Ad

Tag: DeathAnniversaryOfRajivGandhi

स्वर्गीय राजीवगाँधी को “वीरभूमि” पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

[नयी दिल्ली]स्वर्गीय राजीवगाँधी को “वीरभूमि” पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि पर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी,
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी,
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और
उनकी बहन प्रियंका गांधी ने आज पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रियंका के पति रॉबर्ट वढेरा भी मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट किया, ”मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि नफरत उन लोगों के लिए एक बन्दीगृह की तरह है जो इसके साथ जीते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे सभी को प्यार और सम्मान देना सिखाया। यह सबसे बहुमूल्य तोहफा है जो एक पिता अपने बेटे को दे सकता है।’
राहुल ने कहा, ‘राजीव गांधी, हम सब आपसे प्यार करते हैं और आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।”
राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर में बम विस्फोट में मौत हो गई थी।
फाइल फोटो
स्वर्गीय राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर वीर भूमि

स्वर्गीय राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर वीर भूमि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी+उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी+ निर्वतमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह+श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी+प्रियंका गांधी+रोबर्ट वढेरा समेत अनेको कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये | राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि, पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई |आज आतंक वाद विरोधी दिवस मनाया गया| इस अवसर पर सरकारी विभागों में शपथ ग्रहण समारोह भी हुए|
आज सुबह श्रीमति सोनिया गांधी ने अपने परिवार के साथ वीर भूमि पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे,+हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा+ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम,+कांग्रेसी नेता कमलनाथ ,+शशि थरूर+ दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली हारून युसूफ ने भी अपने नेता को श्रद्धाजलि अर्पित की
गौरतलब है कि 21 जून 1991 को तमिलनाडु में चुनावी सभा के दौरान हुए बम ब्लास्ट में उनकी हत्या हुई थी
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee paying homage at the Samadhi of former Prime Minister, Late Shri Rajiv Gandhi on his 23rd Anniversary of Martyrdom, at Vir Bhoomi, in New Delhi on May 21, 2014.