ष के लिए अध्यक्ष रहे थे।
भाजपा सांसद आजाद को भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और पार्टी से नाराज चल रहे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन मिला था। आजाद ने उस संवाददाता सम्मेलन के बाद सोशल मीडिया पर खुली चुनौती दी थी और संसद में भी कांग्रेस अध्यक्षता सोनिया गांधी के उकसावे पर जेटली को निशाना बनाया था। इससे पूर्व स्वयं जेटली यह कह चुके हैं के भाजपा के एक सांसद ने उन्हें [जेटली] को फिक्स करने के लिए सोनिया गांधी से मुलाकात की है
यद्यपि आजाद के तेवर में कोई नरमी नहीं आयी थी लेकिन जेटली ने उनके खिलाफ आगे नहीं बढ़ने का निर्णय किया था। जेटली ने हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय और पटियाला हाउस अदालत में दीवानी और आपराधिक मानहानि के मामले दायर किये हैं।
भाजपा जेटली के पीछे मजबूती से खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि वह बेदाग होकर सामने आएंगे। अमित शाह ने भी यह कहकर उनका समर्थन किया कि पार्टी उनके साथ एकजुट है।

After Cricket Row Now Gill Drags Jaitley in Hockey Affairs:Batra Refutes Charges

[New Delhi]After Cricket Row Now Gill Drags Jaitley in Hockey Affairs:Batra Refutes Charges
Seeking to put further pressure on Arun Jaitley, banned Indian Hockey Federation (IHF) president KPS Gill today dragged the Union Finance Minister into the affairs of Hockey India, urging the Delhi government to probe into the BJP stalwart’s “conflict of interest” in the national hockey body.
Former top cop, Gill has written to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, alleging that Jaitley had appointed his daughter Sonali as the counsel for Hockey India when he was a member of the advisory board of Hockey India League.
Hockey India President Narinder Batra strongly refuted the allegations, saying Gill’s charges were “baseless”
It is a fresh attack on Jaitley who has been accused by AAP, Congress and BJP MP Kirti Azad of “shielding corruption” when he was the president of Delhi and District Cricket Association (DDCA).
Gill’s allegations came a day after the Delhi Assembly yesterday passed a resolution to set up a Commission of Inquiry over the alleged irregularities in the Delhi and District Cricket Association (DDCA).
IHF secretary Ashok Mathur confirmed the development, saying the letter was sent to Kejriwal two days back.
Jaitley has earlier sued six people including Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal for Rs 10 crore in a defamation suit for their comments that DDCA had seen corruption when it was under Jaitley.
The suit, however, did not include BJP MP Azad who has been at the forefront of allegations of corruption in the DDCA under Jaitley’s watch

“आप”के प्रदर्शन से बेअसर जेटली ने विकास पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया

