Ad

Tag: Delhi assembly elections

Cong Got 5% Votes & Its 63 Candidates Lost Deposits:Delhi

(New Delhi) Congress Lost Delhi And Its 63 Candidates Their Deposits
Congress’s performance touched a record low in the Delhi Assembly election as the party bagged less than 5 per cent of the total votes polled and 63 of its candidates lost their deposits.
The party, which ruled Delhi for 15 years on the trot under former Chief Minister Sheila Dikshit, failed to open its account for the second consecutive assembly election in Delhi.
Only three of its candidates Arvinder Singh Lovely from Gandhi Nagar, Devender Yadav from Badli and Abhishek Dutt from Kasturba Nagar managed to save their deposits.
Security deposit of a candidate is forfeited if he/she fails to secure one-sixth of the total valid votes cast in a constituency.
Most of Congress candidates got less than 5 per cent of the total votes polled in their respective constituencies.
Delhi Congress chief Shubhash Chopra’s daughter Shivani Chopra, who was the party candidate from Kalkaji, also could not save her deposit.
Former Delhi Assembly Speaker Yoganand Shastri’s daughter Priyanka Singh also forfeited her deposit.
The party’s campaign committee chairman Kirti Azad’s wife, Poonam Azad, lost badly and stood fourth, polling only 2,604 (2.23) votes.

62.59 % Voter Turnout in Delhi Election: Poll Officials

(New Delhi) 62.59 % Voter Turnout in Delhi Election: Poll Officials
The final voter turnout in the Delhi polls was 62.59 % senior officials said on Sunday.
Elections to the 70-member Delhi Assembly were held on Saturday.
In the 2015 Assembly polls, Delhi had recorded a voter turnout of 67.47 %
Exit polls on Saturday predicted an easy win for the Aam Aadmi Party, which sought to retain power on development plank, against the BJP that ran an aggressive campaign centred around the issues of anti-CAA protests and nationalism.
AAP Has Been asking Final Figoures of Turnout

फरवरी को ‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ नहीं

(नई दिल्ली)8 फरवरी को ‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ नहीं
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के विधान सभा चुनाव के मतदान की तारीख होने और श्रीलंका के प्रधानमंत्री दौरे के कारण राष्ट्रपति भवन परिसर में शनिवार (8 फरवरी, 2020) को ‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ आयोजित नहीं किया जाएगा।

१०फरवरी को अगर “जनार्दन””कमल”पर विराज भी गए तो”आप”ने ईवीएम गड़बड़ी को आधार बना ही रखा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये मुल्क के सारे विशेष्ज्ञों ने एग्जिट पोल करके भाजपा और कांग्रेस की हवा निकाल दी |४१ चुनाव जित्वा चुके अमित शाह के लिए यह वाटरलू साबित होगा और हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब को ५० से अधिक विधायकों द्वारा दिल्ली का सीएम बना दिया जाएगा | हमने दिल्ली में दिल लगा कर काम करना है |नहीं छोड़नी है ४९ दिनों में दिल वालों की दिल्ली|ओये दिल्ली वालों ने जाति+ धर्म +पैसे+शराब की राजनीति को नकार दिया है।अब १० तारिख का फल तो भगवान के ही हाथ में है।

झल्ला

ओ मेरे परम चतुर भापा जी !सयाने कह गए हैं कि गहरे पानी पैंठ कर ही इच्छा को पूर्ण किया जा सकता है और “आप” लोगोने किनारे बैठ कर बौराये जा रहे नेताओं को फ़िलहाल तो किनारे लगा दिया है |अब अगर एग्जिट पोल्स को नकारते हुए १० फरवरी को ईश्वर ने अपने पुराने भक्तों पर कृपा कर दी तो आप लोगों ने ईवीएम की गड़बड़ी वाली नीवं पहले ही रख छोड़ी है |
उस पर फिर से प्रदर्शन की इमारत खड़ी करने की कौशिश शुरू हो जाएगी |चूँकि नंग बड़े परमेश्वर कहे गए हैं इसीलिए चित भी आपकी पट भी आपकी और अंटा तो अापजीके बावा का है ही

