Ad

Tag: DelayInChopperTakeOff

नरेंद्र मोदी ने आज सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला:चॉपर उड़ान में विलम्भ की जांच मांगी

नरेंद्र मोदी ने आज चौ. अजित सिंह के मंत्रालय सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला |मोदी ने अपने हेलीकाप्टर को साजिशन रोक कर रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली और फिर बरेली में उनके हेलिकॉप्टर को अकारण कई घंटों तक रोक कर रखा गया| भाजपा कार्यालय से आर रामकृष्ण (R. Ramakrishna) द्वारा चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लिखे एक पत्र में इसकी जाँच की मांग की गई है |
भाजपा की ओर से इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने उनके आज के चुनावी दौरे में विलंब किए जाने की जांच कराने की निर्वाचन आयोग से मांग की है |मोदी ने कहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है, वह इसकी भी जांच कराए।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानन अधिकारियों ने उनके हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की समय पर अनुमति नहीं दी जिसके कारण उन्हें यहां रैली में पहुंचने में विलंब हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में ढाई घंटे तक मोदी के हेलीकाप्टर को टेक आफ करने से रोका गया |पहले विजिबिलिटी कम होने का हवाला दिया गया उसके पश्चात ट्रैक व्यस्ता का बहाना बनाया गया उसके पश्चात बरेली में भी टेक आफ करने के समय विलम्भ किया गया |नरेंद्र मोदी को आज दिल्ली से बरेली होते हुए पंत नगर +रीवा मध्यप्रदेश जाना था बरेली की सभा में विलम्भ से पहुँचने पर मोदी ने कहा कि उनके हेलीकाप्टर को दिल्ली में साजिशन टेक आफ करने से रोका गया|गौरतलब है कि पिछले दिनों चौ. अजित सिंह ने अपने चुनावी छेत्र में आयोजित रैली में मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि बागपत के लोग मोदी के ५६ इंच के सीने की हवा निकाल देंगे चौ. अजित सिंह सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर हैं और एयर पोर्ट्स इनकी के अंडर में आते हैं |इस बाबत सिविल एविएशन मिनिस्टर से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया | नरेंद्र मोदी अब तक कांग्रेस के शहजादे+और आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल पर ही सियासी हमला करते रहे हैं |