[नयी दिल्ली]”आप”के प्रदर्शन से बेअसर जेटली ने विकास पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया
डी डी सी ऐ को लेकर “आप”पार्टी ने आज जेटली के निवास के बाहर प्रदर्शन किया जबकि इस सबसे बेअसर वित्त मंत्री जेटली ने विकास के लिए सरकार प्राथमिकताओं पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया |इसमें राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को दर्शाया गया है
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने आज 2016 का भारत सरकार का कैलेंडर जारी किया, जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘‘राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और एजेंडा’’ पर जोर दिया गया है।
जेटली ने कहा कि तस्वीरों और संदेशों के माध्यम से यह कैलेंडर विकास के अनगिनत विषयों का प्रतिनिधित्व करता है जिसपर हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और राष्ट्रीय एजेंडा पर खास जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, तब, विकास के कैंलेंडर में कोई आखिरी तारीख नहीं होती। यह एक जारी प्रक्रिया होती है। मैं उम्मीद करता हूं कि वे सभी भी विकास के संदेश की शक्ति महसूस करेंगे जिन्हें कैलेंडर मिला, खास कर हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि।’’
यह कैलेंडर कौशल विकास, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी कार्यक्रमों से ले कर जन धन पहल तक भाजपा सरकार की प्रमुख योजनाओं को उजागर करता है।ऐसे समय जब सरकार पर विकास से ध्यान ‘‘हटाने’’ के आरोप लग रहे हैं,
इसके इतर डीडीसीए मुद्दे पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के इस्तीफे की मांग करते हुये कई पार्टी विधायकों के नेतृत्व में “आप” के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज उनके आवास के नजदीक प्रदर्शन किया।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की और हल्का लाठीचार्ज किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के अनुसार 26 दिसंबर को पार्टी पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों पर इसी तरह का विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।
आप विधायक सोमनाथ भारती ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम लोग यहां अरूण जेटली से यह कहने आए हैं कि वह मंत्री पद छोड़ दें क्योंकि उनके पास उन विभागों का प्रभार है जिनके पास वे दस्तावेजों हैं जो उनको दोषी अथवा निर्दोष साबित कर सकते हैं । एक अच्छे नागरिक और उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ वकील के रूप में उनका कर्तव्य बनता है कि वह :एलके: आडवाणी के पद चिह्नों पर चलें।’’ हवाला घोटाले में नाम आने पर आडवाणी ने 1996 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में मामला खारिज हो गया था।
प्रदर्शन में शामिल होने वाले अन्य विधायकों में अलका लांबा, विजेन्द्र गर्ग और आप की युवा शाखा के नेता अंकुश नारंग शामिल थे।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley visiting the National Media Centre, during the release of the Government of India Calendar 2016, in New Delhi on December 23, 2015.
The Minister of State for Information & Broadcasting, Col. Rajyavardhan Singh Rathore is also seen.

जेटली द्वारा “आप”के विरुद्ध सीधे सीधे दायर मानहानि के मामले को अदालत ने संज्ञान में लिया

[नई दिल्ली]जेटली द्वारा सीधे सीधे दायर मानहानि के मामले को अदालत ने संज्ञान में लिया
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ डीडीसीए विवाद में उन पर कथित आरोप लगाए जाने को लेकर आज आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की। अदालत ने उनकी इस शिकायत का संज्ञान ले लिया है।
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय खनगवाल ने कहा, ‘‘ मौजूदा शिकायत निजी स्तर पर दाखिल की गयी है । मामले को रिकार्ड पर लाते हुए मैं अपराधों का संज्ञान लेता हूं । मामले को अब पांच जनवरी को शिकायतकर्ता के सबूतों के लिए लिया जाएगा।’’जेटली ने बिना लीगल नोटिस दिए सीधे सीधे अदालत में याचिका दायर की है
अरूण जेटली का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने अदालत को बताया कि आम आदमी पार्टी के आरोपी नेताओं ने दिल्ली और जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन : डीडीसीए : में कथित अनियमितताओं के संबंध में वित्त मंत्री के खिलाफ पूरी तरह बेबुनियाद और मानहानिकारक आरोप लगाए हैं ।
लूथरा ने कहा, ‘‘ श्री जेटली ने डीडीसीए से एक पाई तक नहीं ली । उनके तथा उनके परिवार के खिलाफ पूरी तरह बेबुनियाद और मानहानिजनक आरोप लगाए हैं ।’’ अदालत में 35 मिनट की सुनवाई के दौरान जेटली तथा भाजपा के अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे। इनमें केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, जे पी नड्डा, स्मृति ईरानी, धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल थे ।

असेंबली में”आप”+पार्लियामेंट में”कांग्रेसी”कलाबाजियों से दिल्ली की ऐ+बी टीमें उजागर होने लगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

ऐऐपी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया भ्रष्टाचार के खिलाफ हसाडे संकल्प को देख हसाडे मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डी डी सी ऐ घोटाले की जांच के लिए पूर्व सॉलिसीटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम की अअध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन कर दिया है ओये अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाना है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!असेंबली में “आप” और पार्लियामेंट में कांग्रेस के विरोध से यह गठजोड़ तो साफ़ नजर आने लग गया है | असेंबली में”आप”+पार्लियामेंट में”कांग्रेसी”कलाबाजियों से दिल्ली की ऐ+बी टीमें उजागर होने लगी |झल्लेविचारानुसार लगे हाथों अपने प्रिय प्रिंसिपल सचिव राजिंदर कुमार गुप्ता के कुकृत्यों की जांच के लिए भी एक अदद आयोग गठित कर देते तो शायद इतिहास में मुँह छुपाने को जगह रह जाती

डीडीसीए मुद्दे की बैंटन को”आप”से पकड़ते हुए कांग्रेस ने लोकसभा में हंगामा किया

[नयी दिल्ली] डीडीसीए मुद्दे की बैंटन को पकड़ते हुए कांग्रेस ने लोक सभा में हंगामा किया और जेटली के इस्तीफे की मांग करते हुए सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कराया|
संसद के बाहर “आप” पार्टी ने अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है अब डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जेटली के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने लोक सभा में मोर्चा खोल दिया है लेकिन अवसर दिए जाने पर भी सिंधिया अपनी बात नहीं कह सके |
कांग्रेस के हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद साढे 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने के वी थामस, के सी वेणुगोपाल, पी वेणुगोपाल, सुष्मिता देव समेत कुछ अन्य सदस्यों के कार्यस्थगल के नोटिस को अस्वीकार कर दिया और उनसे अन्य अवसरों पर इन्हें उठाने को कहा।
कांग्रेस के सदस्य कुछ कहना चाहते थे और पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अध्यक्ष से नोटिस पर विचार करने का आग्रह किया|क्षुब्ध नजर आ रही सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘ आज मैं आपमें से किसी को बोलने से नहीं रोकूंगी। आप जो बोलना चाहते हैं बोलें।’’ इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सदन को हर दिन बाधित नहीं किया जा सकता, प्रश्नकाल चलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
अध्यक्ष ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी बात रखने के लिए कहा। लेकिन वह कुछ बोल नहीं सके और पीछे बैठे सदस्य से कागजात मांगते देखे गए। इसके बाद वह सदन से बाहर गए और के सुरेश के साथ कुछ कागजात लेकर वापस लौटे। और फिर बात रखने की अनुमति देने की मांग करने लगे।
लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रश्नकाल शुरू हो गया है, इसलिए आप अपनी बात शून्यकाल में रखें।
सदन में उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद थे लेकिन सदन में पार्टी के नेता एम खड़गे उपस्थित नहीं थे।
सोनिया गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया और के सुरेश से कुछ पूछते देखा गया।
इसके बाद कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। वे ‘जेटली इस्तीफा दो’, हिटलरशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगा रहे थे।
कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के बाद अध्यक्ष ने 11 बजकर 10 मिनट पर यह कहते हुए कार्यवाही साढे 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी कि शोर शराबा कर रहे सदस्य कार्यवाही चलाना ही नहीं चाहते हैं।

Chidambaram Diverts Onus From Sonia To Maken:Fixing Jaitely In DDCA Mess

[New Delhi]P Chidambaram Diverts Onus From Smt Sonia Gandhi To Ajay Maken:DDCA Episode. Jaitely Has Charged Sonia For Hatching Conspiracy To Fix Him.
Giving Clean Chit To Own Party’s President, Ex FM Says That It Is Unfair to Drag Sonia Gandhi in DDCA mess:
Former FM Chidambaram today said it was “unfair” to drag Congress president Sonia Gandhi in an alleged attempt to fix Finance Minister Arun Jaitley during the UPA regime and accused the Modi government of acting with “ulterior motives” in the National Herald case.
He said the probe by Serious Frauds Investigation Office (SFIO) into the DDCA affairs was referred by the then Sports Minister Ajay Maken on some complaints he had received.
“I was told by Mr Ajay Maken that when Maken was the Sports Minister, complaints were received and those complaints were referred to the SFIO.
“I have not read the SFIO report. Therefore I cannot comment. Seems a bit unfair to drag the name of Mrs Gandhi. Mr Maken is in the best place to explain who referred the matter to SFIO,” he said.
Chidambaram was commenting on an interview given by Jaitley to a newspaper in which he had alleged that a BJP MP had met Sonia Gandhi during the UPA tenure “and they said they will fix Jaitley.”Though Jaitley did not name the MP, the newspaper suggested it was Kirti Azad, who has been running a campaign against alleged corruption in the Delhi cricket body DDCA.