“आप” पार्टी का वोटों पर असर तो चुनावों में ही पता चलेगा मगर फ़िलहाल कांग्रेस,भाजपा में हलचल जारी है

आम आदमी पार्टी[आप] का वोटों पर असर तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा मगर राजनीतिक पार्टियों में हलचल साफ़ नजर आने लग गई है| दिल्ली की गद्दी पर अब तक कांग्रेस या फिर भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] का कब्जा रहा है| गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश में चार दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा|
इस बार एक तीसरी शक्ति के रूप में “आप” पार्टी का आगमन हुआ है यह पार्टी एक दो या तीन नहीं वरन पूरी ७० विधान सभा की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार रही है| “आप” की आमद की आहट से घबरा कर इसके आंदोलनों को तोड़ने के प्रयास किये गए फिर इनके उम्मीदवारों पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता रहा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अब जाकर यह स्वीकार किया है कि अरविंद केजरीवाल के पार्टी के लोगों ने जनता का ध्यान अपनी ओर आकषिर्त किया है लेकिन इसके साथ ही यह संदेह भी जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह वोट में तब्दील हो पाएगा।
पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से भी सर्वे रिपोर्ट जारी हुई हैं जिनमे आप पार्टी को ३ या ७ सीटों तक ही सीमित करके इलेक्शन से बाहर करने का भी प्रयास किया गया है| यह तो सर्व विदित है कि सर्वे के मामले में “आप” पार्टी के कार्यकर्त्ता पुराने खिलाडी हैं सो बिना समय गवाएं योगेन्द्र यादव ने अपना सर्वे निकाल कर आप पार्टी को ३३ सीटों के साथ सबसे आगे कर दिया | जाहिर है अब यह पार्टी मैदान में है और मजबूती से है|
इसके अलावा “आप” पार्टी के पोस्टर बैनर्स को लगाने के मुहीम को भी पलीता लगाने का प्रयास चल रहा है जिसके विरुद्ध “आप ” के प्रशांत भूषण अदालत पहुँच चुके हैं |इस नई पार्टी के लिए अभी समस्याएं कम नहीं हुई हैं|इस पार्टी के पास चुनावी फंड में एकत्रित हुए १७ करोड़ रुपयों के स्रोत की जाँच की मांग की जाने लगी है इस जाँच के लिए आप ने अपने आप को प्रस्तुत कर दिया है|
चुनावों में लगातार चौथी जीत के लिए कांग्रेस के अभियान की अगुवाई कर रही श्री मति दीक्षित ने ‘आप’ को एक ‘नये प्रतिभागी’ के तौर पर उल्लेख तो किया लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही माना है।
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने भी त्रिकोणीय मुकाबिले में अपने कमजोर और बदनाम प्रदेशाध्यक्ष विजय गोएल के बजाय तीन बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके ई एन टी चिकित्सक डॉ हर्ष वर्धन को आगे कर दिया है | भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया गया है|
एल के अडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को भी पार्टी के इस फैसले को कल्याणकारी कहने के लिए आगे आना पड़ गया है|

“आप “के मनीष सिशोदिया ने दिल्ली की राजनीती में भाग्य आजमाने के लिए पटपडगंज को चुना

आम आदमी पार्टी[आप]ने दिल्ली की १२ विधान सभाओं के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है|मनीष सिशोदिया ने पटपडगंज क्षेत्र से नामांकन भरा है|
· ७० सदस्यों वाली विधायकी के लिए शेष नामो की घोषणा बाद में की जायेगी | पार्टी ने दावा किया है के इस पहली शॉर्टलिस्ट में IIT इंजीनियर से लेकर वकील, पत्रकार, पूर्व सैनिक अधिकारी, आर.डब्ल्यू.ए. पदाधिकारी, नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता शामिल है|
· कुल 106 आवेदन प्राप्त हुए। शेष ५८ विधान सभाओं के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं|